Rajasthan Live News: जयपुर के जेईसीसी में आईफा अवार्ड समारोह की शुरुआत हो गई है. इस अवसर पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की. समारोह के दूसरे दिन, करीना कपूर ने अपने रेट्रो लुक में दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके अलावा आज जयपुर विधानसभा में आज उद्योग, वन एवं पर्यावरण विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. चर्चा के बाद उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह जवाब देंगे और इसके बाद अनुदान मांगों को पारित किया जाएगा. यदि आप इस विषय पर अधिक जानकारी चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन खोज कर सकते हैं.