Rajasthan Live News: विजयनगर घटना के विरोध में अरांई में बंद का आह्वान, आज विधानसभा में नगरीय विकास पर होगी चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2669425

Rajasthan Live News: विजयनगर घटना के विरोध में अरांई में बंद का आह्वान, आज विधानसभा में नगरीय विकास पर होगी चर्चा

Rajasthan Live News: विजयनगर घटना के विरोध में अरांई में बंद का आह्वान! सकल हिंदू समाज के आह्वान पर बाजार बंद रहेंगे. वहीं, विधानसभा में नगरीय विकास और नगर निकाय विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी.

 

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog
Rajasthan Live News: विजयनगर में हुई घटना के विरोध में आज अरांई में बंद का आह्वान किया गया है. सकल हिंदू समाज के आह्वान पर आज बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे.  इसके अलावा विधानसभा की कार्यवाही में आज नगरीय विकास और नगर निकाय विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी. यह चर्चा विभाग के विकास कार्यों और योजनाओं के लिए अनुदान की मांग को लेकर होगी. विधायक इस दौरान विभाग की योजनाओं और कार्यों की समीक्षा करेंगे और अनुदान की मांग को लेकर चर्चा करेंगे.
05 March 2025
13:23 PM

Rajasthan Live News: फार्मासिस्ट का आंदोलन जारी

जयपुर, दूसरे दिन भी फार्मासिस्ट का आंदोलन जारी, फार्मासिस्ट भर्ती 2023 संघर्ष समिति के आह्वान पर अनिश्चितकालीन धरना, झालाना स्थित शिफू संस्थान के बाहर सैकड़ों की संख्या में फार्मासिस्ट एकजुट, मुख्यद्वार के बाहर लगातार दूसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना देकर विरोध जता रहे फार्मासिस्ट, इस दौरान कल देर रात शिफू के मुख्य गेट के बाहर ही बनाया गया खाना, धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने लंगर लगाकर खुले आसमान के नीचे किया भोजन, फार्मासिस्ट अभ्यर्थियों का कहना 'जब तक अंतिम सूची जारी नहीं हो जाती, तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.'

10:01 AM

Rajasthan Live News: नौग़वा मामले में 5 पुलिसकर्मियों को किया गया लाइन हाजिर

नौग़वा (अलवर), पुलिस के पैरों तले कुचलकर बच्चे की मौत. सीपीएम नेता वृंदा करात भड़की. पूरा थाना होना चाहिए लाइन हाजिर. पुलिस अधीक्षक अलवर ने पाँच पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर. 

09:59 AM

Rajasthan Live News: जिला न्यायालय की मांग को लेकर कोटपूतली पूर्णतया बंद

जिला न्यायालय की मांग को लेकर कोटपूतली पूर्णतया बंद, शहर के सभी बाजार है बंद, गलियां व बाजार नजर आ रहे सूने, कोटपूतली बार एसोसिएशन के आह्वान पर रखा गया है बंद, व्यापारिक, सामाजिक समेत विभिन्न संगठनों ने दिया बंद को समर्थन, एहतियात के तौर पर जगह - जगह पुलिस जाब्ता किया तैनात, हालांकि इमरजेंसी सेवाओं को बंद से रखा गया है मुक्त.

09:03 AM

Rajasthan Live News: लाडनूं, डीडवाना लाडनूं विधानसभा में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों के पक्ष में उतरे भाजपा नेता करणी सिंह आज करीब 12.15 बजे डीडवाना कुचामन डीएम व एसपी से मिलेगा प्रतिनिधि मंडल, सरकारी अधिकारियों के खिलाफ बार बार शिकायत करने, धरना प्रदर्शन कर षड्यंत्र रचने का लगाया आरोप, मिलकर सौंपा जाएगा ज्ञापन, बड़ी संख्या एकत्रित होकर जिला कलेक्टर पहुंचने का किया आह्वान=

09:02 AM

Rajasthan Live News: धौलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने महिला थाने में दुष्कर्म के प्रयास का कराया मामला दर्ज महिला ने आरोपी पर उसके साथ छेड़छाड़ किए जाने की की शिकायत पीड़ित महिला द्वारा दी गई शिकायत पर महिला थाने में दुष्कर्म के प्रयास का मामला किया गया दर्ज पुलिस जुटी जांच में

08:07 AM

Rajasthan Live News: प्रदेश में मौसम का हाल हवा चलने से बढ़ी सर्दी कई शहरों में दिन का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़का उत्तरी भारत में बर्फ गिरने का दिखा असर राजधानी में सुबह ठिठुरते नजर आए लोग सूर्य देवता के निकलने के बाद भी ठिठुरन से नहीं मिली राहत कल देर शाम चली सर्द हवाओं से जयपुर, दौसा, अलवर, सीकर समेत कई शहरों में अचानक सर्दी तेज हो गई कल भी उत्तरी हवा से और तापमान में गिरावट होने की संभावना वहीं 7 मार्च से शुरू हो सकता है गर्मी का फेज

08:07 AM

Rajasthan Live News: जयपुर वन विभाग में तैनात 5 खिलाड़ी बनेंगे डीवाईएसपी खेल विभाग में बनेंगे डिप्टी यूथ एंड स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑफिसर(डीवाईएसपी ) सुंदर गुर्जर और कृष्णा नागर की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया हुई शुरू वन विभाग में एडजस्ट नहीं हो पा रहे थे ये खिलाड़ी वन विभाग में पैरालिंपिक चैम्पियन को 4 साल से नहीं किया स्थायी अब मिलेगी स्थाई पोस्टिंग वहीं राजस्थान स्पोर्टस काउंसिल में हैं कुल 4 सौ 43 पद इनमें ले 330 पद चल रहे हैं खाली यानि 85 फीसदी पद चल रहे हैं खाली साथ कोच को लेकर भी नहीं है स्थिति ठीक प्रदेश में कोच को साई से आधे पैसे भी नहीं मिल रहे इसके चलते ज्यादातर कोच साई के प्रति दिखाते हैं रुचि और राजस्थान को नहीं मिल पाते पर्याप्त कोच

06:46 AM

Rajasthan Live News: आज भी जारी रहेगी विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही सदन में आज दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखे जायेंगे विधायक श्रीचंद कृपलानी राजस्व मंत्री हेमंत मीणा का ध्यान आकर्षित करेंगे प्रदेश में गांवों की सीमा से लगी चरागाह भूमि को आवश्यकतानुसार आबादी भूमि में परिवर्तित करने की रखेंगे मांग विधायक मनीष यादव शाहपुर जयपुर कस्बे के बाहर बायपास स्वीकृति की मांग पर उप मुख्यमंत्री का ध्यान करेंगे आकर्षित

TAGS

;