Rajasthan Live News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवाड़ी की तबियत स्थिर, SMS अस्पताल में इलाज जारी! डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि उनकी सेहत में सुधार है, सीएम ने खुद फोन करके उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था और उनके स्वास्थ्य को लेकर लगातार फीडबैक ले रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan Live News: पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिर्राज प्रसाद तिवाड़ी की तबियत स्थिर है, और उनका इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में जारी है. डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि जब तिवाड़ी अस्पताल आए थे, तो उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी. उनकी पहले बाइपास सर्जरी हो चुकी है और उनके स्पाइन में भी दिक्कत रहती है. अस्पताल में भर्ती होने के 3-4 दिन बाद, उनकी सेहत पहले से बेहतर है. मुख्यमंत्री ने खुद फोन करके उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था और वह लगातार उनके स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक ले रहे हैं.