Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी में श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का आज समापन होगा. वहीं द्वादशी पर सूरजगढ़ का निशान बाबा के मंदिर में चढ़ाने की परंपरा को निभाया जाएगा.
Trending Photos
Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी में श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का आज समापन होगा. वहीं द्वादशी पर सूरजगढ़ का निशान बाबा के मंदिर में चढ़ाने की परंपरा को निभाया जाएगा. दूसरी तरफ सदन में अनुदान की मांगों पर होगा विचार और मतदान. सहकारिता और खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की मांगों को चर्चा के बाद परित किया जाएगा.