Rajasthan Live News: महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ का 80 वर्ष की आयु में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2682101

Rajasthan Live News: महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ का 80 वर्ष की आयु में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

Rajasthan Live News: उदयपुर के महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन, लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन से उदयपुर और मेवाड़ राजघराने में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मेवाड़ राजवंश के लिए यह एक बड़ी क्षति है।

 

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: उदयपुर में आज एक दुःखद खबर आई है, जिसमें बताया गया है कि महाराणा अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनके निधन से उदयपुर और मेवाड़ राजघराने में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. यह खबर मेवाड़ राजवंश के लिए एक बड़ी क्षति है, जिन्होंने अपने जीवनकाल में उदयपुर और मेवाड़ के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था.

16 March 2025
11:32 AM

Rajasthan Live News: दिल्ली महाराष्ट्र विधान परिषद उप चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची

दिल्ली महाराष्ट्र विधान परिषद उप चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की सूची, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने तीन उम्मीदवारों का किया ऐलान, संदीप दिवाकरराव जोशी को मिला टिकट, संजय किशनराव केनेकर को बनाया उम्मीदवार, दादाराव यादवराव केचे को दिया टिकट.

11:31 AM

Rajasthan Live News: कलवानी चौराहे पर हुआ सड़क हादसा

डीडवाना, कलवानी चौराहे पर हुआ सड़क हादसा, दो बाइक आमने-सामने टकराने से हुआ सड़क हादसा, हादसे में दो व्यक्ति हुए गंभीर घायल, सुचना पर पहुंची 108 दोनों घायलों को पहुंचाया राजकीय बागड़ चिकित्सालय, घायल जितेंद्र सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए किया हाई सेंटर रेफर, दूसरे घायल हरदेवाराम का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है, मौके पर पहुंची डीडवाना पुलिस.

11:30 AM

Rajasthan Live News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास पहुंचे

जोधपुर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास पर , सर्किट हाउस में आमजन से कारे मुलाकात , ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का उत्साह , मारवाड़ की परंपरागत गैर भी पहुंचने लगी सर्किट हाउस, मंत्री जोगाराम पटेल ने गैर का किया स्वागत.

10:15 AM

Rajasthan Live News: मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में दिशा की बैठक

जोधपुर, मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में दिशा की बैठक, केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे, बैठक में जिले के अधिकारियों की हो रही है बैठक, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी कुछ देर में पहुंचेंगे बैठक में.

09:49 AM

Rajasthan Live News: मेवाड़ के पूर्व राजघराने के वंशज अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है, जिससे मेवाड़ में शोक की लहर दौड़ गई है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार सोमवार को राजघराने की परंपरा के अनुसार किया जाएगा। उनके निधन से मेवाड़ राजवंश और उदयपुर के लोगों में गहरा दुख है।

09:33 AM

Rajasthan Live News: मेवाड़ के पूर्व राज परिवार से एक दुःखद खबर आ रही है, जिसमें बताया गया है कि पूर्व राज परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ का निधन हो गया है. वह लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनके निधन से मेवाड़ में शोक की लहर छा गई है. अरविंद सिंह मेवाड़ मेवाड़ राजवंश के एक प्रमुख सदस्य थे और उनके निधन से राजस्थान के राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर दौड़ गई है.

07:48 AM

Rajasthan live News: जयपुर-गर्मी बढ़ने के बाद पानी की सप्लाई बढ़ाई, करीब 30-40 MLD पानी की सप्लाई बढ़ाई, अब आने वाले दिनों डिमांड के मुताबिक बढ़ाई जाएगी सप्लाई, तापमान में बढ़ोतरी के साथ साथ डिमांड बढ़ेगी, हालांकि अबकी बार बीसलपुर बांध में है पर्याप्त पानी, इसलिए जल संकट की संभावना बहुत ही कम

07:48 AM

Rajasthan live News: जैतसर (श्रीगंगानगर) ब्रेकिंग न्यूज जैतसर व आसपास गांवों में छाया घना कोहरा, दो दिन पूर्व हुई बारिश के बाद बनी कोहरे की स्थिति, कोहरे के चलते विजिबिलिटी हुई कम, वाहन चालकों को वाहन चलाने में हो रही परेशानी, किसानों ने बताया गेहूं फसल के लिए कोहरा अनुकूल, कोहरे के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज, मार्च माह में पहली बार आया घना कोहरा, थानाधिकारी इमरान खान ने कहा - वाहनों की गति धीमी रखें, आवश्यक होने पर ही घर से बाहर जाने को कहा

07:47 AM

Rajasthan live News: दौसा नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप पोक्सो एक्ट में दर्ज हुआ प्रकरण चार लोगो के खिलाफ दर्ज करवाया मामला नाबालिग का पीछा कर वीडियो बनाने का आरोप दस फरवरी 2025 की बताई जा रही घटना पुलिस जुटी मामले का गहनता से अनुसंधान में सिकंदरा थाना क्षेत्र का है मामला

07:47 AM

Rajasthan live News: डूंगरपुर - क्रूज़र जीप सवार लोगों पर पथराव और धारदार हथियार से हमला बीती रात महुडी गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने किया हमला ढूंढोत्सव कार्यक्रम से उदयपुर लौटते समय बदमाशो ने किया हमला हमले में क्रूज़र सवार 6 लोग हुए घायल कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला घायलों का डूंगरपुर जिला अस्पताल में चल रहा उपचार मामले की जांच में जुटी पुलिस

TAGS

;