Kotputli News: बहरोड़ के नारेड़ा-खातनखेड़ा मार्ग पर कमला पब्लिक स्कूल की बस खाई में गिरने से दर्जनभर बच्चे घायल हो गए. ग्रामीणों ने बचाव कर सभी को अस्पताल पहुंचाया. कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे के कारणों की जांच जारी, परिजनों में दहशत का माहौल.
Trending Photos
Rajasthan News: बहरोड़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब कमला पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा गिरी. इस हादसे में करीब दर्जनभर बच्चे घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा बहरोड़ के नारेड़ा से खातनखेड़ा के बीच हुआ. बस में सवार बच्चे रोज की तरह स्कूल जा रहे थे, तभी अचानक बस असंतुलित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरी. बस के पलटते ही बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में सरसों की कटाई कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
गंभीर रूप से घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती
सूत्रों के अनुसार, दुर्घटना में 10 से अधिक बच्चे घायल हुए हैं, जिनमें से तीन से चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, बस चालक भी इस हादसे में चोटिल हुआ है. एक बच्चे को गंभीर चोटें आने के कारण उसे तुरंत निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जबकि अन्य बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
ग्रामीणों ने बचाया, परिजनों में दहशत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में करीब 20-25 बच्चे सवार थे. हादसे के दौरान बच्चों की चीख-पुकार सुनकर खेतों में सरसों की कटाई कर रहे ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. ग्रामीणों ने बस के अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला और निजी वाहनों व एंबुलेंस की मदद से घायलों को बहरोड़ के सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया.
स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर टीम भेजी और घायलों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इस घटना से क्षेत्र में चिंता का माहौल बना हुआ है, और परिजन सहमे हुए हैं. प्रशासन ने अभिभावकों को भरोसा दिलाया है कि मामले की गहराई से जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: बहन ने पति संग मिलकर भाई को खेत में दौड़ा-दौड़ाकर कर डाला मर्डर
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!