Trending Photos
Rajasthan Politics: दौसा के कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने एक बयान में कहा है कि वह अपने विभाग का काम फिर से दमदार तरीके से और गति से करेंगे. कैबिनेट मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने स्पष्ट किया है कि कृषि विभाग में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ जांच के बाद कड़ी कार्यवाही की जाएगी. यह कदम कृषि विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है.
केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ किसानों तक पहुंचाने के लिए काम शुरू कर दिया गया है. डॉ मीणा ने सरकार से अपने मनमुटाव को लेकर भी बात की, उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था.
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश और आश्वासन के बाद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने अपना काम फिर से शुरू कर दिया है. इससे पहले उन्होंने लोकसभा चुनाव में हार के बाद इस्तीफा दे दिया था, लेकिन अब वे फिर से अपने काम में जुट गए हैं.
बीकानेर में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपनी सरकार से नाराजगी के सवाल को खारिज कर दिया. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मैं कब नाराज था? आपने कब सुना मुझे रोते हुए? मैं तो हमेशा हंसते हुए रहता हूं." उन्होंने आगे कहा कि मौसम के हिसाब से बदलाव जरूरी है.
फोन टैपिंग मामले पर कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इसे पुरानी बात बताकर टाल दिया. लेकिन राजनीति में सक्रियता को लेकर उन्होंने कहा, "आज बीकानेर से मेरी सक्रियता फिर से चालू हो रही है. बीकानेर मेरी कर्मभूमि है, मैं यहीं पढ़ा हूं. डॉक्टर बनकर गया था और आज मंत्री बनकर लौटा हूं."