Rajasthan Live News: महाशिवरात्रि पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची रविनाथ कुंज आश्रम, पूज्य महाराज श्री भावनाथ जी का आशीर्वाद कर मांगी प्रदेश में खुशहाली की कामना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2660974

Rajasthan Live News: महाशिवरात्रि पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची रविनाथ कुंज आश्रम, पूज्य महाराज श्री भावनाथ जी का आशीर्वाद कर मांगी प्रदेश में खुशहाली की कामना

Rajasthan Live News: "राजस्थान में शिवरात्रि की धूम! शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. भक्तजन भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. 

Rajasthan Live News: महाशिवरात्रि पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी पहुंची रविनाथ कुंज आश्रम, पूज्य महाराज श्री भावनाथ जी का आशीर्वाद कर मांगी प्रदेश में खुशहाली की कामना
LIVE Blog

Rajasthan Live News: जयपुर में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर छोटीकाशी में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. ताड़केश्वर मंदिर, झारखंड महादेव, जंगलेश्वर महादेव, चमत्कारेश्वर सहित अन्य कई प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई. रामसागर में भी शिवभक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. सुबह से ही शिवालयों में भगवान शिव का अभिषेक किया जा रहा है. 

26 February 2025
17:52 PM

Rajasthan Live News: रीट परीक्षा 2024: 27-28 फरवरी को प्रदेशभर में आयोजन. 14.29 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे परीक्षा में शामिल. प्रदेशभर में 1756 और जयपुर में 233 परीक्षा केंद्र स्थापित. जयपुर में 2.70 लाख से अधिक अभ्यर्थी देंगे परीक्षा. सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस और होमगार्ड जवान तैनात. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर महिला और पुरुष पुलिसकर्मी होंगे मौजूद. पेपर लीक से बचाव के लिए विशेष निगरानी टीमें सक्रिय. डमी अभ्यर्थियों और नकल पर रोक लगाने के लिए सख्ती परीक्षा. केंद्रों और स्ट्रांग रूम पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध. यातायात सुचारू रखने के लिए पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात.

16:56 PM
16:46 PM

Rajasthan Live News: महाशिवरात्रि पर्व पर बच्चों पर टूटी आफत, पुष्कर के निकट बवाल माता मंदिर में पूजा करने गए दो दर्जन से अधिक बच्चों पर किया मधुमक्खियां ने हमला, घायल अवस्था में परिजन बच्चों को लेकर पहुंचे पुष्कर अस्पताल, अस्पताल में जारी है घायलों का इलाज.

15:56 PM

Rajasthan Live News: महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने श्री रविनाथ कुंज आश्रम, हरमाडा विद्याधर नगर पहुंचकर महादेव -शिव की पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश की खुशहाली के लिए मंगलकामना की. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने आश्रम में आयोजित कीर्तन में भजनों का श्रवण भी किया. इस शुभ अवसर पर पूज्य महाराज श्री भावनाथ जी से आशीर्वाद प्राप्त किया.

15:54 PM

Rajasthan Live News: जयपुर में 1000 फीट की ऊंचाई पर केदारनाथ मंदिर. 2,000 साल पुराने केदारनाथ मंदिर तक पहुंचा जी मीडिया. खो नागोरियान की पहाड़ी पर बसे मंदिर में आस्था का सैलाब. केदारनाथ के दर्शन के लिए पहाड़ों पर भी लंबी कतारे. केदारनाथ तक पहुंचने के लिए 1.50 किलोमीटर की चढ़ाई चढ़ी. 1102 ईसवी में चांदा मीना शासक ने मंदिर की स्थापना की थी. उत्तराखंड से मूर्ति लाकर पहाड़ी पर स्थापित किया शिव परिवार को. सोशल मीडिया से फेमस होने के बाद उमड़े श्रद्धालु.

15:30 PM

Rajasthan Live News: भरतपुर विकास प्राधिकरण का पैरीफेरी एरिया और बढ़ेगा. 20 गांव और जोड़े जायेंगे भरतपुर विकास प्राधिकरण में. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पैतृक गांव अटारी, टोहिला, गगवाना, बछामदी, डीग के पूँछरी, सामई, खेड़ा ब्राह्मण कोरेर- कासौट, आभोर्रा, तालफरा, डिडवारी सहित 20 गांव जोड़े जायेंगे. अभी भरतपुर नगर निगम क्षेत्र सहित 209 गांव हैं भरतपुर डवलपमेंट अथॉरिटी में शामिल. भू अवाप्त अधिकारी बीडीए ने नदबई, डीग व रारह तहसीलदार को पत्र भेज मांगी राजस्व गावों की सूची.

14:53 PM

Rajasthan Live News: संज्ञेय अपराध की जांच हैड कांस्टेबल से कराने से जुड़ा मामला. राजस्थान हाईकोर्ट ने किया पुलिस कमिश्नर से सवाल, 'क्या ऐसे अपराध की जांच दी जा सकती है हैड कांस्टेबल को'. जस्टिस अनिल उपमन की एकलपीठ ने दिए आदेश. पुलिस कमिश्नर को 28 फरवरी को अदालती कार्रवाई से जुड़ने के दिए आदेश. राजू उर्फ रघुवीर की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए आदेश याचिकाकर्ता की ओर से एडवोकेट राहुल अग्रवाल ने बताया जहरखुरानी के मामले की जांच हैड कांस्टेबल को देना गलत. पूर्व में भी समान बिंदु पर सवाल उठाते हुए एकलपीठ में मामला भेजा था खंडपीठ में.

13:21 PM

Rajasthan Live News: महाशिवरात्रि पर मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर ने किये दर्शन. ताड़केश्वर महादेव और झारखंड महादेव मंदिर में की पूजा. भगवान भोलेनाथ का कुंभ से लाये जल से किया अभिषेक. आज भगवान भोले की आराधना का है दिन. कहा-नमो देवादिदेवाय महादेवाय ते नमः. त्र्यम्बकाय नमस्तुभ्यं त्रिशूलवरधारिणे.. त्रिभुवनपति भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना और उपासना को समर्पित है महाशिवरात्रि का महापर्व.

13:21 PM

Rajasthan Live News: सिरोही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे मालेरा टोल प्लाजा राज्यमंत्री ओटाराम देवासी व सांसद लुंबाराम चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत स्वागत समारोह के बाद स्पीकर ओम बिरला का काफिला सरूपगंज के लिए हुए रवाना सरूपगंज के बालाजी भवन में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में करेंगे शिरकत

12:16 PM

Rajasthan Live News: चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने दी महाशिवरात्रि पर बधाई सोशल मीडिया X पर किया पोस्ट लिखा- "ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥" शिव की उपासना से जीवन में सत्य, साहस और शांति की प्राप्ति हो, महादेव का आशीर्वाद आपके जीवन को आनंद और समृद्धि से भर दे। "महाशिवरात्रि" की पावन बेला पर हार्दिक शुभकामनाएँ....!" जय भोलेनाथ हर हर महादेव.

11:39 AM
10:15 AM

Rajasthan Live News: श्री राधे गोविंद की नगरी में महाकाल विराजे रे! ताड़केश्वर मंदिर में आस्था का सैलाब. पुलिस प्रशासन ने मंदिर में संभाली हुई है कमान. साथ ही मंदिर कमेटी के सेवादारों ने सम्भल रखा है मोर्चा. मंदिर कमेटी सहित 30 अतिरिक्त सेवक दे रहे हैं अपनी सेवा. सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है पूरी मॉनिटरिंग. राजाधिराज भगवान शिव को लोग चढ़ा रहे फूल, माला, दूध, दही, इत्र. बैंड वादन सहित डीजे की धुन पर थिरक रहे श्रृद्धालु.

10:13 AM

Rajasthan Live News: सिटी पैलेस स्थित राजराजेश्वरी शिव मंदिर में उमड़ रहे श्रद्धालु. साल में दो बार भक्तों के लिए खुलता है मंदिर. साल में दो बार इस शिव मंदिर में श्रद्धालु करते हैं पूजा, अर्चना. भगवान भोलेनाथ के सामने यहां विराजी हैं कमला देवी. पूजा अर्चना करने के लिए लोग पहुंच रहे मंदिर. पूजा अर्चना कर भक्त अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए कर रहे कामना.

08:30 AM

Rajasthan Live News: श्रीगणेशजी मंदिर मोती डूंगरी में महाशिवरात्रि महोत्सव।

भगवान श्री गणेश जी महाराज के फूल बंगले की भव्य झांकी।
फूल, फल, केला, नींबू, अमरूद, पपीता और सब्जियां विशेष रूप से अर्पित।
भगवान श्रीगणेश जी महाराज को नवीन पोशाक धारण करवाई।
और छप्पन भोग की दिव्य झांकी के दर्शन। 
भक्तजनों को छप्पन भोग प्रसाद वितरित किया जाएगा।

08:07 AM

Rajasthan Live News: सीकर जिले में इन दिनों ठंड का दौर जारी है. फतेहपुर में सुबह के समय ठिठुरन भरी सर्दी का असर देखा जा रहा है. आसमान में छाए बादल और रुक-रुक कर चल रही हवाएं ठंड को और भी बढ़ा रही हैं. आज का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

06:48 AM

Rajasthan Live News: भक्त एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन नही होने से निराश. साल में शिवरात्रि पर ही होते इस मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन. कोविड के बाद से लगातार मंदिर शिवरात्रि पर रहता बन्द. 2020 से लगातार शिवरात्रि पर मंदिर भक्तों के लिए रहता बंद. शुरुआत में इसे कोरोना महामारी के चलते किया था बंद. कोरोना महामारी खत्म होने के बाद भी नही खोला जा रहा मंदिर. मंदिर खुलने का साल भर इंतजार करते हैं भक्त. लेकिन कोविड के बाद से भक्तों को निराशा लग रही हाथ.

06:41 AM

Rajasthan Live News: भक्त एकलिंगेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन नही होने से निराश. साल में शिवरात्रि पर ही होते इस मंदिर में भोलेनाथ के दर्शन. कोविड के बाद से लगातार मंदिर शिवरात्रि पर रहता बन्द. 2020 से लगातार शिवरात्रि पर मंदिर भक्तों के लिए रहता बंद. शुरुआत में इसे कोरोना महामारी के चलते किया था बंद. कोरोना महामारी खत्म होने के बाद भी नही खोला जा रहा मंदिर. मंदिर खुलने का साल भर इंतजार करते हैं भक्त. लेकिन कोविड के बाद से भक्तों को निराशा लग रही हाथ.

06:40 AM

Rajasthan Live News: शिवभक्ति के लिए शिव आराधाना में लीन छोटीकाशी. विशेष योग संयागों में महाशिवरात्रि का पर्व आज. 149 साल बाद सूर्य, बुध और शनि एक साथ कुंभ राशि में . अलसुबह से सुनाई दे रही बम—बम बोले की गूंज. बुधवार को पड़ रही महाशिवरात्रि पर ग्रहों के दुर्लभ संयोग.

06:40 AM

Rajasthan Live News: शिवरात्रि आज,बम-बम भोले से गूंज रही छोटीकाशी. ताड़केश्वर महोदव मंदिर का इतिहास अति प्राचीन. पहली किरण के साथ भक्तों का पहुंचना हो जाता शुरू. बम-बम भोले के जयकारों से गूंजायमान रहता मंदिर. जयपुर स्थापना से पहले दूर-दराज़ से पहुँचते थे भक्त. दर्शनों के लिए सांगानेर-आमेर से पहुंचते थे शिव भक्त . ताड़केश्वर महोदव मंदिर ब्रह्म मुहूर्त में खोला जाता. रात 12 बजे तक रोज हजारों भक्त प्रभु दर्शन करते. शाम छह बजे तक जलाभिषेक होता और फिर श्रृंगार दर्शन होते.

06:39 AM

Rajasthan Live News: सवाई माधोपुर महाशिवरात्रि पर्व पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन शिवाड़ स्थित घुश्मेश्वर महादेव मे लगेगा मेला जिला प्रशासन ने दिए मेले में व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश आज होगा शिवजी का जलाभिषेक रात्रि जागरण में शिव भजनों एवं बम बम भोले से गूँजा शिवाड़

TAGS

;