Rajasthan Live News: राजस्थान में शीतला अष्टमी पर विधि-विधान से की गई माता की पूजा, कागा स्थित शीतला माता के भव्य मेले में उमड़े श्रद्धालु
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2689349

Rajasthan Live News: राजस्थान में शीतला अष्टमी पर विधि-विधान से की गई माता की पूजा, कागा स्थित शीतला माता के भव्य मेले में उमड़े श्रद्धालु

Rajasthan Live News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवाड़ी की तबियत स्थिर, SMS अस्पताल में इलाज जारी! डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि उनकी सेहत में सुधार है, सीएम ने खुद फोन करके उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था और उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार फीडबैक ले रहे हैं. 

 

Rajasthan Live News: राजस्थान में शीतला अष्टमी पर विधि-विधान से की गई माता की पूजा, कागा स्थित शीतला माता के भव्य मेले में उमड़े श्रद्धालु
LIVE Blog

Rajasthan Live News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवाड़ी की तबियत स्थिर है, और उनका इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जारी है. डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि जब तिवाड़ी अस्पताल आए थे, तो उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उनकी पहले बाइपास सर्जरी हो चुकी है और उनके स्पाइन में भी दिक्कत रहती है. अस्पताल में भर्ती होने के 3-4 दिन बाद, उनकी सेहत पहले से बेहतर है. मुख्यमंत्री ने खुद फोन करके उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था और वह लगातार उनके स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक ले रहे हैं.

 

22 March 2025
11:28 AM

Rajasthan Live News: बंद पड़े फॉर्म हाउस में मिला सिर कटा शव 

बगरू, बंद पड़े फॉर्म हाउस में मिला सिर कटा शव, शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, अजमेर रोड पर ठिकरिया टोल प्लाजा के पास एक फार्म हाउस में मिला है शव, बगरू एसीपी हेमेंद्र शर्मा वथानाधिकारी मोतीलाल शर्मा मय जाप्ता पहुंचे मौके पर, शव की अभी नहीं हो सकी शिनाख्त, शव से कुछ ही दूरी पर पड़ा है कटा हुआ सिर, FSL व डॉग स्क्वॉड टीमों को बुलाया गया है मौके पर.

11:27 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान में शीतला अष्टमी पर विधि-विधान से गई माता की पूजा

जोधपुर शीतला अष्टमी पर्व आज, मारवाड़ में शीतला अष्टमी का पर्व, सुबह से ही कागा स्थित शीतला माता मेले में उमड़े श्रद्धालु, दिन भर चलेगा आज शीतला माता का मेला , नागौरी गेट स्थित कागा में चल रहा है भव्य मेला.

09:32 AM

Rajasthan Live News: बीकानेर नशे के ख़िलाफ़ पुलिस का एक्शन, 7.70 ग्राम स्मैक के साथ एक गिरफ्तार, बीछवाल थाना पुलिस की कार्यवाही, एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में थानाधिकारी गोविंद सिंह की कार्यवाही.

08:13 AM

Rajasthan Live News: बीजेपी का होली स्नेह मिलन कार्यक्रम और बैठक आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की अध्यक्षता में होगा कार्यक्रम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खास तौर पर रहेंगे कार्यक्रम में मौजूद सुबह 11 से 4 बजे तक एंटरटेनमेंट पैराडाइज मैं आयोजित किया जाएगा समारोह कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी, वहीं शेखावाटी के लोक कलाकार धमाल, घूमर, गींदड जैसे नृत्यों पर प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पदाधिकारी, राष्ट्रीय मोर्चा पदाधिकारी, प्रदेश कोर कमेटी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य, प्रदेश प्रवक्ता- पैनेलिस्ट, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष, पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद, सांसद प्रत्याशी, पूर्व विधायक, बोर्ड चेयरमैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

08:13 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों की पीड़ा को कौन समझेगा? ये अभ्यर्थी अपने घर-परिवार को छोड़कर शिफू के बाहर बैठे हुए हैं और अंतिम सूची को लेकर सारे प्रयत्न कर चुके हैं. फार्मासिस्ट अभ्यर्थी पुष्पेन्द्र जादोन का कहना है कि अब तो घर वाले भी पूछने लगे हैं कि कब लगेगी नौकरी और क्या जीवन भर 254 रुपये प्रतिदिन की नौकरी करेंगे. निराश अभ्यर्थियों की पीड़ा को कौन समझेगा? शिफू के अधिकारी अभ्यर्थियों के साथ समन्वय क्यों स्थापित नहीं कर पा रहे हैं? यह मुद्दा सड़क से लेकर विधानसभा तक उठ चुका है.

08:12 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में नकली सरस घी बेचने के मामले में सरस डेयरी ने एफआईआर दर्ज करवाई है. खाद्य सुरक्षा की टीम ने मालवीय नगर स्थित पार्वती किराना स्टोर पर कार्रवाई की और नकली सरस घी जप्त किया. डॉक्टर हंसराज बधालिया ने बताया कि जयपुर डेयरी से मालवीय नगर में नकली सरस घी बेचे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई की. पार्वती किराना स्टोर के प्रोपराइटर दिलीप कुमार से पूछताछ में पता चला कि वह एक टेम्पो वाला से बिना बिल के सरस घी खरीदता है. खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने डेयरी टीम के साथ मिलकर नकली घी पकड़ा, जिसमें एक लीटर के 10 पैकेट और आधा लीटर के 5 पैकेट शामिल थे. डेयरी प्रतिनिधि गजेन्द्र सिंह ने जवाहर सर्किल पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई. खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी, विनोद थारवान और राजेश नागर इस कार्रवाई में शामिल थे.

08:12 AM

Rajasthan Live News: कल प्रदेशभर में विश्व मौसम दिवस मनाया जाएगा. जयपुर में भी मौसम विभाग की ओर से आयोजन किया जाएगा, जिसमें तकनीकी प्रदर्शिनी 'CLOSING THE EARLY WARNING GAP' लगाई जाएगी. इस प्रदर्शिनी में स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों और आमजन को डोप्लर रेडार, AWS वैधशाला और अन्य उपकरणों के बारे में जानकारी दी जाएगी. यह आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने इसकी जानकारी दी है.

08:10 AM

Rajasthan Live News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवाड़ी की तबियत स्थिर है, और उनका इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जारी है. डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि जब तिवाड़ी अस्पताल आए थे, तो उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उनकी पहले बाइपास सर्जरी हो चुकी है और उनके स्पाइन में भी दिक्कत रहती है. अस्पताल में भर्ती होने के 3-4 दिन बाद, उनकी सेहत पहले से बेहतर है. मुख्यमंत्री ने खुद फोन करके उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था और वह लगातार उनके स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक ले रहे हैं.

08:10 AM

Rajasthan Live News: जिला-सवाईमाधोपुर के बौंली में एक महत्वपूर्ण घटना घटी है, जहां भैरूलाल मीणा को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के युवा संगठन का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष अहलकार सिंह नागर और प्रदेश अध्यक्ष राजाराम हिंदू की अभिशंसा पर हुई है. भैरूलाल मीणा पहले संगठन के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त थे और पंचायत समिति बौंली की ग्राम पंचायत हथडोली के पूर्व सरपंच भी रह चुके हैं. उनकी नियुक्ति के बाद स्थानीय लोगों ने संगठन के पदाधिकारियों का आभार जताया है. प्रदेशाध्यक्ष ने युवा संगठन की कार्यकारिणी घोषित करने के निर्देश भी दिए हैं.

TAGS

;