Rajasthan Live News: लाउड स्पीकर को लेकर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे विधायक बालमुकुंद आचार्य, सीएम भजनलाल आज जयपुर दौरे पर, बदलने वाला है प्रदेश का मौसम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2684418

Rajasthan Live News: लाउड स्पीकर को लेकर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे विधायक बालमुकुंद आचार्य, सीएम भजनलाल आज जयपुर दौरे पर, बदलने वाला है प्रदेश का मौसम

Rajasthan Live News: "मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज बढ़ने पर विवाद! मुस्लिम समुदाय का सवाल: डेढ़ मिनट की अजान से सिर्फ विधायक बालमुकुंद को क्यों परेशानी? 

Rajasthan Live News: लाउड स्पीकर को लेकर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचे विधायक बालमुकुंद आचार्य, सीएम भजनलाल आज जयपुर दौरे पर, बदलने वाला है प्रदेश का मौसम
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मस्जिदों में आजकल वॉल्यूम ज्यादा कर लिए जा रहे हैं. कुछ लाउडस्पीकर घरों पर लगा दिए गए हैं. इधर मुस्लिमों कहा कि डेढ़ मिनट की अजान होती है, उससे किसी को परेशानी नहीं हो रही, सिर्फ विधायक बालमुकुंद को ही क्यों परेशानी हो रही है. इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा अज जयपुर के दौरे पर रहेंगे. वहीं मौसम विभाग ने राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है.

18 March 2025
10:42 AM

Rajasthan Live News: उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का जोधपुर दौरा

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का जोधपुर दौरा, इंडिगो जयपुर की फ्लाइट से पहुंचें जोधपुर, होली स्नेह मिलन व अभिनंदन समारोह कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, विधानसभा क्षेत्र लूणी का है कार्यक्रम संसदीय कार्य, विधि व न्याय मंत्री जोगाराम पटेल भी रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद, एयरपोर्ट से उपमुख्यमंत्री सीधा कार्यक्रम स्थल के लिए होंगे रवाना, दोपहर 1:15 बजे जयपुर के लिए होंगे रवाना.

08:49 AM

Rajasthan Live News: अनूपगढ़ अनूपगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ अनूपगढ़ पुलिस ने नशे के खिलाफ की कार्रवाई, 8.24 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, परिवहन पर प्रयुक्त कार को भी किया जब्त, पुलिस ने आरोपी रणवीर सिंह उर्फ काका को किया गिरफ्तार, आरोपी रणवीर सिंह अनूपगढ़ के गाँव 24 APD का है निवासी, SHO ईश्वर जांगिड़ ने अनूपगढ़ में अम्बेडकर चौक के पास कार्रवाई को दिया अंजाम, 

08:49 AM

Rajasthan Live News: जिला रिपोर्टर- नाम-दीपक अग्रवाल मोबाइल नम्बर-9928092000 जिला-श्रीगंगानगर लोकेशन-अनूपगढ़ अनूपगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़ पाकिस्तानी महिला का भारतीय सीमा में घुसने का मामला, बीएसएफ ने पाकिस्तानी महिला हुमारा को किया पुलिस के सुपुर्द, हुमारा को जेआईसी के श्रीगंगानगर लेकर जाएगी अनूपगढ़ पुलिस, विभिन्न सुरक्षा एजेसियां करेगी हुमारा से पूछताछ, सोमवार को गाँव 30APD के पास BSF ने विजेता पोस्ट पर पकड़ा था पाकिस्तानी महिला को, 

08:48 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर। 2 माह में 2 करोड़ पशुओं को लगेंगे टीके! पशुपालन विभाग चलाएगा विशेष टीकाकरण अभियान। आज से 17 मई तक 2 माह का एफएमडी टीकाकरण अभियान। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत लगाए जाएंगे टीके। गौ एवं भैंस वंशीय पशुओं में एफएमडी टीकाकरण किया जाएगा। गाय और भैंसों में बड़े स्तर पर होती खुरपका-मुंहपका बीमारी। इससे बचाव के लिए यह टीकाकरण किया जाएगा। सफल टीकाकरण के लिए जिलों के संयुक्त निदेशक होंगे जिम्मेदार। इसके साथ ही ब्लॉक लेवल पर नोडल अधिकारी तय किए गए।

08:48 AM

Rajasthan Live NEWS: जयपुर प्रदेश में मौसम का हाल राजस्थान में 2 दिन बाद फिर बारिश की संभावना 20 मार्च से एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस होगा एक्टिव उत्तर-पूर्वी राजस्थान के शहरों पर रहेगा ज्यादा असर बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में हल्की बारिश की संभावना वहीं ठंडी हवा के कारण तापमान गिरा माउंटआबू में अब भी 10 डिग्री टेम्परेचर सिरोही, फतेहपुर, नागौर, पिलानी, हनुमानगढ़ में रात का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे रहा

08:48 AM

Rajasthan Live NEWS: धौलपुर: प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म आज आयेंगे धौलपुर, चौथ दंगल में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत जिला प्रभारी मंत्री बेढ़म शाम 4 राजाखेड़ा के ऐतिहासिक दंगल चौथ में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता करेंगे ऐतिहासिक चौथ के दंगल में कई राज्यों से नामी पहलवान इस दंगल में दिखाते अपने कुश्ती के दांव पेंच

08:47 AM

Rajasthan Live NEWS: कोटा वन विभाग के सहयोगियों को अब मिलेगी पहचान पुलिस मित्र की तरह अब मिलेगा वन मित्र का पहचान पत्र वन विभाग के साथ कदम से कदम मिलाकर करते है वन्यजीवों व वनों की रक्षा कोटा में लगभग100 वन मित्र कार्यरत है जिन्हें वन्यजीव शाखा देगी ID कार्ड उपवन संरक्षक अनुराग भटनागर ने बतायक की वन मित्रो की प्रोत्साहित करने के लिये पहचान पत्र दिये जायेंगे.

08:47 AM
Rajasthan Live NEWS: जयपुर हाईकोर्ट LDC भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामला SOG के राडार पर 21 LDC 7 LDC को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वे हो गए फरार SOG एक महीने इन LDC की कर रही तलाश इनके अलावा 14 और कर्मचारी संदिग्ध परीक्षा में सबसे ज्यादा चूरू से हुए थे चयनित इनमें से 9 कर्मचारी 29 जनवरी को हो चुके गिरफ्तार
 

TAGS

;