Rajasthan Live News: प्रदेश में कई जगह पुलिस ने त्योहार मनाने का किया बहिष्कार, राजसमंद पुलिस लाइन में जमकर उड़ा गुलाल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2681029

Rajasthan Live News: प्रदेश में कई जगह पुलिस ने त्योहार मनाने का किया बहिष्कार, राजसमंद पुलिस लाइन में जमकर उड़ा गुलाल

Rajasthan Live News: "राजस्थान में होली के जश्न में पुलिसकर्मियों ने बहिष्कार किया! प्रदेश की लगभग सभी पुलिस लाइन खाली पड़ी रही. डीपीसी सहित अन्य मांगों को लेकर किया ये बहिष्कार किया गया है.

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: राजस्थान में पुलिसकर्मियों के बीच होली के एक दिन बाद होली खेलने की एक परंपरा रही है, लेकिन इस बार कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर पद तक के पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार करने का फैसला किया है. प्रदेश की लगभग सभी पुलिस लाइन खाली पड़ी रही. डीपीसी सहित अन्य मांगों को लेकर किया ये बहिष्कार किया गया है.

 

15 March 2025
19:18 PM

Rajasthan News: जयपुर पुलिस की लठमार होली, धुलंडी के दिन हुड़दंग मचाने वाले और कानून को हाथ में लेने वाले, हुडदंगियों से सख्ती से निपटी जयपुर पुलिस, पुलिस ने पहले की समझाइश और जब नहीं समझे हुड़दंगी, तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर किया तितर बितर, पुलिस की सख्ती देख हुड़दंग भूल भागते नजर आए हुड़दंगी.

16:41 PM

Rajasthan News: जोधपुर के बासनी हरीसिंह गांव में तालाब के किनारे एक लड़के के कपड़े मिले, गोताखोर व भोपालगढ़ नगरपालिका टीम ने रात 2 बजे तक ढूढा, नहीं मिला लड़का, अब SDRF की टीम मौके पर ढूढने का कर रही प्रयास, सरपंच रामप्रकाश गोदारा व आसोप पुलिस टीम मौके पर, कल शाम 5 बजे की बताई जा रही घटना.

14:48 PM

Rajasthan News: पुलिसकर्मियों द्वारा होली के बहिष्कार का मामला
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का ट्वीट

11:19 AM

Rajasthan Live News: राजसमंद पुलिस लाइन में जमकर उड़ा गुलाल

राजसमंद, राजसमंद पुलिसकर्मी जमकर खेल रहे होली, राजसमंद पुलिस लाइन में खेली जा रही गुलाल से होली, राजसमंद एसपी त्रिपाठी, राजसमंद एएसपी पारीक, डिप्टी ज्ञानेंद्र सिंह सहित जिले के अन्य अधिकारी जमकर खेल रहे होली, फिल्मी गानों पर एसपी, एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर रहे डांस.

11:06 AM

Rajasthan Live News: मांगों को लेकर पुलिस जवानों ने त्योहार मनाने का किया बहिष्कार

पुलिस जवानों ने किया होली का बहिष्कार,प्रदेश की लगभग सभी पुलिस लाइन खाली, डीपीसी सहित अन्य मांगों को लेकर किया बहिष्कार, नागरिक सुरक्षा समन्वयक समिति का बयान,कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर लेवल तक की कुछ मांगे हैं, इन लोगों की कोई यूनियन नहीं होने की वजह से कोई सुनवाई नहीं होती, काफी साल नौकरी करने के बाद भी एक कांस्टेबल कांस्टेबल से ही रिटायर्ड हो रहा है, कोई तवज्जो इन लोगों की मांगों को तरफ नहीं दी जा रही.

बाड़मेर, डीपीसी, साप्ताहिक अवकाश, ग्रेड पे के मुद्दों ने पुलिसकर्मियों को रखा रंगों से महरूम, पुलिसकर्मी विरोध की राह पर उतरे , बाड़मेर पुलिस लाइन की होली से कार्मिक नदारद , सरकार तक मांग पहुंचाए जाने की विरोधमत के साथ कोशिश, आज अधिकारी दिखे लेकिन सिपाही होली से दूर, अपनी वाजिब मांगों को मनवाने की बेरंग पहल, उधर धोरीमन्ना थाने से भी होली बहिष्कार की खबर, डीजे मिठाइयां सब की व्यवस्था लेकिन होली खेलने वाले गायब.

10:08 AM

Rajasthan Live News: RAC 5वीं बटालियन हेडक्वार्टर में 10 साल बाद होली की धूम

जयपुर, RAC 5वीं बटालियन हेडक्वार्टर में 10 साल बाद होली की धूम, RAC 5वीं बटालियन हेडक्वार्टर में आज होली का आयोजन, तकरीबन 10 साल बाद किया जा रहा होली कार्यक्रम का आयोजन, कमांडेंट अभिषेक शिवहरे अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर जवानों के साथ रंगो में रंगे, तोपखाना हजूरी ट्रांसपोर्ट नगर RAC हेडक्वार्टर में किया जा रहा आयोजन.

09:30 AM

Rajasthan Live News: जयपुर गांधी नगर एसीपी पर हमला होली पर असामाजिक तत्वों ने थार गाड़ी से एसीपी की गाड़ी को मारी टक्कर रोकने की कोशिश करने पर एसीपी और गनमैन पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास घटना के बाद शहर में करवाई गई नाकाबंदी श्याम नगर इलाके के बताए जा रहे थार सवार बदमाश बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही पुलिस गांधी नगर थाने में दर्ज की गई FIR

07:54 AM

Rajasthan Live News: करौली।मदन मोहनजी मंदिर मे आज से हुआ दर्शन समय मे परिवर्तन, प्रातः कालीन सेवा समय में मंगला आरती सुबह 4:30 से 5 बजे तक,  धूप आरती सुबह 9:30 ,श्रृंगार आरती सुबह 10 बजे से 11 बजे तक,  राजभोग सुबह 11:30 बजे और पट मंगल होंगे 12 बजे, संध्याकालीन सेवा समय में वाढा आरती शाम 6 बजे, धूप आरती शाम 6:20 बजे संध्या आरती 6:40 बजे, उल्लई झांकी शाम 7 बजे से 7:30 तक,  शयन आरती रात्रि 8 एवं पट मंगल होंगे रात्रि 8:30 बजे,

07:54 AM

Rajasthan Live News: झुंझुनूं विश्व उपभोक्ता दिवस पर आज सजेगी रंगोली टिकाऊ जीवनशैली की ओर एक बदलाव थीम पर मनेगा उपभोक्ता सप्ताह उपभोक्ता आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने आमजन से जागरूक उपभोक्ता बनने का आह्वान किया लम्बित मामलों का मीडिएशन के माध्यम से निस्तारण करवाने का अवसर उपभोक्ता सप्ताह में मिलेगा जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग झुंझुनूं द्वारा उपभोक्ता सप्ताह मे विभिन्न कार्यक्रमो का होगा आयोजन

07:54 AM

Rajasthan Live News: (डूंगरपुर) - बेकाबू कार ने दो बाइक को लिया चपेट में  हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की मौत वही 2 अन्य युवक हुए गंभीर घायल सागवाड़ा थाना क्षेत्र के पंचवटी में बीती रात की घटना घायलों को सागवाड़ा अस्पताल में करवाया भर्ती पुलिस ने मोर्चरी में रखवाए दोनों शव

07:53 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. स्पाइसजेट एयरलाइन की बदइंतजामी! फ्लाइट रद्द, यात्रियों के लिए कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं. स्पाइसजेट एयरलाइन की फ्लाइट SG-773 का मामला. जयपुर से दोपहर 1 बजे फ्लाइट जाती है कोलकाता. आज एयरलाइन ने रद्द की फ्लाइट. संचालन कारणों का हवाला दे की गई रद्द. यात्रियों की कम बुकिंग के चलते की गई रद्द - सूत्र. इस कारण कोलकाता जाने वाले यात्री हो रहे परेशान. वहीं बुकिंग करा चुके यात्रियों के लिए नहीं किया कोई वैकल्पिक इंतजाम.

07:53 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. अग्रिम टैक्स जमा करने का आज अंतिम दिन. परिवहन विभाग कर रहा भार वाहन संचालकों को जागरूक. आज शनिवार और कल रविवार को खुलेंगे परिवहन कार्यालय. वर्ष 2025-26 के लिए अग्रिम टैक्स जमा करने का आज अंतिम दिन. इसके बाद परिवहन विभाग द्वारा वसूली जाएगी पेनल्टी. फील्ड में परिवहन उड़नदस्ते बगैर टैक्स चुकाने वाले वाहनों पर करेंगे कार्रवाई.

07:52 AM

Rajasthan Live News: खाजूवाला अज्ञात वाहन की टक्कर से तीन घायल, दो अलग अलग बाइकों पर सवार थे तीनों घायल युवक, तीनों घायलों का 108 से लाया गया खाजूवाला हॉस्पिटल, प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को किया बीकानेर रैफर, एक बाइक पर सवार दो युवक थे शराब के नशे में, होली के रंग में डुबे युवकों का हुआ एक्सीडेंट, हादसे की सुचना पर खाजूवाला पुलिस पहुचीं हॉस्पिटल, खाजूवाला के 15 वाली पुली के पास हुआ हादसा.

07:52 AM

Rajasthan Live News: बाड़मेर में जिला कलक्टर टीना डाबी का बहुचर्चित "नवो बाड़मेर अभियान" अभियान धरातल पर फेल साबित हुआ स्वच्छता और शहर के सौंदर्यीकरण के लिए शुरू की गई यह पहल ठंडी पड़ी इतनी कोशिशें भी अपेक्षित परिणाम नहीं दे पाई लोगों के सहयोग की कमी और प्रशासनिक कमियों के चलते अभियान अधर में लटका टीना डाबी के प्रयासों के बावजूद बाड़मेर की तस्वीर नहीं बदली जिससे जनता में निराशा बढ़ी ,अभियान अब सवालों के घेरे में

07:52 AM

Rajasthan Live News: झुंझुनूं बदमाशों ने ATM लूट की वारदात को दिया अंजाम, बदमाशों ने कटर से काटा एटीएम, करीब 10 लाख लेकर फरार, रोड नंबर 3 पर स्थित एसबीआई के एटीएम को अज्ञात बदमाशों ने निशाना बनाया, ब्रेजा कार से आए थे बदमाश, पहले की थी रेकी वारदात को दिया अंजाम

07:52 AM

Rajasthan Live News:  मार्च आते आते बाड़मेर में मौसम पलटा दिन में गर्मी से हाल बेहाल , रातें ठंडी दिन और रात के तापमान में 15 डिग्री का अंतर बीते दिनों से दिन का पर पहुंच रहा 41 डिग्री के पार तो रात में तापमान पहुंच जाता हैं 20 डिग्री तक जुकाम, सर्दी के मरीजों में अब तक कमी नहीं.

07:51 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे शक्ति वंदन प्रदर्शनी का उद्घाटन. दोपहर 2 बजे जवाहर कला केंद्र में कार्यक्रम. “शक्ति वंदन भारत के स्व का अभिनंदन” महोत्सव एवं अहिल्याबाई होलकर प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह.

TAGS

;