ASI की विधवा को नहीं मिली सरकारी सहायता, मंत्री किरोड़ी ने CM को लिखा लेटर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2682935

ASI की विधवा को नहीं मिली सरकारी सहायता, मंत्री किरोड़ी ने CM को लिखा लेटर

Rajasthan News: मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा. किरोड़ी ने ड्यूटी के वक्त जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र कुमार की पत्नी को सहायता देने की मांग की. 

Kirodi lal meena
Kirodi lal meena

Rajasthan News: मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा. किरोड़ी ने जयपुर में अक्षय पात्र चौराहे पर सीएम रूट लाइन पर ड्यूटी के वक्त जान गंवाने वाले ASI सुरेंद्र कुमार की पत्नी को सहायता देने की मांग की. 

साथ ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने डीजीपी आवास पर पहुंचकर डीजीपी से मुलाकात की है. साथ ही मुलाकात करते हुए डीजीपी को दो से तीन मामलों को लेकर जानकारी दी है. इस दौरान जगतपुरा में सीएम सुरक्षा हादसे में मृतक सुरेंद्र कुमार ओला की पत्नी और उनका परिवार भी साथ रहा. 

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लेटर में लिखा कि सविता कुमारी पत्नी स्व. सुरेंद्र कुमार ने मुझे ज्ञापन दिया और अपनी पीड़ा के बारे में बताया. उन्होंने लिखा कि उनेके पति की 11 दिसंबर 2024 को ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी, जिसे पुलिस ने अपनी जांच में हत्या बताया. सुरेंद्र कुमार ने अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी पर कर्त्तव्य का बेमिसाल परिचय दिया था. 

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लेटर में लिखा कि  इस घटना के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों नेसविता और उसके परिवार को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन देने की बात कही थी लेकिन एक लंबा समय बीतने के बाद भी पत्नी सविता को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. ये एक गंभीर मामला है. 

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा कि आप स्वयं भी सविता कुमारी ओला और उनके परिजनों से मिलकर आए थे. उस वक्त आपको घरवालों और गांव वालों ने एक ज्ञापन दिया था.  

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा कि आपकी जानकारी के लिए यह उल्लेख करना आवश्यक है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार की ओर से रक्षाकर्मियों / अर्द्ध सैनिक बलों के साथ-साथ दिल्ली पुलिस के कार्मिकों, होमगार्ड / नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को ड्यूटी पर तैनाती के दौरान मृत्यु हो जाने पर एक करोड़ रुपये दिया जाता है. मेरा आपसे निवेदन है कि सविता कुमारी को एनसीटी दिल्ली की तर्ज पर विशेष पैकेज दिया जाना चाहिए. 

किरोड़ी मीणा ने बताया कि मृतक एएसआई के परिवार को सरकार की ओर से घोषणा किए गए पैकेज के लाभ दिलाने की मांग रखी गई है. साथ ही परिवार में नौकरी देने की मांग उठाई है. 

उधर, पत्नी सविता ओला ने कहा कि सरकार ने शहीद का दर्जा देने का वादा किया था. सरकार से अब एक बार फिर से गुहार की जा रही है, वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात की भी परिवार ने मांग उठाई. किरोड़ी मीणा ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने कल होली नहीं मनाई, ऐसे में डीजीपी को पुलिसकर्मियों की मांगों को लेकर ध्यान दिलाया, ताकि वो दिवाली तो मना सकें. 

TAGS

;