Rajasthan Live News: दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थान उत्सव का होगा आगाज, सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे मेले का उद्घाटन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2694381

Rajasthan Live News: दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थान उत्सव का होगा आगाज, सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे मेले का उद्घाटन

Rajasthan Live News: "दिल्ली के बीकानेर हाउस में आज से राजस्थान उत्सव की शुरुआत हो रही है! सीएम भजनलाल शर्मा राजीविका मेले का उद्घाटन करेंगे. इस 8 दिवसीय उत्सव में राजस्थानी संस्कृति, लोक कला, हस्त निर्मित उत्पाद और देसी व्यंजनों की प्रदर्शनी होगी. 

 

Rajasthan Live News: दिल्ली के बीकानेर हाउस में राजस्थान उत्सव का होगा आगाज, सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे मेले का उद्घाटन
LIVE Blog

Rajasthan Live News: दिल्ली के बीकानेर हाउस में आज से राजस्थान उत्सव शुरू होगा, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे. यह उत्सव राजस्थान के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसमें राजीविका शिल्प मेला और खाद्य उत्सव मुख्य आकर्षण होंगे. उत्सव में पारंपरिक सहारिया, चरी, गैर, कालबेलिया और मयूर नृत्य, चंग धाप, रंगों और फूलों की होली आदि प्रमुख आकर्षण का केंद्र होंगे. इसके अलावा, विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिनमें पेंटिंग प्रतिस्पर्धा, मेहंदी प्रतिस्पर्धा और पारंपरिक खेल शामिल हैं.

26 March 2025
11:23 AM

Rajasthan Live News: राजधानी में फिर सामने आया हिट एंड रन का मामला

जयपुर, राजधानी में फिर सामने आया हिट एंड रन का मामला, सड़क पार करने के लिए खड़ी वृद्धा को बाइक सवार ने मारी भीषण टक्कर, हादसे में गंभीर घायल वृद्धा की हुई मौत, हादसे के बाद बाइक लेकर मौके से फरार हुआ आरोपी, चालक मृतका के बेटे कृष्ण सिंह शेखावत ने कराया विश्वकर्मा थाने में मामला दर्ज रोड, नंबर 8 खंडेलवाल ढाबे के पास का बताया जा रहा घटनाक्रम, मामला दर्ज कर आरोपी चालक को आईडेंटिफाई करने में जुटी पुलिस.

11:22 AM

Rajasthan Live News: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का नवम दीक्षांत समारोह

बीकानेर, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का नवम दीक्षांत समारोह, राज्यपाल हरिभाऊ बागडे की अध्यक्षता में हो रहा कार्यक्रम, विश्वविद्यालय के संत मीराबाई सभागार हो रहा आयोजित, विशिष्ट अतिथि के रूप में ऑर्गेनाइजर के संपादक प्रफुल्ल केतकर ने भी की शिरकत, दीक्षान्त समारोह में परीक्षा वर्ष 2022 एवं 2023 के अंतिम वर्षों के सफलतम विद्यार्थियों को उपाधि एवं पदक तथा 01 जनवरी, 2022 से 31 दिसम्बर, 2023 की अवधि में शोध कार्य सम्पन्न कर चुके अभ्यर्थियों को विद्या-वाचस्पति की उपाधि प्रदान की जा रही, दीक्षान्त समारोह में परीक्षा वर्ष 2022 के कुल 1,26,949 और परीक्षा वर्ष 2023 के कुल 1,21, 020 विद्यार्थियों को उपाधियाँ दी जा रही, साथ ही विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षा वर्ष 2022 के कुल 63 एवं 2023 के कुल 62 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जा रहे, दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2022 एवं वर्ष 2023 में विभिन्न संकायों में कुल 134 अभ्यर्थियों विद्या-वाचस्पति (पीएचडी) की उपधि भी दी जा रही.

11:21 AM

Rajasthan Live News: दो बालिकाओं की तालाब में डूबी

अजमेर भिनाय से बड़ी खबर, कबूतरों को दाना डालने के दौरान हुआ हादसा, दो बालिकाओं की तालाब में डूबी, एक बालिका की हुई मौत,दूसरी को अजमेर किया रैफर,भिनाय थाना क्षेत्र के बडगांव की घटना.

09:04 AM

Rajasthan Live News: टोंक पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान का अवैध खनन और परिवहन पर बड़ी कार्रवाई बजरी से भरा एक 1 डम्पर, 01ट्रेलर, 03 ट्रेक्टर ट्रोली को किया जप्त बरोनी,बनेठा, दतवास, निवाई सहित अलग अलग पुलिस थाना इलाकों में हुई कार्रवाई एमएमडीआर एक्ट में 05 प्रकरण मामले दर्ज कर एक आरोपी को किया गिरफ्तार

07:28 AM

Rajasthan Live News: जयपुर के लिए बीसलपुर से पेयजल सप्लाई बढ़ाई, गर्मियों में डिमांड बढ़ने के साथ सप्लाई में बढ़ोतरी की, 30 MLD पानी की सप्लाई बढ़ाई PHED ने, पहले 485 MLD तक पेयजल सप्लाई हो रही थी, अब 515 MLD तक जयपुर में सप्लाई की जा रही, आने वाले दिनों में डिमांड के मुताबिक बढ़ेगी सप्लाई, उपभोक्ताओं की समस्याओ के लिए कंट्रोल रूम बनाया, व्हाट्सअप नंबर 827910052 पर मैसेज कर सकते समस्या, 0141-2706624 पर फ़ोन कर शिकायत दर्ज करवा सकते अतिरिक्त मुख्य अभियंता 2 शुभांशु दीक्षित ने दी जानकारी

07:27 AM

Rajasthan Live News: बाइक चोरी के मामले तीन आरोपी गिरफ्तार आरोपीयो से पुलिस ने की 7 बाइक बरामद लोकेश,मनमोहन व हरिराम मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपीयो से पुलिस की पुछताछ जारी हनुमान नगर थाना क्षेत्र का है मामला

07:27 AM

Rajasthan Live News: राजसमंद के रेलमगरा थाना इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर, रेलमगरा के दरीबा स्थित हिंदुस्तान जिंक की RD माइंस के एक कर्मचारी का कटा पैर! घायल को तुरंत पास के हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां से उदयपुर किया गया रैफर, पैर में ज्यादा इंजरी होने के कारण घायल को उदयपुर से अहमदाबाद रैफर की सूचना, पैर कटने वाले कर्मचारियों का नाम बताया जा रहा हेमंत दाधीच, घायल हेमंत बताया जा रहा मेंदुरिया गांव का निवासी, फिलहाल अभी थाने में नहीं हुआ किसी प्रकार का मामला दर्ज,

07:25 AM

Rajasthan Live News: सांगोद (कोटा) बपावर कस्बे में आज 5 घन्टे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा पूर्ण शट डाउन, फीडर पर किया जाएगा मरम्मत कार्य, मोईकलां व बपावर JEN पवन मेहरा ने दी जानकारी. 

07:24 AM

Rajasthan Live News: प्रतापगढ़ जिला परिषद साधारण सभा की बैठक आज होगी आयोजित, जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 बजे होगा बैठक का आयोजन, जिला प्रमुख की अध्यक्षता में होगी बैठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दी जानकारी, बैठक में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी रहेंगे उपस्थित, एजेंडा के अनुसार होगी चर्चा.

07:23 AM

Rajasthan Live News: प्रतापगढ़ सवा करोड रुपए के अफीम डोडा चूरा तस्करी से जुड़ा मामला, छोटीसादड़ी पुलिस ने कुख्यात तस्कर दिनेश उर्फ कालू विश्नोई को किया गिरफ्तार, प्रोडक्शन वारंट के जरिए जोधपुर सेंट्रल जेल से किया गया गिरफ्तार, 6 महीने पहले छोटीसादड़ी थाना पुलिस ने बरामद किया था 840 किलो 445 ग्राम अफीम डोडा चूरा, एनडीपीएस एक्ट के तहत रामलाल को किया गया था गिरफ्तार, जोधपुर निवासी तस्कर दिनेश विश्नोई मारवाड़ ले जाने वाला था यह डोडा चूरा, पुलिस को तभी से थी दिनेश की तलाश।

07:23 AM

Rajasthan Live News: कोटपूतली में चलते ट्रेलर मे अचानक लगी आग, चालक ने कुद कर नीचे बचाई अपनी जान, ट्रेलर दिल्ली से जा रहा था जयपुर की और, गस्त कर रहे परिवहन दस्ते के इंस्पेक्टर नरेश स्वामी ने दमकल व पुलिस को दी सुचना, पनियाला थाना पुलिस व दमकल ने कड़ी मशक्क्त से आग पर पाया काबू, करीब एक घंटे यातायात रहा बाधित, पास मे था पैट्रोल पम्प समय रहते आग पर पाया गया काबू बड़ा हादसा होने से टला, दिल्ली जयपुर हाइवे पर मोरदा पुलिये के पास की है घटना।

TAGS

;