Rajasthan Live News: 'नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी स्पीकर बनना चाहते हैं जूली', सदन में हंगामा के बीच उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यह बात कही
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2691818

Rajasthan Live News: 'नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी स्पीकर बनना चाहते हैं जूली', सदन में हंगामा के बीच उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यह बात कही

Rajasthan Live News: सदन में हंगामा के बीच उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- जूली नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी स्पीकर बनना चाहते हैं.  वहीं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा आज सदन का लगभग अंतिम दिन है और लगभग 38 याचिकाएं पेंडिंग है. आज मैं आपको 38 की 38 याचिकाओं को सदन में रखने और उनको पढ़ने की अनुमति दे रहा हूं.

Rajasthan Live News: 'नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी स्पीकर बनना चाहते हैं जूली', सदन में हंगामा के बीच उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यह बात कही
LIVE Blog

Rajasthan Live News: सदन में हंगामा के बीच उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ बोले- जूली नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी स्पीकर बनना चाहते हैं.  वहीं विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा आज सदन का लगभग अंतिम दिन है और लगभग 38 याचिकाएं पेंडिंग है. आज मैं आपको 38 की 38 याचिकाओं को सदन में रखने और उनको पढ़ने की अनुमति दे रहा हूं.

24 March 2025
13:17 PM

Rajasthan Live News: विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने याचिकाओं को सदन में रखने अनुमति दी.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा आज सदन का लगभग अंतिम दिन है और लगभग 38 याचिकाएं पेंडिंग है, आज मैं आपको 38 की 38 याचिकाओं को सदन में रखने और उनको पढ़ने की अनुमति दे रहा हूं, सदस्यों ने इस पर ऐतराज जताया तो अध्यक्ष देवनानी ने कहा सदन में 15 की अनुमति है, पढ़ने की अनुमति या पढ़ा हुआ माना जाए यही बात है, सबको रिकॉर्ड में ले लिया गया है और पढ़ी हुई मानी जाएगी, शून्य काल में बोलने के लिए 47 पर्चियां मिली है उसमें से सलाहकार द्वारा चार पर्चियां निकाली गई, सदर में मंत्री की गैर मौजूदगी पर फिर उठा सवाल, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा आपके बार-बार कहने के बावजूद मंत्री मौजूद नहीं है, आपने सरकार को कह दिया संबंधित मंत्री रहेंगे, फिर भी राजस्व मंत्री नहीं है.

13:17 PM

Rajasthan Live News: सदन में हंगामा के बीच उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने जूली पर साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी स्पीकर बनना चाहते हैं जूली!, सदन में हंगामा के बीच उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने यह बात कही, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा  नेता प्रतिपक्ष से कहूंगा कि मेरी बात सुनते हुए जाए, इस पूरे सेशन में जो प्रश्न काल में व्यवस्था थी, जो प्रश्न पूछ रहा था उसे दो पूरक प्रश्न पूछने का समय दिया किसी भी अन्य सदस्य ने अपने प्रश्न के अलावा सेकेंडरी प्रश्न नहीं पूछा, आपने खास तौर से नेता प्रतिपक्ष का सम्मान करते हुए हर बार हर प्रश्न पर सेकेंडरी प्रश्न पूछने की अनुमति दी, एक प्रश्न पर चार-चार सेकेंडरी प्रश्न आ रहे थे, नेता प्रतिपक्ष एक पद और एक व्यक्ति का सम्मान करें, वह नेता प्रतिपक्ष के साथ-साथ डिप्टी स्पीकर भी बनना चाहते हैं, इससे पहले संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कांग्रेस मुद्दा विहीन है, सदन में शोरगुल करके कार्यवाही से भागना चाहते हैं, तीन बार निवेदन किया है कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, उनका आचरण पूरी तरह अनुचित है, आसन की व्यवस्था को नहीं मानते नियमों को नहीं मानते और न ही मुद्दा है.

07:08 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा में आज तीन ध्यान आकर्षक प्रस्ताव लगाए जाएंगे

जयपुर, विधानसभा में आज तीन ध्यान आकर्षक प्रस्ताव लगाए जाएंगे, विधायक चंद्रभान सिंह चौहान उपमुख्यमंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित, राजकीय महिला इंजीनियरिंग कॉलेज मखपुरा अजमेर में नियम विरुद्ध पदोन्नति के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में करेंगे ध्यान आकर्षित, विधायक अशोक कुमार कोठारी भीलवाड़ा के कुछ ब्रिजों के निर्माण को शीघ्र पूरा करने के संबंध में उप मुख्यमंत्री का करेंगे ध्यान आकर्षित, विधायक घनश्याम टोडाभीम में नशे की लत व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से उत्पन्न स्थिति के संबंध में गृह राज्य मंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित.

07:06 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान विधियां संशोधन विधेयक 2025 होगा पारित

राजस्थान विधियां संशोधन विधेयक 2025 विधानसभा में पारित करवाया जाएगा, यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा विधेयक को सदन में रखेंगे, राजस्थान नगर सुधार अधिनियम 1959, जयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम 1982, जोधपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम 2009, अजमेर विकास प्राधिकरण अधिनियम 2013 को और संशोधित करने तथा उदयपुर विकास प्राधिकरण अधिनियम 2023, कोटा विकास प्राधिकरण अधिनियम 2023 को संशोधित करने के लिए विधेयक में प्रावधान किए गए हैं, तीसरा विधेयक राजस्थान विधियां निरसन विधेयक 2025 भी पारित किया जाएगा, विधि मंत्री जोगाराम पटेल विधेयक को सदर में रखेंगे, इसमें कुछ पुराने अनावश्यक अनुपयोगी कानून को हटाने का प्रावधान किया गया है चर्चा के बाद तीनों विधेयकों को सदन में पारित करवाया जाएगा.

07:06 AM

Rajasthan Live News: विधानसभा में आज 3 महत्वपूर्ण विधेयक लाए जाएंगे  

जयपुर, विधानसभा में आज 3 महत्वपूर्ण विधेयक लाए जाएंगे, राजस्थान कोचिंग सेंटर नियंत्रण और विनियमन विधेयक 2025 पारित कराया जाएगा, उच्च शिक्षा मंत्री उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा विधेयक को सदन में रखेंगे, विधेयक में प्रदेश के कोचिंग सेंटर के रजिस्ट्रेशन, कंट्रोल करने, विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखने सहित कई प्रावधान किए गए हैं.

TAGS

;