Rajasthan Live News: विधानसभा में अभिमन्यु पूनिया का लगा आज पहला सवाल, लेकिन देर से पहुंचे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2686975

Rajasthan Live News: विधानसभा में अभिमन्यु पूनिया का लगा आज पहला सवाल, लेकिन देर से पहुंचे

Rajasthan Live News:  विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई, विधायक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे और सरकार की नीतियों पर प्रश्न उठाएंगे. इसके अलावा, रोडवेज प्रशासन जल्द ही ग्रामीण परिवहन बस सेवा शुरू करेगा, जिससे जयपुर जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा में सुधार होगा. इस दौरान पहला नाम विधानसभा में अभिमन्यु पूनिया का लगा आज पहला सवाल, लेकिन देर से पहुंचे. 

Rajasthan Live News:  विधानसभा में अभिमन्यु पूनिया का लगा आज पहला सवाल, लेकिन देर से पहुंचे
LIVE Blog

Rajasthan Live News: विधानसभा की कार्यवाही आज सुबह 11:00 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू हुई. यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी और इसमें विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. विधानसभा की कार्यवाही में विधायक अपने प्रश्न प्रस्तुत करेंगे और सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा जल्द ही रोडवेज प्रशासन ग्रामीण परिवहन बस सेवा शुरू करने जा रहा है, जिसमें निजी बस संचालकों के सहयोग से रोडवेज बसें चलाई जाएंगी. जयपुर जिले में कई रूट तैयार किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुविधा में सुधार होगा. यह कदम ग्रामीण आबादी के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुलभ और विश्वसनीय बनाने में मदद करेगा. इस दौरान पहला नाम विधानसभा में अभिमन्यु पूनिया का लगा आज पहला सवाल, लेकिन देर से पहुंचे. 

20 March 2025
11:27 AM

विधानसभा में अभिमन्यु पूनिया का लगा आज पहला सवाल, लेकिन देर से पहुंचे.
 विधानसभा अध्यक्ष ने आते ही पुकारा पूनिया का नाम. 
तीन बार पुकारा प्रश्नकर्ता
 अभिमन्यु पूनिया का नाम.
 लेकिन अभिमन्यु पूनिया नहीं थे सदन में मौजूद.
 इसके बाद पुकारा गया प्रश्नकर्ता प्रशांत सहदेव शर्मा का नाम.
 प्रशांत शर्मा खड़े हुए तो अचानक दौड़ते हुए सदन में पहुंचे अभिमन्यु पूनिया.
अध्यक्ष से किया सवाल पूछने की अनुमति देने का आग्रह.
अध्यक्ष बोले - तीन बार आपका नाम पुकारा था.
पूनिया बोले - थोड़ा लेट हो गया.
अध्यक्ष बोले - 11 बजने के बाद ही पुकारा था आपका नाम.
कहा - यह तो क्रम से सवाल आने की व्यवस्था है.
अब अगर सभी सवाल हो जाएं, तो आपको फिर मौका मिलेगा. 

11:26 AM

जयपुर 
प्रदेश में निशुल्क एचपीवी वैक्सीन तथा सर्वाइकल कैंसर की जांच का मामला 
विधायक मनीष यादव ने सदन में उठाए सवाल
शिक्षा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा गर्भवती महिलाओं को 5 लीटर घी का कूपन दिया जाता है 
विधायक मनीष यादव ने कहा कि उनके संकल्प पत्र का वादा पूरा नहीं हो पा रहा है. 
सदन को गुमराह किया जा रहा है 5 किलो घी के वादे का स्पष्ट उत्तर नहीं है. 
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा संकल्प पत्र वादे को लेकर सवाल पूछा गया है मंत्री जी कह रहे हैं हम सबको घी दे रहे हैं. 
मंत्री खींवसर संकल्प पत्र में कोई तारीख निश्चित नहीं की गई, अभी सरकार के साढ़े तीन साल है बाकी है, सबको दिया जाएगा. 

11:25 AM

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा मुख्यमंत्री ने एप्रुपरिएशन बिल पर कहा था विधायक अपने सुझाव दे सकते हैं.  
एक कमेटी गठित कर दी जाए ताकि विधायक उसे सीधे अपने सुझाव दे सकें.  
कमेटी किसी के भी पहले से सड़क दे सकती है जनप्रतिनिधि, आम जनता की कहने से अनुशंसा से सकती है. 
दिया कुमारी ने कहा कि विधायक के अनुशंसा पर काम करेंगे। यह कमेटी सब की अनुशंसा लेगी सुझाव लेगी. 

11:24 AM

जयपुर 
आमेर विधानसभा क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों के नवीनीकरण को लेकर सवाल
जैतपुर से परीकों की ढाणी अतिरिक्त बजट देकर क्षतिग्रस्त सड़कों की मरमत करने का विचार रखती है
सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि कई सालों से सड़के क्षतिग्रस्त है. इस बार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ सड़कों की मरम्मत के लिए दिए गए हैं. कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया, SC, XEN को शामिल किया गया है. पिछली सरकार के समय समिति बनी थी. जन प्रतिनिधि को शामिल नहीं किया गया था. 

09:42 AM

Rajasthan Live News: Jaipur School Closed: स्कूलों में एक बार फिर से छुट्टियाँ आने वाली हैं. हाल ही में गर्मी की छुट्टियों की सूची जारी की गई है. लेकिन इससे पहले, 21 मार्च को स्कूल, कॉलेज के साथ-साथ बैंक भी बंद रहेंगे. यह एक महत्वपूर्ण जानकारी है जिसका ध्यान अभिभावकों और छात्रों को रखना चाहिए.

 

08:07 AM

Rajasthan Live News: Kota KDA द्वारा प्रस्तावित किशोरसागर तालाब का पाथ वे व केंटिलिवर ब्रिज के निर्माण कार्य का विरोध देखने को मिला प्रस्तावित 80 से 100 करोड़ की लागत से निखरेगा KST का स्वरूप विधायक कल्पना देवी ने UDH मंत्री को आपत्ति दर्ज कराते हुये लिखा पत्र पत्र में लिखा कि तालाब एक हेरिटेज व ऐतिहासिक स्थल है किसी भी निर्माण कार्य से इसकी सुंदरता व पर्यावरणीय नुकसान पहुच सकता है KDA द्वारा DPR की निवेदाये जारी की गई है

08:06 AM

Rajasthan Live News: कोटा मंडाना क्षेत्र के जंगल मे लगी भीषण आग शाम के समय लगी आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया कोटा फायर बिग्रेड की 5 गाड़ियां गयी आग बुझाने अब जाकर आग पर पाया काबू , कारणों का नही चल पाया पता CFO राकेश व्यास कर रहे पूरे मामले की मॉनिटरिंग

TAGS

;