Rajasthan Live News: उदयपुर में अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार, रक्षा मंत्री समेत कई दिग्गजों ने जताया शोक, चाचा के दाह संस्कार में पहुंचे MLA विश्वराज सिंह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2683171

Rajasthan Live News: उदयपुर में अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार, रक्षा मंत्री समेत कई दिग्गजों ने जताया शोक, चाचा के दाह संस्कार में पहुंचे MLA विश्वराज सिंह

Rajasthan Live News: उदयपुर के मेवाड़ के पूर्व राज घराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ की निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है. वहीं चाचा के दाहसंस्कार में विधायक विश्वराज सिंह भी पहुंचे. इससे पहले  सिटी पैलेस स्थित उनके आवास शंभू पैलेस से शुरू हुई अंतिम यात्रा बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट होते हुए महासतिया पहुंची

 

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News:  उदयपुर के मेवाड़ के पूर्व राज घराने के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ की निधन पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है. वहीं चाचा के दाहसंस्कार में विधायक विश्वराज सिंह भी पहुंचे. इससे पहले  सिटी पैलेस स्थित उनके आवास शंभू पैलेस से शुरू हुई अंतिम यात्रा बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट होते हुए महासतिया पहुंची

17 March 2025
12:23 PM

Rajasthan Live News: अरविंद सिंह मेवाड़ की अंतिम यात्रा

उदयपुर के सिटी पैलेस के त्रिपोलिया गेट से माणक चौक परिसर की तरफ अरविंद सिंह मेवाड़ की अंतिम यात्रा, जयकारों से गूंजा इलाका, पिता की अर्थी को कंधा देकर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ आगे चल रहे हैं, अंतिम यात्रा से पहले लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ हुए भावुक बहनों को लगाया गले.

fallback

12:21 PM

Rajasthan Live News: श्रद्धांजलि देने पहुंचे विधायक रवींद्र सिंह भाटी

राजपरिवार सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ को श्रद्धांजलि देने के लिए बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक रवींद्र सिंह भाटी भी पहुंचे.

fallback

12:07 PM

Rajasthan Live News: भाजपा नेताओं ने CM भजनलाल शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से की मुलाकात

भाजपा नेताओं ने CM भजनलाल शर्मा व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से की मुलाकात, क्षेत्र के कार्यो को लेकर भी दी जानकारी, BJP देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह भाटी, जिला मंत्री भगवानसिंह सुरपुरा खुर्द, पूर्व जिलाध्यक्ष जगराम विश्नोई, सोहन चौधरी,राजेन्द्र जांगिड़ सहित एक दर्जन भाजपा नेताओ ने शर्मा व राठौड़ से की मुलाकात.

12:07 PM

Rajasthan Live News: वियतनाम का एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल आज करेगा मुलाक़ात

वियतनाम का एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 13.30 बजे करेगा मुलाक़ात, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से करेगा मुलाक़ात, स्पीकर चैम्बर प्लेनेटरी हॉल में होगी लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात और चर्चा.

10:40 AM

Rajasthan Live News: पाकिस्तान की नापाक हरकत आई सामने

अनूपगढ़, पाकिस्तान की नापाक हरकत आई सामने,पाकिस्तान की 32 वर्षीया महिला ने भारत मे की घुसपैठ,पाक महिला भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत मे आई,BSF के जवानों ने महिला को तारबंदी पार करने से पहले पकड़ा,अनूपगढ़ के गाँव 30APD के पास स्तिथ विजेता पोस्ट का है मामला,BSF के अधिकारी महिला से कर रहे है पूछताछ,हालांकि इस मामले की अधिकारियों ने नहीं की पुष्टि.

10:35 AM

Rajasthan Live News: धार्मिक स्थल के नाम पर जमीन आवंटन किए जाने पर बवाल 

प्रतापगढ़ धार्मिक स्थल के नाम पर जमीन आवंटन से जुड़ी खबर, हिंदू समाज में पनप रहा आक्रोश, मामले को लेकर आज किया जाएगा प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा जाएगा ज्ञापन, वफ्फ बोर्ड के नाम से आवंटित जमीन को निरस्त करने की मांग, व्यक्ति विशेष के नाम पर नगर परिषद द्वारा किए गए पट्टे को भी निरस्त करने की मांग, धर्मस्थल के आसपास हिंदू समाज के तीर्थ स्थल, प्रदेश सरकार द्वारा 2 वर्ष से पहले वफ्फ बोर्ड के नाम से आवंटित की गई थी यह जगह, इसी के पास नगर परिषद की ओर से हाल ही में जारी किया गया पट्टा, निर्माण स्वीकृति को लेकर चल रहा विवाद, पूर्व में भी इस स्थान को लेकर हो चुका है तनाव, संवेदनशील मामले पर पुलिस और प्रशासन की नजर.

09:01 AM

Rajasthan Live News: श्रीकरणपुर स्वच्छ सर्वेक्षण फीडबैक को लेकर EO ने की अपील, करणपुर के नागरिकों से EO संदीप बिश्नोई ने की अपील, 10 हजार लोगों ने दिया फीडबैक शेष बचे नागरिक भी निभाए अपना कर्तव्य, एक्चुअल में पूरे नगरपालिका में 21297 लोग जिसमें से 10 हजार लोगों ने दिया अबतक फीडबैक, पूरे भारत में अभी तक नगरपालिका श्रीकरणपुर पहले पायदान पर, पहले पायदान पर बने रहने के लिए सर्वेक्षण में फीडबैक देना जरूरी, EO बिश्नोई सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से भी कर रहे अपील, कस्बे के लोगों से सकारात्मक फीडबैक देने की कर रहे अपील, तो वही EO बिश्नोई फीडबैक के लिए कर्मचारियों के साथ मिनट to मिनट मॉनिटरिंग रहे कर, 

09:00 AM

Rajasthan Live News: उदयपुरवाटी झुंझुनू घर में घुसकर किया जानलेवा हमला दो महिला घायल सीकर रैफर लाठी डंडों से घर में घुसकर की मारपीट महिला का पैर में आई चोट एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज लोहार्गल ग्राम पंचायत की घटना गोठड़ा पुलिस थाने में मारपीट करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज पुलिस कर रही है मामले की जांच

08:59 AM

Rajasthan Live News: खाजूवाला IGNP नहर में गिरे युवक तलाश जारी, करीब 30 घंटो से जारी है नहर में सर्च अभियान, IGNP नहर की RD 415 पर गिरा था युवक, झारखंड निवासी रामप्रवेश पहाड़िया उतरा था नहर में नहाने के लिए, नहाने के दौरान पैर फिसलने से डुबा पानी में, मृतक सड़क पर मजदूरी का करता था काम, छतरगढ़ पुलिस व SDRF की टीम लगातार कर रहे है सर्च, SDRF टीम व स्थानीय संसाधनों की मदद से नहर में सर्चिंग जारी, हैड कांस्टेबल महेन्द्र मीणा व SDRF टीम मौके पर मौजूद, छतरगढ थाना क्षेत्र खारबारा के पास की है घटना।

08:59 AM

Rajasthan Live News:  राजसमंद से बड़ी खबर, हाईवे पर अचानक पलटी सवारियों से भरी बस, नाथद्वारा के उपली ओडन और त्रिनेत्र सर्कल के बीच की घटना, घटना की सूचना मिलते ही श्रीनाथजी मंदिर थाना पुलिस पहुंची मौके पर, बस में सवार लगभग 14 से ज्यादा लोगों को आई चोट, सभी का नाथद्वारा हॉस्पिटल में करवाया गया प्राथमिक उपचार,

08:58 AM

Rajasthan Live News:  सायला दुकान से घर जा रहे युवक का अपरहण कर मारपीट का मामला आया सामने.. कल रात्रि को दुकान से घर जा रहे युवक को तीन जनों ने अपरहण कर स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन डालकर मारपीट कर नकदी छीनने का आरोप, अपरहणकर्ताओ ने ग्रामीणों के पीछा करने की भनक पर युवक को ओटवाला रोड पर पटक कर हुए फरार, सूचना के बाद परिजन और समाज के लोग पहुंचे थाने, एक व्यक्ति सहित तीन जनों के ख़िलाफ़ दी रिपोर्ट, पुलिस आरोपियों की कर रही है तलाश, जालोर के सायला कस्बे की है घटना।

07:47 AM

Rajasthan Live News: उदयपुर में मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ को आज (17 मार्च) को अंतिम विदाई दी जाएगी. उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन सोमवार को सुबह 7 बजे से सिटी पैलेस में होंगे, जहां सिटी पैलेस के सभी दरवाजे अंतिम दर्शन के लिए खुले रहेंगे. राजशाही परंपरा के अनुसार, अंतिम यात्रा सुबह 11 बजे सिटी पैलेस स्थित उनके आवास शम्भू पैलेस से रवाना होगी और बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, देहली गेट से होकर महासतिया पहुंचेगी, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान कई पूर्व राजघरानों के सदस्य भी शामिल होंगे. दोपहर 12 से 1 बजे तक कई पर्यटन स्थल बंद रहेंगे और सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक कुछ जगह दुकानें भी स्वेच्छा से बंद रखी जाएंगी. 

TAGS

;