Rajasthan Live News: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. 13 नवंबर को राजस्थान में इन सीटों के लिए वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. सलूंबर, चौरासी, दौसा, देवली उनियारा, झुंझुनूं, खींवसर और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं.
Trending Photos
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
2 राज्यों में चुनाव और 48 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा
प्रदेश की 7 सीटों पर भी उपचुनाव की घोषणा
राजस्थान में 13 नवंबर को होंगे उपचुनाव
सलूंबर, चौरासी, दौसा, देवली-उनियारा, झुंझुनूं,
खींवसर, रामगढ़ विधानसभा सीट पर होंगे चुनाव
सातों सीटों पर उपचुनाव के 23 नवंबर को आएंगे नतीजे
महाराष्ट्र में एक चरण में होगा चुनाव- EC
20 नवंबर को होगा महाराष्ट्र में चुनाव- EC
23 नवंबर को होगी महाराष्ट्र में मतगणना- EC
झारखंड में 2 चरणों में होगा चुनाव- EC
झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण का चुनाव
झारखंड में 20 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव
23 नवंबर को आएंगे झारखंड चुनाव के नतीजे- EC
Rajasthan Live News: अत्यधिक कम होगा रोडवेज का एसी बसों का किराया!
काशीराम जयपुर, अब अत्यधिक कम होगा रोडवेज का एसी बसों का किराया! दिल्ली रूट पर शुरू होंगी 10 नई एसी बसें, 2 गुणा 2 साइज की अनुबंधित एसी बसें चलाई जाएंगी, इन बसों का किराया रखा जाएगा अत्यधिक कम, कोटपूतली रूट पर 545 रुपए रखा जा सकता है किराया, वोल्वो, स्कानिया बसों की तुलना में 205 रुपए कम लगेंगे, जबकि दौसा एक्सप्रेस रूट पर 645 रुपए किराया संभव, यानी वोल्वो, स्कानिया की तुलना में 145 रुपए कम लगेंगे, रोडवेज प्रशासन आज ही जारी कर सकता शेड्यूल व किराया, इसी तरह वोल्वो व स्कानिया का भी किराया घटाना संभव, सुपरलग्जरी बसों में 70 से 80 रुपए कम हो सकेंगे.
Rajasthan Live News: चुनाव में नेताओं को सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी
जयपुर, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर खबर अशोक गहलोत, जी.परमेश्वर को बनाया गया सीनियर ऑब्जर्वर, मुंबई और कोंकण डिवीजन का बनाया गया सीनियर ऑब्जर्वर, सचिन पायलट और उत्तम कुमार मराठवाड़ा डिवीजन का बनाया गया सीनियर ऑब्जर्वर.
Rajasthan Live News: प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव
जयपुर, प्रदेश में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, झुंझुनूं, रामगढ, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर, चौरासी विधानसभा में उपचुनाव, सात विधानसभा में कुल 1915 मतदान केंद्र. 1862 मतदान केंद्र और 53 सहायक मतदान केंद्र, सात विधानसभा में 19 लाख 36 हजार 532 मतदाता.
Rajasthan Live News: शिक्षा विभाग का यू टर्न, तबादलों के सभी आदेश किए निरस्त
बीकानेर, शिक्षा विभाग का यू टर्न, तबादलों के सभी आदेश किए निरस्त, माध्यमिक और प्रारंभिक में आज हुई थी तबादला सूची जारी, डॉ करोड़ीमल ने शिक्षा मंत्री को निरस्त का लिखा था पत्र, शिक्षा निदेशक ने आशीष मोदी ने जारी किए आदेश.
Rajasthan Live News: RAJMES के अधीन संचालित मेडिकल कॉलेजों में निकली बम्पर भर्तियां
RAJMES के अधीन संचालित मेडिकल कॉलेजों के लिए बम्पर भर्तियां.
असिस्टेंट प्रोफेसर के 665 प्रोफेसर के 246,एसोसिएट प्रोफेसर के 343 पदों के लिए मांगे गए ऑनलाइन आवेदन.
योग्य अभ्यर्थियों के लिए 16 अक्टूबर से शुरू किए जाएंगे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन.
Rajasthan Live News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्यमंत्री के साथ जर्मनी दौरे पर
जयपुर, उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी मुख्यमंत्री के साथ जर्मनी दौरे पर, जर्मन-इंडियन बिज़नेस फोरम के तत्वावधान में म्यूनिख में एनआरआर(नॉन-रेजिडेंट राजस्थानी)समुदाय से मुलाकात, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ मुलाकात की, एनआरआर राजस्थान के विकास में सहयोग के लिए आमंत्रित किया, आगामी'राइजिंग राजस्थान'सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया.
Rajasthan Live News: 40 प्रधानाचार्य की तबादला सूची जारी
शिक्षा विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर
40 प्रधानाचार्य की तबादला सूची जारी,
दौसा के हैं अधिकतर प्रधानाचार्य ,
माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जारी किए आदेश
Rajasthan Live News: बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार पूर्वांचल से भी जुड़ते नज़र आ रहे है
बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार पूर्वांचल से भी जुड़ते नज़र आ रहे है, सूत्रों के अनुसार जांच एजेंसियों को ये जानकारी मिली है कि इस गैंग के लिए शूटर शशांक पांडे तैयार कर रहा है, लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ का शूटर है साथ ही वह गैंग के लिए असलहा भी सप्लाई करता था, सूत्रों के अनुसार उसने लग्जरी लाइफ और जरायम की चकाचौंध दुनिया को दिखाकर पूर्वांचल के कई जिलो से मनबढ़ युवाओं को गैंग से जोड़ा है, सूत्रों के अनुसार अजय के शूटरों का इस घटना में लिंक जांच एजेंसी ढूंढ रही है, शशांक के खिलाफ जयपुर के एक ज्वैलरी शॉप से एक करोड़ रुपए लूटने का केस दर्ज है.
Rajasthan Live News: सड़क सुरक्षा पखवाड़े की आज से शुरुआत
झालावाड़, सड़क सुरक्षा पखवाड़े की आज से शुरुआत, आगामी 15 दिन जिले भर में चलेगा अभियान, ओवर स्पीड, ड्रिंक एंड ड्राइव, तेज आवाज साइलेंसर वाहनों और हेलमेट को लेकर पुलिस करेगी चलानी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत काटे जाएंगे चालान, सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों को यातायात कर्मी करेंगे जागरूक, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का लक्ष्य, एसपी रिचा तोमर ने जारी किया आदेश.
Rajasthan Live News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया 'प्रज्ञोत्सव' उद्घाटन
सीए कॉन्फ्रेंस 'प्रज्ञोत्सव' का उद्घाटन, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया उद्घाटन, बिड़ला ऑडिटोरियम में चल रहा है समारोह, भारतीय सीए संस्थान जयपुर की ओर से कार्यक्रम, दो दिवसीय कांफ्रेंस में देशभर के ढाई हजार सीए कर रहे शिरकत, नए कर प्रावधानों पर किया जाएगा मंथन.
Rajasthan Live News: आयुक्त रुक्मणी रियाड के निर्देश पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण
जयपुर, रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण, आयुक्त रुक्मणी रियाड के निर्देश के बाद निरीक्षण, सभी जोन OIC ने किया निरीक्षण, रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था का दौरा, रात्रि 10 से 12 तक अपने अपने क्षेत्र में किए दौरे.
Rajasthan Live News: जयपुर में 70 तहसीलदारों के तबादले की नई सूची जारी हुई है, जिसमें कई बड़े नाम शामिल हैं. कार्तिकेय लाटा को सांगानेर तहसीलदार बनाया गया है, इससे पहले उन्हें चौमूं में तबादला किया गया था लेकिन विवाद के कारण वे वहां जॉइन नहीं कर पाए. इसके अलावा, सुभाष चंद्र को जयपुर तहसीलदार, पुष्पेंद्र सिंह को RTDC तहसीलदार, कोमल यादव को रेनवाल, विनोद गुप्ता को कलक्टर कार्यालय, नीतीशकांत को जेडीए और जयपाल सिंह को कालवाड़ तहसीलदार बनाया गया है.
Rajasthan Live News: जोधपुर के तिंवरी इलाके में एक लावारिस स्कॉर्पियो गाड़ी मिली है, जिसमें एक पिस्तौल और डोडा चूरा पाया गया है. गाड़ी का नंबर गुजरात का है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि जुगतसिंह नगर बालरवा में एक स्कॉर्पियो लावारिस हालत में खड़ी है. मथानियां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी में एक पिस्तौल और डोडा चूरा बिखरा पड़ा था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और गाड़ी के मालिक की पहचान करने की कोशिश कर रही है.
Rajasthan Live News: जयपुर में रात 12:27 बजे एक दुर्लभ खगोलीय घटना देखी गई, जहां चंद्रमा और शनि ग्रह एक दूसरे के करीब आए. इस घटना में चंद्रमा ग्रह के पीछे शनि ग्रह छिप गया, जिसे लोगों ने टेलिस्कोप के माध्यम से देखा. जय पुष्य एस्ट्रोनॉमी सोसाइटी ने इस खगोलीय घटना को आम जनता के लिए दिखाया. वैशाली नगर सहित शहर के विभिन्न हिस्सों से लोगों ने इस दुर्लभ खगोलीय घटना का अवलोकन किया. यह घटना आकाश में एक अद्वितीय दृश्य प्रस्तुत कर रही थी, जिसे देखने के लिए लोग उत्साहित थे.
Rajasthan Live News: राजस्थान सरकार ने नशे के बढ़ते कारोबार पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स के गठन की दिशा में आगे बढ़ते हुए जयपुर में एक एंटी-नार्कोटिक्स थाने और प्रदेश में 9 नई पुलिस चौकियों की मंजूरी दी है. ये पुलिस चौकियां जयपुर ग्रामीण, नागौर, झालावाड, बीकानेर, अनुपगढ, जोधपुर, बाडमेर, पाली और जालौर में खोली जाएंगी, जहां मादक पदार्थों का उपयोग और तस्करी अधिक है. गृह विभाग ने इसके लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति के आदेश जारी किए हैं, जिसमें एक पुलिस अधीक्षक, 10 पुलिस उप अधीक्षक, 10 इंस्पेक्टर, 20 सब इंस्पेक्टर, 30 एएसआई और 38 हेड कांस्टेबल सहित 255 पदों को मंजूरी दी गई है.
Rajasthan Live News: धौलपुर जिले के बसेड़ी में आवश्यक रखरखाव और मरम्मत कार्य के कारण विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी. यह कटौती सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्रभावी रहेगी. इस दौरान 33KV बसेड़ी लाइन और 33/11 Kv जीएसएस से जुड़े गांवों और शहर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद रहेगी. उपभोक्ताओं को इस कटौती के दौरान वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी जाती है.
Rajasthan Live News: दौसा जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग विवाहिता के साथ गैंग रेप का मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता के अनुसार, तीन लोगों ने जनवरी 2023 से जुलाई 2024 के बीच कई बार उसके साथ बलात्कार किया. आरोपियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने पीड़िता के अश्लील वीडियो और फोटो वायरल किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह मामला अत्यधिक संवेदनशील होने के कारण पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है.
Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का जर्मनी यात्रा कार्यक्रम 15 अक्टूबर, 2024 से शुरू होगा. उस दिन, वे सुबह 11 से 1 बजे तक म्यूनिख में राइजिंग राजस्थान म्यूनिख इन्वेस्टर्स मीट में भाग लेंगे. इसके बाद, शाम को 6:30 से 8:00 बजे तक राइजिंग राजस्थान टूरिज्म मीट में उनकी उपस्थिति होगी. अगले दिन, 16 अक्टूबर को, मुख्यमंत्री सुबह 10:10 से 10:45 बजे तक म्यूनिख में फ्लिक्स बस का दौरा करेंगे. यह यात्रा राजस्थान के आर्थिक और पर्यटन संबंधों को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.