Jaipur News: जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, पुलिस स्टेशन के बाहर शव रख किया जा रहा प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2698980

Jaipur News: जमीनी विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, पुलिस स्टेशन के बाहर शव रख किया जा रहा प्रदर्शन

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले के कालाडेरा थाना इलाके में लगभग 10 दिन पहले दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई. 

Jaipur News
Jaipur News

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर जिले के कालाडेरा थाना इलाके में करीब 10 दिन पहले दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए थे. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ परस्पर मामले दर्ज करवाए थे, जिनकी जांच गोविंदगढ़ डिप्टी राजेश जांगिड़ के पास है. 

दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान एक महिला घायल हो गई थी. घायल महिला की आज मौत हो गई. आक्रोशित परिजन महिला की शव को पुलिस थाने के बाहर सड़क पर रखकर पिछले 2 घंटे से प्रदर्शन कर रहे हैं, तो वहीं पुलिस समझाइस के प्रयास कर रही है. 

यह भी पढ़ेंः Alwar News: जंगल में जाकर युवक ने उठाया बड़ा कदम, पुलिस भी देखकर चौंक गई

प्रदर्शनकारियों ने गोविंदगढ़ डिप्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी गोविंदगढ़ डिप्टी राजेश जांगिड़ को हटाने की मांग कर रहे हैं. साथ हीं, जांच अधिकारी बदलने और दूसरे पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं. एसपी को मौके पर बुलाने की मांग की जा रही है. 

कालाडेरा पुलिस थाने के बाहर महिला का शव रखकर धरना प्रदर्शन आखिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनियां की समझाइश के बाद शांत हो गया. ASP रजनीश पूनियां ने धरना दे रहे परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश की मामला शान्त करवा दिया और शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंपा. 

यह भी पढ़ेंः Jaipur में वीर तेजाजी की मूर्ति तोड़ने भड़का लोगों में गुस्सा, सड़क की जाम

ASP पुनिया ने कहा कालाडेरा थाने में दर्ज परस्पर मामले की जांच गोविंदगढ़ डिप्टी राजेश जांगिड़ से वापस लेकर सीओ ST SC को दी गई है. जिन पुलिसकर्मियों पर मिलीभगत के आरोप लगे हैं कि उनकी विभागीय जांच करवाने की बात कही तब जाकर मामला शांत हुआ. 

गौरतलब है कि सुबह 10 से महिला शव थाने के बाहर रखकर परिजन और ग्रामीण धरने के बाहर बैठ गए थे और डिप्टी राजेश जांगिड़ को हटाने की मांग कर रहे थे. 

TAGS

;