Rajasthan Live News: तेजाजी मूर्ति को खंडित करने का मामला, आरोपी सिद्धार्थ सिंह गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2699632

Rajasthan Live News: तेजाजी मूर्ति को खंडित करने का मामला, आरोपी सिद्धार्थ सिंह गिरफ्तार

Rajasthan Live News: जयपुर के प्रताप नगर में तेजाजी महाराज मूर्ति को खंडित करने का मामला अब शांत है. जिसको लेकर प्रदेश के मंदिरों में माता रानी की पूजा-अर्चना हो रही है. यहां पढ़िए राजस्थान की खबरें. 

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: राजस्थान के जयपुर के प्रताप नगर में तेजाजी महाराज मूर्ति को खंडित करने का मामले में अब स्थिति अब पूरी तरीके से कंट्रोल में है. वहीं, कल देर रात भाजपा के मंत्री, RLP सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल पहुंचे थे. वहीं, आज से चैत्र नवरात्रि का त्योहार शुरू हो रहा है, जिसको लेकर प्रदेश के मंदिरों में माता रानी की पूजा-अर्चना हो रही है और जयकारों से मंदिर गूंज रहे हैं. 

30 March 2025
09:41 AM

मंगलवार से बदल जाएगा स्कूलों का समय
​एक पारी में चलने वाली स्कूल 7:30 से 1:00 बजे तक होगी संचालित 
1 अप्रैल से सभी राजकीय स्कूलों के समय में बदलाव 
दो पारी में चलने वाली स्कूल 7 से शाम 6:00 बजे तक 
5:30 घंटे की चलेगी प्रत्येक शिफ्ट 
 वर्तमान में सभी स्कूल 10 से 4:00 बजे तक किए जा रहे हैं संचालित 
शिवरा पंचांग के अनुसार 1 अप्रैल से बदल जाएगा समय

 

09:41 AM

Rajasthan Live News

संघ का वर्ष प्रतिपदा उत्सव और पथ संचलन आज
संघ जयपुर महानगर के ऋषि गालव भाग की ओर से कार्यक्रम 
महाराजा कॉलेज परिसर में दोपहर 2ः30 बजे से होगा कार्यक्रम 
इसके बाद स्वयंसेवक चार दीवारी में पथ संचलन निकालेंगे 
महाराजा कॉलेज से पथ संचलन प्रारम्भ होकर टोंक रोड़, अजमेरी गेट, 
छोटी चौपड़ त्रिपोलिया गेट, बड़ी चौपड़, सांगानेरी गेट, 
मोती डूंगरी मुख्य मार्ग होते हुए रामनिवास बाग सर्किल
फिर महाराजा कॉलेज पहुंच संचलन का समापन होगा 
संचलन में स्वयंसेवक पूर्ण गणेश में घोष बैंड पर कदमताल करेंगे 

 

09:40 AM

तेजाजी महाराज मूर्ति को खंडित करने का मामला
प्रताप नगर में तेजाजी महाराज मूर्ति को खंडित करने का मामला 
स्थिति अब पूरी तरीके से कंट्रोल में 
कल देर रात भाजपा के मंत्री, RLP सुप्रीमों हनुमान बेनीवाल पहुंचे थे अशोक नगर थाने 
मामले में 20 प्रदर्शनकारियों को थाने से किया गया रिहा 
आज हनुमान बेनीवाल लेंगे घटना स्थल का जायजा 
10 बजे सेक्टर 3 स्थित वीर तेजाजी मंदिर जाएंगे बेनीवाल 
आसपास के लोगों से मुलाकात कर जानेंगे घटनाक्रम 
 

 

TAGS

;