Rajasthan Live News: आज का का दिन बेहद खास है. आजादी के बाद से पहली बार कोई राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मानगढ़ धाम पर आएंगी और आयोजित कार्यक्रमों में चार घंटे तक रहेंगी. उनका कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से शुरू होगा और वह 4 बजे उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी.
Trending Photos
दौसा शहर के सोमनाथ नगर में बाइक में लगी आग. आग लगते ही धूं-धूं कर जल उठी बाइक. बाइक में बेल्डिंग के दौरान लगी आग. आगजनी की घटना के दौरान मौके पर जुटी भीड़ लोगों ने मिट्टी पानी डालकर किया आग बुझाने का प्रयास. हालांकि, सूचना पर दमकल की गाड़ी भी पहुंची मौके पर. लेकिन तब तक आग की लपटे ले चुकी थीं विकराल रूप और बाइक जलकर हुई राख. कोतवाली थाना क्षेत्र का घटनाक्रम.
चूरूः CM पुष्कर सिंह धामी सालासर दौरे पर. उत्तराखंड सीएम है धामी. सालासर धाम में किए बालाजी के दर्शन. सीएम धामी का किया गया जोरदार स्वागत. भाजपा नेताओं ने किया स्वागत. वरिष्ठ नेता शिवराज बिश्नोई ने किया हैलीपेड पर स्वागत. भाजपा नेताओं सहित कलक्टर, एसपी, एएसपी सहित कई अधिकारी रहे मौजूद.
अलवरः तालाब में डूबने से 2 बच्चों की मौत. बकरी चराने गए थे दोनों बच्चे. लौटते समय एक बच्चे का पैर फिसला और गड्डे में चला गया. दूसरा बचाने गया तो वह भी डूब गया. 1 घंटे की भारी मशक्कत के बाद निकाला गया दोनों बच्चों के शव. बड़ौदा मेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा गया.
राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो CISF के पास धमकी भरा मेल आया है. मेल में कहा गया कि याद रखना, दुनिया के सबसे ताकत वाले देशों से हमने अकेला टक्कर लिया है.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे जिला परिषद सभागार कोटा. कोटा बूंदी के अधिकारियों की ले रहे हैं बैठक. जिला कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी और शहर अधीक्षक अमृता दूहन सहित तमाम विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद. कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि बैठक में मौजूद.
जयपुर- स्थानीय निकाय निदेशालय (DLB) में बड़े घोटाले की आहट. बिना काम किए ही 100 करोड़ के भुगतान की सरपट दौड़ी फाइल. अकाउंटेंट, चीफ इंजीनियर ने भुगतान करने के लिए भेजी पत्रावली. IND SANITATION SOLUTION PVT.LTD फर्म को भुगतान की सिफारिश. अभी तक उक्त फर्म ने किया है सिर्फ 17 फीसदी कार्य. जबकि उक्त फर्म को 35 करोड़ रुपए का किया जा चुका है अग्रिम भुगतान. प्रदेश की 23 नगरपालिकाओं में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (FSTP) बनने के लिए दिया था टेंडर. उक्त फर्म को 209 करोड़ की लागत से ट्रीटमेंट प्लांट बनाने का दिया था ठेका. उक्त फर्म को 23 जून 2023 तक कार्य करना था पूरा.
राव सूरजमल हाड़ा की छतरी निर्माण को लेकर संपन्न हुआ भूमि पूजन. शंभूपुरा में प्रस्तावित एयरपोर्ट की जमीन पर राव सूरजमल हाड़ा की छतरी का जागृत स्थल पर पुनर्निर्माण हेतु कोटा पूर्व राजघराने के सदस्य पूर्व सांसद ईज्यराज सिंह और बूंदी के पूर्व राजघराने के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने पूरे विधि विधान से किया भूमि पूजन. इसी के साथ छतरी निर्माण को लेकर कुछ दिनों से चला आ रहा गतिरोध हुआ समाप्त.
डूंगरपुर इन्वेस्टर समिट 2024 शहर के एक होटल में हुआ इन्वेस्टर समिट जिला प्रशासन और उद्योग केंद्र की ओर से हुआ आयोजन. जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह रहे मुख्य अतिथि. समिट में 1149 करोड़ के हुए 63 एमओयू. 7 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार.
सुल्तानपुर (कोटा) नगरपालिका की अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस के धरने का आज दूसरा दिन. आज पालिका उपाध्यक्ष और वार्ड पार्षद भी आये धरने के समर्थन में. मौके पर जिला प्रसाशन और नगरपालिका प्रसाशन के खिलाफ की जा रही नारेबाजी. पीपल्दा विधायक चेतन पटेल कोलाना के नेतृत्व मे चल रहा धरना. आज रात्रि को केंडल मार्च, कल से भूख हड़ताल की बनाई जा रही रणनीति.
जयपुरः मुख्यमंत्री आवास पर 6 अक्टूबर को सामूहिक क्षमावाणी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर हो रहा कार्यक्रम. जयपुर में विराजमान जैन साधु संतों के सानिध्य में सामूहिक क्षमावानी कार्यक्रम पहली बार मुख्यमंत्री आवास पर हो रहा है. इस तरह का अनूठा कार्यक्रम रविवार को सुबह 9 से 11 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा.
टोंक जेल में जिला पुलिस और प्रशासन का औचक निरिक्षण. ASP ज्ञान प्रकाश नवल, SDM हुकमीचंद रोलानिया के नेतृत्व में किया गया औचक निरिक्षण. बंदी बैरक सहित अन्य वस्तुओं का किया गया निरिक्षण. निरिक्षण दल के साथ जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज भी रहे मौजूद. जेल में निरिक्षण के दौरान नहीं मिली किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु.
#Jaipur: सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अवैध बसों के संचालन पर कार्रवाई@RajGovOfficial @kashiram_journo #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/gzCNLvDQOT
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) October 4, 2024
Rajasthan Live News: सीकर में नवरात्रि के दौरान एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां दादिया थाना क्षेत्र में एक नवजात बच्ची का शव मिला है. घटना देर रात की है, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक नवजात बच्ची का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर शव को मोर्चरी में रखवाया है और आगे की जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह घटना नवरात्रि के दौरान मां की ममता को शर्मसार करने वाली है, जब पूरा देश मातृ शक्ति की पूजा कर रहा है, वहीं एक मां ने अपने ही बच्ची को इस दुनिया में आने से पहले ही मार दिया.
Rajasthan Live News:
जयपुर कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा कल जयपुर सहित राज्य के 8 जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी. जयपुर में 123 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 41,592 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इस परीक्षा में ड्रेस कोड में संशोधन किया गया है, जिसमें अभ्यर्थियों को पूरी आस्तीन की शर्ट पहननी होगी. यह निर्देश सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने एडमिट कार्ड और आवश्यक दस्तावेजों के साथ परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचें.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.