Viratnagar, Kotputli News: कोटपूतली के पावटा कस्बे में पुलिये के पास दुकानदार को अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज कर गोली मार जान से मारने का धमकी दी. दुकानदार ने पुलिस को आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.
Trending Photos
Viratnagar, Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली के पावटा कस्बे के टसकोला पुलिये के पास दुकानदार को अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर उसके साथ गाली-गलौज कर गोली मार जान से मारने का धमकी देने का मामला सामने आया है.
दुकानदार ने पुलिस को आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. टसकोला पुलिया कस्बा पावटा निवासी बनवारी पुत्र हनुमान ने प्रागपुरा थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार रात घर में ही खुली जनरल स्टोर की दुकान पर मेरा बेटा शेर सिंह और उसकी पत्नी बैठे हुए थे.
वहीं, थार जीप मे सवार तीन-चार युवक आए और दुकान के सामने टॉयलेट करने लगे, जब शेर सिंह और उसकी पत्नी ने इसका विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए अज्ञात बदमाशों ने गोली मारने की धमकी दे डाली.
चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग उसे बचाने दौड़े तो अज्ञात बदमाश जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची प्रागपुरा थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली और बदमाशों की तलाश कर तीन बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने मे जुटी हुई है. वहीं, पुलिस ने बताया अभी तक दुकानदार ने इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है.
पढ़िए कोटपूतली की एक और खबर
Kotputli News: दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बहरोड़ के पास गांव दहमी में देर रात एक गंभीर हादसा हुआ. निजी ट्रैवल्स की खाली वॉल्वो बस ने एक ट्रैक्टर-टैंकर को टक्कर मार दी.
हादसे में ट्रैक्टर-टैंकर पलट गया और चालक घायल हो गया. घायल चालक को बहरोड़ ले जाकर इलाज कराया गया. बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों के अनुसार, बस बहरोड़ से नीमराणा की तरफ तेज गति से जा रही थी. गांव दहमी के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा था.
वहीं, ट्रैक्टर-टैंकर भी मौजूद था. दुर्घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का जाम लग गया. बस तेज गति से होने के कारण अनियंत्रित हो गई. बड़ी राहत की बात यह रही कि दुर्घटना के समय बस में कोई सवारी नहीं थी. आसपास अन्य वाहनों की मौजूदगी नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया. तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.