Jodhpur News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने सभी धर्म के लोगों से अपील, देश के संविधान व कानून का करें पालन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2683666

Jodhpur News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने सभी धर्म के लोगों से अपील, देश के संविधान व कानून का करें पालन

Jodhpur News: उत्तर प्रदेश में मंदिर मस्जिद सहित धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर उतारे गए उसके बाद महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में भी लाउडस्पीकर हटाये गए है. राजस्थान की हवा महल विधानसभा से विधायक बाल मुकंदाचार्य के द्वारा डीजे धार्मिक स्थान पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज से परीक्षार्थी व बीमार लोगों को परेशानी हो रही है. 

Jodhpur News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने सभी धर्म के लोगों से अपील, देश के संविधान व कानून का करें पालन

Jodhpur News: उत्तर प्रदेश में मंदिर मस्जिद सहित धार्मिक स्थानों से लाउडस्पीकर उतारे गए उसके बाद महाराष्ट्र व मध्य प्रदेश में भी लाउडस्पीकर हटाये गए है. राजस्थान की हवा महल विधानसभा से विधायक बाल मुकंदाचार्य के द्वारा डीजे धार्मिक स्थान पर बजने वाले लाउडस्पीकर की आवाज से परीक्षार्थी व बीमार लोगों को परेशानी हो रही है. 

इस पर रोक लगाने की मांग का समर्थन करते हुए राजस्थान सरकार के विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सभी धर्मावलंबी से अपील करते हुए कहा कि देश के संविधान और देश के कानून सबके लिए बराबर है. मैं उनसे अपील करता हूं कि सभी लोग कानून के अनुसार ही लाउडस्पीकर का उपयोग करें. अन्यथा जरुर पड़ी तो हम सख्त कानून भी लाएंगे.

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि सम्मानिय विधायक बालमुकुंदा आचार्य ने विधि प्रकोष्ठ के बैठक में विनती की है कि मुझे नियमानुसार के अलावा जो लाउडस्पीकर बोलते हैं, जिससे विद्यार्थियों में और आमजन में मरीजों में शांति से पूजा पाठ करते हैं. उनमें और वृद्ध लोगों को तकलीफ होती है.

सभी धर्म के लोगों को अपने-अपनी पूजा पाठ पद्धति का अधिकार है और होना चाहिए. उसमें कोई व्यवधान  नहीं होना चाहिए, लेकिन जो प्रचलित कानून है चाहे वह हिंदुस्तान के कानून हो या राजस्थान प्रदेश के कानून हो उन्हें सभी धर्मावलियों को मानना चाहिए राजस्थान के उच्च न्यायालय हो या हिंदुस्तान का कोई भी उच्च न्यायालय कोई निर्णय पारित किया है.

उसकी पालना हम स्वयं प्रेरणा से करें. हमारे राजस्थान के सभी धर्मावली, जो भी न्यायालय के निर्णय हैं. जैसे 10:00 बजे के बाद डीजे नहीं बजा सकते. माइक नहीं बजा सकते हम, जो राजनीतिक क्षेत्र में काम करते हैं. हम भी मानते हैं. माइक बंद कर देते हैं.  मुझे विश्वास है कि सभी धर्मावली वर्तमान प्रचलित कानून और राजस्थान उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना करते हुए अपनी पूजा पद्धति को अपनाएंगे.

मेरा मानना है कि अगर कोई  उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय की गाइडलाइन का अवेहलना करते हैं, तो सरकार को मजबूर करते हैं कि कोई ना कोई सख्त कानून लाया जाए.  लेकिन हम कानून से पहले समझाइए भाईचारा प्रेम भाव से अनुशासन पर जोर देते हैं और उसके बाद अगर सरकार को जरुरत पड़ी तो गंभीरता से विचार कर कानून भी लाएंगे.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;