Rajasthan Live News: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, अब ये है नई कीमत, राजस्थान में शुरू हुआ बारिश का दौर, बढ़ी ठिठुरन...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2665203

Rajasthan Live News: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, अब ये है नई कीमत, राजस्थान में शुरू हुआ बारिश का दौर, बढ़ी ठिठुरन...

Rajasthan Live News: "राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल गया है! पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बीकानेर और चूरू में तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरे। जयपुर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें भी बढ़ गई हैं! 

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: जयपुर में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये की वृद्धि हुई है. पहले यह सिलेंडर 1824.50 रुपये में मिलता था, लेकिन अब इसकी कीमत 1830.50 रुपये हो गई है. यह नई दरें आज से लागू हो गई हैं. वहीं, घरेलू एलपीजी सिलेंडरों की कीमतें यथावत हैं, जो 806.50 रुपये हैं. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण राजस्थान के मौसम में शुक्रवार को अचानक बदलाव आया. बीकानेर और चूरू जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई और इसके अलावा ओले भी गिरे, जिससे मौसम में ठंडक महसूस की गई. 
01 March 2025
16:33 PM

Rajasthan Live News: प्रदेशभर की 247 मण्डियों पर हड़ताल स्थगित की राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ ने 23 मार्च तक हड़ताल स्थगित की बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की उपज हो रही खराब ऐसे में व्यापार संघ में हड़ताल को 23 मार्च तक स्थगित किया किसानों की उपज को बचाने के लिए मंडियों के दरवाजे खोलें कृषि विपणन निदेशक ने व्यापारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने दी जानकारी.

16:32 PM

Rajasthan Live News: कोटा के मकान में संदिग्ध अवस्था में मिला एक व्यक्ति मृतक के चेहरे पर मिली चोट और खुन के निशान परिजनों ने मृतक किशोर की जताई हत्या की आशंका रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने मृतक के शव को रखवाया मोर्चेरी में परिजनों का कहना-एक महिला कर रही है मकान को हड़पने की साजिश.

16:30 PM

Rajasthan Live News: प्रदेश में शनिवार को आयोजित की गई मेगा पीटीएम. बच्चों के सर्वांगीण विकास पर शिक्षकों व अभिभावकों के बीच संवाद. पीटीएम में अभिभावकों को दी विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति रिपोर्ट. PTM में अभिभावकों से लिए सुझाव. पीटीएम में कक्षा 3 से 8 के बच्चों दक्षता आकलन की दी रिपोर्ट. बच्चों की प्रगति पर शिक्षकों नए अभिभावकों से की चर्चा. 

15:32 PM

Rajasthan Live News: दिनदहाड़े चोरों के हौसले बुलंद बिजली के पैनल से फ्यूज चुरा कर ले गए चोर. सरकारी संपत्ति का कर रहे हैं नुकसान. चालू लाइन में पैनल से खोल दिए फ्यूज. बाजार में महंगे दामों में बिकते हैं यह फ्यूज. एयरफोर्स जाने वाली मुख्य रोड पर घटना को दिया अंजाम एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज बिजली घर की रिपेयरिंग टीम पहुंची मौके पर.

15:30 PM

Rajasthan Live News: निम्बी जोधा थाना पुलिस की कार्रवाई बजरी से भरे दो अवैध डंपर किए सीज, सुचना पर पहुंचे खनन विभाग ने लगाया जुर्माना, गैनाणा रोड़ पर हुई कार्रवाई, थानाधिकारी हरिकृष्ण तंवर व जिला स्पेशल टीम ने की कार्रवाई.

14:32 PM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जिला कलेक्ट्रेट. कलेक्ट्रेट में लेंगे बैठक. बजट घोषणाओं के क्रियान्वन की करेंगे समीक्षा. गृह राज्य मंत्री जवाहर बेढंम सहित विधायक शैलेश सिंह बहादुर कोली. ऋतु बनावत मीटिंग में साथ मे मौजूद. मीटिंग में जयपुर से जुड़ेंगे 19 एसीएस स्तर के अधिकारी.

14:32 PM

Rajasthan Live News: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का ऑन स्पॉट बिलिंग को लेकर आया बड़ा बयान. ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए चालू की गई है. ऑन स्पॉट बिलिंग, उपभोक्ताओं के सामने ही होती है यूनिट की गिनती तो इसमें हेर फेर की संभावनाएं खत्म हो जाती है.

14:30 PM

Rajasthan Live News: चतुरभुज गांव में सीवरेज स्ट्रीट प्लांट लगाने का मामला. ग्रामीण व सरपंच प्रतिनिधी बैठे पिछले 7 घंटे से अधिक समय पानी की टंकी पर. ट्रीटमेंट बनाने को किया जा रहा है विरोध. सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण बैठ धरने पर. अभी तक मौके पर नहीं पहुँचे कोई भी जनप्रतिनिधी. विधायक व सांसद को मौके पर बुलाने की कर रहे हैं मांग. SDM तहसीलदार नगरपरिषद आयुक्त व डिवाएसपी राजेंद्र बुरड़क SHO सहित जाप्ता मौजूद. सभी अधिकारियों के द्वारा समझाईस का दौर जारी, लेकिन ग्रामीण नहीं है मानने को तैयार.

13:31 PM

Rajasthan Live News: किशनगढ़ हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं का हुआ विस्तार. किशनगढ़ से अहमदाबाद के लिए शुरू हुई सीधी विमान सेवा. इंडिगो एयरलाइन्स ने शुरू की हवाई सेवा. केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. इस नई सेवा से दो बड़े ओद्योगिक शहरो का होगा सीधा जुड़ाव. व्यापार बढ़ने की भी जगी उम्मीद.

13:30 PM

Rajasthan Live News: एनडीपीएस मामले में छबड़ा जेल में बंद विचाराधीन कैदी की हुई मौत सांस की बीमारी के चलते कैदी को जेल कर्मी छबड़ा चिकित्सालय में लाए उपचार लिए जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद किया मृत घोषित. 62 वर्षीय हरनावदा शाजी निवासी यूसुफ की हुई मौत पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में परिजनों की मौजूदगी मेडिकल बोर्ड से किया जाएगा शव का पोस्टमार्टम.

 

12:08 PM

Rajasthan Live News: पुलिस उप अधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा के निकट सुपरविजन में मिली बड़ी सफलता 4 साल से फरार स्थाई वारंटी चढ़ा पुलिस की हत्थे आरोपी चोरी के मामले में 4 वर्ष से चल रहा था फरार पुलिस ने तकनीकी सहायता से शिवाजी पार्क रोड शिवाजी कॉलोनी से किया आरोपी को गिरफ्तार हेड कांस्टेबल गोपाल, कांस्टेबल भारत, डीएसटी निवाई पीपलू टीम के गजेंद्र प्रताप सिंह की रही अहम भूमिका थाना अधिकारी सूरजमल ने दी जानकारी

11:34 AM

Rajasthan Live News: राज्य स्तरीय आरोग्य मेले का आगाज डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पहुंचे JKK. जवाहर कला केन्द्र स्थित शिल्प ग्राम परिसर में हो रहा आयोजन. आज से 4 मार्च तक होंगें अलग अलग कार्यक्रम. डिप्टी सीएम डॉ प्रेमचंद बैरवा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि. आपणों अग्रणी राजस्थान, स्वस्थ राजस्थान, विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए हो रहा आयोजन.

11:33 AM

Rajasthan Live News: महाकुंभ प्रयागराज से आस्था की डुबकी लगाकर 121 महिला पुरुष श्रद्धालुओं का एक जत्था फलोदी पहुंचा. 22 फरवरी को जिले के विजयनगर से प्रयागराज रवाना होकर, वहां त्रिवेणी स्नान कर यात्रा आज पुनः. फलोदी पहुंची जिले के विजयनगर गांव से गंगा स्नान करने कुल 121 श्रद्धालुओं को वेस्टइंडीज प्रवासी अशोक कुमार हेतराम भादू ब्रदर्स द्वारा करवाया गया पुन्यार्थ कार्य. गांव विजय नगर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा किया गया पुष्प बरसाकर गाजे बजे के साथ स्वागत सत्कार.

10:27 AM

Rajasthan Live News:  ट्रायल में ही फेल हो गया खाटूश्यामजी डिजिटल पार्किंग का कॉन्सेप्ट. कुम्भ की तर्ज पर इस बार खाटूश्यामजी में डिजिटल पार्किंग. खाटूश्यामजी में खाटू मेला शुरू होते ही पार्किंग का बढ़ा विवाद. इस बार निशुल्क पार्किंग नहीं होने पर श्रद्धालुओं में गुस्सा. पर्कमोंट आईटी एंड इंफ्रा पीवीटी एलटीडी पुणे की कंपनी को दिया है ठेका. डिजिटल पार्किंग के ट्रायल में ही फास्टटैग से तीन से चार गुना कट रहे पैसे. वाहन चालकों के खातों से राशि कटी तो इस मामले का खुलासा. स्थानीय लोगों की गाड़ियों के भी फास्टैग से पैसे कट रहे. जबकि खाटू मेले में हर बार प्रशासन की ओर से पार्किंग निशुल्क होती है. लेकिन इस बार पालिका ने श्रद्धालुओं पर पार्किंग का भार बढ़ा दिया. 24 घंटे दुपहिया वाहन पार्किंग के 20 रूपए,चौपहिया वाहन, ट्रैक्टर के 70 रुपए. बस, ट्रक या अन्य भारी वाहन के 100 रुपए तय किए गए. 24 घंटे बाद दुपहिया वाहन के 50, चार पहिया वाहन व ट्रैक्टर के 150 रुपए. और भारी वाहन का पार्किंग शुल्क 200 रुपए तय की गई है राशि.

10:24 AM

Rajasthan Live News: श्रीगंगानगर के श्रीकरणपुर ग्राम पंचायत कार्यालय में फाइलें फाड़कर अपशब्द कहने का आरोप. महिला प्रशासक ने पुलिस थाने में सौंपा परिवाद. 2FC मुकन प्रशासक नानकी देवी ने थाने में सौंपा परिवाद. नशे में धुत युवक पर कार्यालय में पड़ी फाइलें फाड़ने, धक्का मुक्की करने, जातिसूचक शब्द कहने का आरोप. पुलिस ने महिला सरपंच के परिवाद पर 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला किया दर्ज. BNS की धारा 221, 132, 189 व 3 (1)R व 3(1)VA व SC/ST एक्ट मे मामला दर्ज कर जांच की शुरू.

10:23 AM

Rajasthan Live News: डोडा पोस्त तस्करी करते हुए भाजपा और कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार. डोडा पोस्त से भरी कार सहित 3 तस्करों को पकड़ा. एक एस्कॉर्ट कर रही कार को भी पकड़ा. पकड़े गए आरोपी तोजिन्द्र सिंह पीलीबंगा में BJP का पार्षद. प्यारे लाल पीलीबंगा में कांग्रेस पार्षद को पुलिस ने पकड़ा. कार से करीब 40 किलो डोडा पोस्त किया बरामद. DST और राजियासर पुलिस ने की संयुक्त कार्यवाही.

 

10:21 AM

Rajasthan Live News: पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने किया रोड जाम, ग्रामीण पचार बधाल सड़क मार्ग पर कर रहे हैं प्रदर्शन. पेयजल समस्या को लेकर सैकड़ो लोग हुए लामबंद. लूनियावास के गदडी में पिछले 15 -20 दिन से नहीं हो रही है जल आपूर्ति. अभी तक पुलिस और प्रशासन नहीं पहुंचा है धरना स्थल पर. रेनवाल की लूनियावास गदडी ग्राम पंचायत का है मामला.

07:49 AM

Rajasthan Live News: JAIPUR SI भर्ती पेपर लीक राइका के बेटे व बेटी सहित 25 ट्रेनी एसआई बर्खास्त लीक पेपर पढ़ कर दी थी परीक्षा आरपीएससी के तत्कालीन सदस्य रामू राम राइका का बेटा देवेश राइका व बेटी शोभा राइका को जयपुर कमिश्नरेट में आवंटित किया गया था पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ ने देवेश राइका, शोभा राइका मोनिका जाट, नीरज कुमार यादव व सुरेन्द्र कुमार बगड़िया को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए उदयपुर रेंज आईजी राजेश मीना ने राजेश्वरी, मनोहर लाल गोदारा, विक्रमजीत बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई और श्याम प्रताप सिंह को बर्खास्त किया.. बीकानेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने मनीषा बेनीवाल, जयराज सिंह, अंकिता गोदारा, मनीषा सिहाग जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने एकता, अविनाश पलसानिया, सुरजीत सिंह यादव, राकेश, विजेन्द्र कुमार को बर्खास्त किया. जोधपुर कमिश्नर राजेन्द्र सिहं ने श्रवण कुमार, इंदुबाला, भगवती और प्रमेसुखी को और अजमेर रेज आईजी ओमप्रकाश ने सुभाष बिश्नोई को बर्खास्त किया.

07:48 AM

Rajasthan Live News: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर से जुड़े दावे का मामला, मामले में आज न्यायिक मजिस्ट्रेट अजमेर पश्चिम की कोर्ट में सुनवाई, हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दायर किया हुआ है वाद, मामले में आज कोर्ट दोनों पक्षों से करेगा मामले में सुनवाई, लेकिन विजयनगर घटना के चलते अजमेर बार ने आज अजमेर बंद को दिया है अपना समर्थन, ऐसे में वकील आज नहीं करेंगे कोर्ट में किसी भी मामले की पैरवी, ऐसे मे नई तारीख मिल सकती. 

TAGS

;