आज का का दिन बेहद खास है. सीएम भजन लाल शर्मा आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान सीएम वैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद भजनलाल शर्मा देवघर में परिवर्तन यात्रा जनसभा करेंगे.
Trending Photos
Rajasthan live News, 28 September 2024: आज का का दिन बेहद खास है. सीएम भजन लाल शर्मा आज झारखंड के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान सीएम वैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन करेंगे. इसके बाद भजनलाल शर्मा देवघर में परिवर्तन यात्रा जनसभा करेंगे. वहीं सीईटी 2024 की परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. जोधपुर में 72 केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था. आज भी दो पारियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. दोनों दिनों में कुल 21624 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog
जयपुरः काम में लापरवाही पर सीडीपीओ ललीता कटारा को निलंबित. आईसीडीएस के शासन सचिव महेंद्र सोनी ने निलंबन के आदेश जारी किए. उड़ान योजनान्तर्गत सेनेटरी नेपकिन आपूति में लापरवाही बरतने और 2 महीने तक भौतिक सत्यापन नहीं करने पर किया निलंबित.
श्रीगंगानगर में बदला अचानक मौसम का मिजाज. तेज हवा के दौर के साथ तेज बारिश हुई शुरू. सीजन के चलते धानमंडी में भीगी किसानों की मूंग की ढेरीयां. नीचले इलाकों में हुआ जलभराव. लोगों को गर्मी से मिली राहत लेकिन किसान दिखे चिंतित.
#Jaipur नई दिल्ली में दो दिवसीय इन्वेस्टर रोड शो और आउटरीच आयोजन@narendramodi @BJP4India @Ra_THORe @DamodarAmer #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/6Z6IafgFU9
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) September 28, 2024
जयपुर: भारतीय किसान संघ जयपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक. जयपुर प्रांत कार्यकारिणी के चुनाव 19 अक्टूबर को होंगे. मालवीय नगर पाथेय भवन में होंगे प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव. चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारियों को सौंपे दायित्व. चुनाव में जयपुर प्रांत के 18 जिलों से कार्यकर्ता भाग लेंगे.
जयपुरः भाजपा प्रदेश युवा मोर्चा की बैठक शुरू. बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर चल रही मोर्चा की बैठक. प्रदेश भाजपा के सदस्यता अभियान को गति देने को लेकर चर्चा. भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश प्रभारी आईदान सिंह भाटी ले रहे बैठक. बैठक में मोर्चा की नई और पुरानी दोनों कार्यकारिणी पदाधिकारी शामिल. राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने अभियान धीमी गति पर जताई थी नाराजगी. बीएल संतोष की नाराजगी के बाद भाजपा में बैठकों का दौर लगातार जारी. बीजेपी के सातों मोर्चों में से एक भी सदस्यता को लेकर पूरा नहीं कर पाए टारगेट. युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं में कार्यकारिणी में जगह पाने को लेकर ज्यादा ललक.
किशनगढ़: अज्ञात कारणों के कारण चलते ट्रक में लगी भीषण आग. देखते ही देखते आग ने लिया विकराल रूप. सिटी फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी दमकल की 3 गाड़ियों के साथ पहुंचे मौके पर. आग बुझाने के लिए किए जा रहे प्रयास. जयपुर रोड पाटन गांव की घटना. बांदर सिंदरी थाना पुलिस भी पहुंची मौके पर.
अनूपगढ़ के श्रीविजयनगर से बड़ी खबर. श्रीविजयनगर व्यापार संघ के चुनाव संपन्न. विनोद गोदारा अध्यक्ष पद पर हुए विजय. कुल 109 मतदाताओं में से 105 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग. विनोद गोदारा को मिले 60 मत व उनके प्रतिद्वंदी मनसाराम को मिले 44 मत. एक मतदाता ने नोटा को दिया अपना मत. 16 मतों से विनोद गोदारा व्यापार संघ अध्यक्ष निर्वाचित. व्यापार संघ के सभी अन्य पदों पर पहले ही हो चुका है निर्वाचन. नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनोद गोदारा को व्यापारी दे रहे बधाइयां.
जयपुरः सब्जी बेचने वाले से मारपीट कर सांप्रदायिक दुर्व्यवहार करने का मामला. जयपुर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद तुरंत लिया एक्शन. वीडियो में मारपीट करने वाला और वीडियो बनाने वाला दोनों आरोपी गिरफ्तार. वीडियो में मारपीट करने वाला अंशुल दाधीच गिरफ्तार. वहीं वीडियो बनाने वाला हिम्मत सिंह भी हुआ गिरफ्तार. आरोपी अंशुल है फिजियो थैरेपिस्ट. गिरफ्तारी के बाद अंशुल ने कहा– मुझे नींद की समस्या चल रही है मैंने निर्दोष व्यक्ति के साथ झगड़ा किया है, भविष्य में नहीं करूंगा इसका मुझे पश्चाताप है.
अजमेरः गांधीनगर थाना क्षेत्र के पास ट्रक पार्किंग में फायरिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता. फायरिंग करने वाले चार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे. पार्किंग संचालक विक्रम चौधरी ने गांधीनगर थाने में करवाया था मामला दर्ज. जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मामले का किया खुलासा.
राजसमंद: राजनगर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले आरोपियों को कोर्ट में किया पेश. कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस आरोपियों को पैदल लेकर पहुंची थाने. राजनगर के बाजार में गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस ने कराई पैदल परेड. इस दौरान राजनगर के व्यापारियों ने राजसमंद पुलिस की कार्यशैली की जमकर की तारीफ. व्यापारियों ने राजसमंद पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के जमकर लगाए नारे. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हिंदू संगठन से जुड़े लोग कल बैठे थे थाने के बाहर धरने पर.
राजसमंद के आमेट से खबर. जमीन विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़ा. झगड़े में दोनों पक्षों के लोगों को आई चोट. सूचना पर आमेट थाना और सरदारगढ़ चौकी पुलिस पहुंची मौके पर. आमेट थाना के अंतर्गत आने वाली सरदारगढ़ चौकी इलाके के सेंगणवास गांव की घटना. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल. आमेट थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर घायलों का करवाया गया मेडिकल. सरदारगढ़ चौकी प्रभारी एएसआई नेमीचंद कर रहे हैं मामले की जांच.
दौसा भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर बैठक. भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर पहुंची दौसा. सदस्यता अभियान के लक्ष्य को लेकर समीक्षा बैठक. महवा विधायक राजेंद्र प्रधान, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, बांदीकुई विधायक भागचंद टाकड़ा मौजूद. जिलाध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा, पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा, पूर्व विधायक शंकर शर्मा भी पहुंचे. प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, प्रदेश मंत्री अजीत मांडल सदस्यता अभियान के संभाग प्रभारी मदन प्रजापत मौजूद. बैठक में भाजपा के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता शामिल.
रतनगढ़ः मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को मिली तेजाब फैंकने की धमकी. सीकर में कॉम्पीटिशन की तैयारी के दौरान किया विवाहिता से दुष्कर्म. अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया था दुष्कर्म. घर में कपड़े बदलते समय बनाया था विवाहिता का अश्लील वीडियो. दुष्कर्म के बाद छीने विवाहिता के सोने के गहने व जमा नकदी राशि. सरदारशहर तहसील निवासी पवन भूकर पर लगाया है आरोप. रतनगढ़ पुलिस ने 28 वर्षीय विवाहिता की रिपोर्ट पर किया मामला दर्ज.
बूंदीः नैनवा BND 4 किशोर-किशोरी सशक्तिकरण शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन. डीएसपी शंकर मीना ने दी सुरक्षा कानूनी जानकारी. शिक्षकों बच्चों की सुरक्षा को लेकर किया प्रेरित. शिविर में 135 शिक्षक संभागी ले रहे हैं प्रशिक्षण. सीबीईओ का शांति लाल नागर ने किया स्वागत. शिविर प्रभारी उर्मिला मीना ने दी जानकारी. बीआरसी कार्यालय में चल रहा है प्रशिक्षण शिविर.
रतनगढ़ः शहर के आठ वार्डों में नहीं आया आज एक बूंद पानी. रिणी कुआं उच्च जलाशय की पेयजल आपूर्ति हुई बाधित. पानी नहीं आने से आक्रोशित दर्जनों लोग पहुंचे रिणी वेल. अधिकारियों के खिलाफ आक्रोश जताकर किया प्रदर्शन. दो वार्डों की पेयजल आपूर्ति है गत डेढ़ माह से प्रभावित. उच्च जलाशय में पानी चढ़ाने वाली लाइन में है लीकेज. जबकि रिणी कुआ परिसर में है शहरी AEN कार्यालय.
Rajasthan Live News: सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक आज जोधपुर दौरे पर
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक आज जोधपुर दौरे पर, पूर्व विधायक स्व. सूर्यकान्ता व्यास की शोकसभा में होंगे शामिल, विधायक देवेन्द्र जोशी की माताजी के निधन पर श्रद्धांजलि करेंगे अर्पित, 25वें विराट जैन स्नेह मिलन समारोह-2024 में मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे शामिल, शाम 6:30 बजे गांधी मैदान, सरदारपुरा में आयोजित होगा समारोह.
Rajasthan Live News: कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ देंगे झोटवाड़ा को विकास की सौगात
जयपुर, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ देंगे आज झोटवाड़ा को विकास की सौगात. झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में करेंगे 3.55 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास. पुरानी चुंगी, विजय द्वार व खातीपुरा तिराहा क्षेत्र के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास. 1.60 करोड़ की लागत से चित्रकूट में सड़कों का नवीनीकरण. आज शाम मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे शिलान्यास.
Rajasthan Live News: पत्थरों से भरा डंपर खदान से गिरने से चालक की मौत
नीमकाथाना, पत्थरों से भरा डंपर खदान से गिरने से चालक की मौत का मामला, जिला अस्पताल में जमा हुई ग्रामीणों की भीड़, ग्रामीणों ने शव लेने से किया इंकार, पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता की कर रहे हैं मांग.
Rajasthan Live News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुँचे गांधी वाटिका
जयपुर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पहुँचे गांधी वाटिका. वाटिका पहुंचकर तैयारियों का ले रहे जायज़ा. 2 अक्टूबर से आमजन के लिए खुलेगी गांधी वाटिका. महात्मा गांधी की पूरी जीवनी का गांधी वाटिका में है वर्णन तस्वीर, पोस्टर ,पेंटिंग के माध्यम से है वर्णन. एक साल पहले हुआ था गांधी वाटिका का लोकार्पण. पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने 23 सितंबर 2023 को किया था लोकार्पण.
Rajasthan Live News: गांधी वाटिका का कुछ देर में मंत्री मदन दिलावर लेंगे जायजा
2 अक्टूबर से खुलेगी गांधी वाटिका, कुछ देर में मंत्री मदन दिलावर लेंगे जायजा, गांधी वाटिका पहुंचकर तैयारियों का लेंगे जायजा. गांधी वाटिका को शुरू करने के लिए हुई सियासत. पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने किया धरना देने का ऐलान.
Rajasthan Live News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत का बारां दौरा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत रहेगे बारां में. चार दिन के प्रवास पर तीन से छह अक्टूबर तक चार दिवसीय रहेंगे प्रवास पर. इस दौरान भागवत विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
Rajasthan Live News: उदयपुर के खेरवाड़ा के पाटिया थाना क्षेत्र में एक फेरी वाले के साथ मारपीट और लूट की घटना घटी. अज्ञात बदमाशों ने प्लास्टिक का सामान बेचने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट की और लूटपाट की. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
Rajasthan Live News: जयपुर में संविदा कार्मिक की मौत के बाद आक्रोश
दौसा जिले के सिकराय में जयपुर में संविदा कार्मिक की मौत के बाद आक्रोश फैल गया है. अरस्तू शिक्षक संघ, संविदा संघ सहित कई संगठनों ने सरकार पर संविदा कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाया है. पंचायत शिक्षक संघ के गजानन मीना ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि सरकार संविदा कर्मचारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर दिवाली से पहले सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया, तो आंदोलन किया जाएगा.
Rajasthan Live News: राजस्थान में सामान पात्रता परीक्षा (CET) का दूसरा और अंतिम दिन आज
राजस्थान में सामान पात्रता परीक्षा (CET) का दूसरा और अंतिम दिन आज है. प्रदेश के 25 जिलों में आज ग्रेजुएशन लेवल की यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. परीक्षा दो पारियों में होगी - पहली पारी सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से 6 बजे तक. जयपुर में 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 2 लाख अभ्यर्थी पंजीकृत हैं.
परीक्षा के लिए जिला कलेक्ट्रेट में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है. नकल रोकने के लिए जयपुर में 27 उड़न दस्तों की टीम तैनात है. पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. प्रदेश में पहली पारी में 89% और दूसरी पारी में 74% अभ्यर्थी उपस्थित रहे.
Rajasthan Live News: विधायक अनिता जाटव के पति पर नगर परिषद की जमीन पर कब्जा करने का आरोप
हिण्डौन विधायक अनिता जाटव के पति विक्रम जाटव पर नगर परिषद की जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है. एडीएम करौली के निर्देश पर हिण्डौन एसडीएम हेमराज गुर्जर ने मामले की जांच करवाई. तहसील और नगर परिषद की टीम ने मौके पर जाकर नाप की, जिसमें विक्रम जाटव का 6 एयर सरकारी भूमि पर कब्जा पाया गया ¹. एसडीएम ने विधायक पति को नोटिस जारी कर नाले की जमीन से जल्द अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं. भाजपा नेता बच्चूसिंह बरगमा ने स्वायत शासन मंत्री से शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई.
Rajasthan Live News: नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखा पत्र
नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बीकानेर के सैनिक रामस्वरूप कस्वां की मौत के मामले में न्याय की मांग की है. रामस्वरूप कस्वा की श्रीनगर के अनंतनाग में गोली लगने से मौत हो गई थी. बेनीवाल ने बिना कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के मौत को आत्महत्या बताने की निंदा की है और इस मामले की जांच व शहीद का दर्जा देने की मांग की है.
स्थानीय लोगों में इस मामले को लेकर भारी रोष है और वे पिछले तीन दिनों से न्याय की मांग को लेकर आंदोलित हैं. सैनिक की पार्थिव देह भी तीन दिनों से मिल्ट्री अस्पताल में रखी हुई है. बेनीवाल ने मांग की है कि सेना के उच्च अधिकारियों को इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए अनंतनाग भेजा जाए और बीकानेर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को हटाते हुए उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए. साथ ही, रामस्वरूप कस्वा का उनके परिजनों की सहमति के बाद पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाए.
Rajasthan Live News: मौजमाबाद थाने में सीएलजी सदस्यों की नियुक्ति विवाद
मौजमाबाद थाने में सामुदायिक पुलिस अधिकारियों (सीएलजी) की नियुक्ति को लेकर एक विवादित मामला सामने आया है. डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के खिलाफ शहर की निचली अदालत में परिवाद पेश किया गया है, जिसमें कहा गया है कि थानों में सीएलजी सदस्य नियुक्त करने का अधिकार पुलिस अधीक्षक को है, लेकिन डिप्टी सीएम बैरवा ने सरकारी लेटर पैड पर ही नियुक्ति कर दी.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.