Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भरतपुर में अंत्योदय कल्याण समारोह में योजनाओं के लाभार्थियों को करेंगे सम्मानित, राजस्थान में बढ़ रहा तापमान...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2695754

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भरतपुर में अंत्योदय कल्याण समारोह में योजनाओं के लाभार्थियों को करेंगे सम्मानित, राजस्थान में बढ़ रहा तापमान...

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भरतपुर में प्रदेश स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह में शिरकत करेंगे! लाभार्थियों को अनेक योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा और डीबीटी के माध्यम से नगद राशि हस्तांतरित की जाएगी.

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज भरतपुर में प्रदेश स्तरीय अंत्योदय कल्याण समारोह में शिरकत करेंगे. कलक्टर डॉ अमित यादव ने बताया कि इस समारोह में मुख्यमंत्री अनेक योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रदान करेंगे और संवाद करेंगे. इसके अलावा, प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों के फोल्डर पुस्तिका और योजना से संबंधित नियमों की पुस्तिका का विमोचन भी होगा. लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से नगद राशि हस्तांतरित की जाएगी.

27 March 2025
09:35 AM

Rajasthan Live News: उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बाडमेर दौरे पर 

जयपुर उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी बाडमेर दौरे पर, बाडमेर के उतरलाई की ढाणी में ग्रामीण महिलाओं से हुई रूबरू महिलाओं के पारम्परिक आदर, सत्कार राजस्थानी भोजन और ग्रामीणों के आशीर्वाद से दिया कुमारी का मन अभिभूत हुआ, दिया कुमारी ने कहा राजस्थान के ग्रामीण पर्यटन की तरफ बढ़ते कदम, देवमाली गांव के बाद उतरलाई गांव को ग्रामीण पर्यटन से जोडा जाएगा, तलाश कर एक नए मुकाम पर ले जाने का प्रयास करेंगे, इसी कडी में एक नन्हा कदम है,भाव विभोर हूं इस प्रेम के आगे.

07:30 AM
Rajasthan Live News: दौसा निर्माणाधीन रेलवे पुलिया से गिरने से मजदूर की मौत मृतक युवक 19 वर्षीय शिवम यादव यूपी निवासी मृतक का शव रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में मध्यरात्रि का बताया जा रहा घटनाक्रम कोलवा थाना क्षेत्र का है प्रकरण
07:29 AM
Rajasthan Live News: जयपुर विद्याधर नगर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई 700 रुपए में ऑनलाइन कुर्ता खरीदने वाली युवती पर GST चोरी का आरोप लगा 6 लाख रुपए ठगने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार सौरभ और नेमीचंद को किया पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी सौरभ ने यूट्यूब से ठगी के तरीके सीख कर सोशल मीडिया पर बनाया एक पेज जहां सस्ते दामों पर उच्च क्वालिटी के कपड़े बेचने का झांसा दे लोगों को बनाया अपना शिकार जैसे ही लोग पेज के जरिए खरीदते कोई भी कपड़ा उन लोगों से अलग-अलग नंबरों के जरिए संपर्क कर उन्हें कानूनी कार्रवाई और जीएसटी चोरी का भय दिखा की जाती ठगी लोगों से ठगी जाने वाली राशि को ऑनलाइन सट्टा ऐप के अकाउंट में करवाते जमा उसके बाद लोगों से ठगी गई राशि से खेलते ऑनलाइन सट्टा पिछले 18 महीने से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे आरोपी आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम के ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज हैं एक दर्जन से अधिक शिकायतें गिरफ्त में आए आरोपियों से की जा रही पूछताछ थानाधिकारी राकेश ख्यालिया के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई

TAGS

;