Rajasthan Live News: शीतला सप्तमी पर माता की पूजा से घर में शांति और समृद्धि, ठंडे भोजन का लगाया भोग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2688061

Rajasthan Live News: शीतला सप्तमी पर माता की पूजा से घर में शांति और समृद्धि, ठंडे भोजन का लगाया भोग

Rajasthan Live News: जयपुर जिले में आज शीतलाष्टमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित! कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के आदेश पर यह अवकाश लागू हुआ है. सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में आज कलक्टर पॉवर की छुट्टी रहेगी. जानें राजस्थान की छोटी बड़ी खबरें, वो भी विस्तार से...

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: जयपुर जिले में आज शीतलाष्टमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. यह अवकाश कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के आदेश पर लागू हुआ है. चाकसू स्थित शील की डूंगरी में शीतलाष्टमी का मेला लगता है, जिसके कारण यह अवकाश घोषित किया गया है. जयपुर जिले में कलक्टर को दो स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार है. आज सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में कलक्टर पॉवर की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा, कल शनिवार और रविवार का भी अवकाश रहेगा. होली की 4 की छुट्टी के बाद फिर 3 दिन का अवकाश मिला है.

21 March 2025
09:32 AM

Rajasthan Live News: डूंगरपुर -जानलेवा हमले के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार रामसागडा थाना पुलिस ने किए गिरफ्तार 9 फरवरी को गामड़ी अहाड़ा गांव में दो पक्षों में हुआ था झगड़ा दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराए थे मामले पुलिस आरोपियों से कर रही पूछताछ

07:50 AM

Rajasthan Live News: झुंझुनूं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने निभाया अपना वादा 15 दिन में ही सांगासी स्कूल को भेजा स्मार्ट बोर्ड 5 मार्च को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आए थे स्कूल में बच्चों से संवाद करने उस समय बच्चों से किए थे चार वादे पहला वादा था बच्चों के लिए स्मार्ट बोर्ड भेजने का स्मार्ट बोर्ड पाकर खुश हुए स्कूल के बच्चे स्कूल स्टाफ ने जताया उपराष्ट्रपति धनखड़ का आभार

07:49 AM

Rajasthan Live News: झुंझुनूं लाम्बी अहीर सरपंच नीरू यादव पर जमीन हड़पने का मामला हुआ दर्ज पचेरीकलां थाने में दर्ज हुआ मामला लाम्बी अहीर गांव के ओमप्रकाश ने दर्ज कराया मामला पुलिस जुटी मामले की जांच में

07:49 AM

Rajasthan Live News: कोटपूतली ट्रेलर व कार की हुई जबरदस्त हुई भिड़ंत, कार सवार दो महिलाओ सहित एक बालक की हुई मौत, कुल तीन लोगो की हुई मौत, करीब 6 लोग हुये घायल, सुचना पर पनियाला थाना पुलिस पहुंची मौके पर, सभी को भिजवाया राजकीय बीडीएम अस्पताल मे, सभी घायलों का इलाज जारी, दोनों वाहन आ रहे थे दिल्ली से जयपुर की और, ट्रेलर का बेलेंस खराब होने से हुआ हादसा, दिल्ली जयपुर हाइवे पर मोरदा पुलिये से के ढलाई पर हुई घटना.

07:49 AM

Rajasthan Live News: बेगूं :- नगर सहित क्षेत्र भर में आज मनाया जा रहा है शीतला सप्तमी का पर्व, हजारों महिलाएं कर रही है शीतला माता की पूजा, बीती रात 12 बजे बाद से ही महिलाओं द्वारा शीतला माता के मंदिरों पर पहुंचकर की जा रही है पूजा, बासी पकवान का भोग लगाकर की जा रही घर परिवार में आरोग्यता की कामना, प्रातः 10:00 बजे बाद शुरू होगा रंगोत्सव होली का दौर 

07:48 AM

Rajasthan Live News: ब्यावर शीतला सप्तमी का पर्व आज घर-घर में होगी माता शीतला देवी की पूजा अर्चना माता शीतला को लगाया जा रहा छाछ राबड़ी और ठंडे पकवानों का भोग शहर की सूरजपोल गेट स्थित शीतला माता मंदिर में होगी विशेष पूजा अर्चना माता को शीतल जल से स्नान करा कर लगा रही बास्योड़ा का भोग पूजा अर्चना कर घर परिवार की सुख समृद्धि की कर रही कामना आज शीतला माता मंदिर परिसर में मेले का होगा आयोजन

07:48 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. रूस के साखा रिपब्लिक के डिप्टी चेयरमैन किम बोरिसोव पहुंचे जयपुर. इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से आए हैं जयपुर. 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे जयपुर.

07:47 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. अलायंस एयर की दिल्ली से आने वाली फ्लाइट रद्द. फ्लाइट संख्या 9I-833 हुई रद्द. दिल्ली से सुबह 7:50 बजे फ्लाइट आती है जयपुर. एयरलाइन ने संचालन कारणों के चलते रद्द की फ्लाइट.

07:47 AM

Rajasthan Live News: अभिनेत्री हुमा कुरैशी पहुची बून्दी नाहर का चौहट्टा में सीन फिल्माए एक एड फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आई थीं शूटिंग के लिए बूंदी पहुंची अभिनेत्री हुमा कुरैशी, सिर पर पगड़ी बांध गलियों में घूमीं भीड़ को देखते हुए गुपचुप तरीके से पहुंची हुमा कुरैशी बूंदी अभिनेत्री हुमा कुरैशी की चार फिल्म बयान, गुलाबी,सहित वेब सिरीज, क्राइम फ्री, जौली एलएलबी 3, जल्द होगी रिलीज़

TAGS

;