Rajasthan Live News: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू,19 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2670643

Rajasthan Live News: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू,19 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत

Rajasthan Live News: "राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी! 6187 केंद्रों पर 19.98 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. शुभकामनाएं सभी परीक्षार्थियों को...

 

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू होंगी. कक्षा 10 और 12 की परीक्षाएं प्रदेश के 6187 केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी, जहां 19 लाख 98 हजार 509 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. इनमें 12वीं में 8 लाख 89 हजार 709 और 10वीं में 10 लाख 16 हजार 963 विद्यार्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. 

06 March 2025
09:27 AM

Rajasthan Live News: आईफा अवार्ड्स 2025 के लिए जयपुर में जश्न समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं. आईफा के 25 साल पूरे होने पर यह समारोह 8-9 मार्च को आयोजित किया जा रहा है. आज से फिल्मी सितारों का आगमन शुरू हो जाएगा. जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे और शाम 7 बजे तक फिल्मी सितारे पहुंचेंगे. इसमें अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने, नुसरत भरूचा, अभिनेता अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, विजय वर्मा और नोरा फतही शामिल हैं.

08:46 AM

Rajasthan Live News: खाटूश्यामजी सीकर खाटूश्यामजी का 12 दिवसीय फाल्गुनी लक्खी मेला परवान पर मेले के आज सातवें दिन श्याम प्रेमियों के जत्थे पहुंच रहे है खाटू रीगस से खाटू मार्ग पर उमड़े पैदल श्यामप्रेमियो के जत्थे श्याम भक्तो को सुगमता से हो रहे है दर्शन श्याम मंदिर की भव्य मन मोहक की गई है अलौकिक सजावट फूलो से सजाया गया है श्याम बाबा का दरबार हर रोज फूलो से किया जा रहा है बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार

06:40 AM

Rajasthan Live News: जयपुर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने नदिया मानव सभ्यता की आधारशिला है परियोजना में शामिल 10 नदियों में से बनारस, मोरेल बाण गंगा रूपारेल, गंभीरी जैसी नदियों को जीवनदान मिलेगा इनके पुनर्जीवित होने से भूजल को पुनर्भरण होगा कुछ लोगों को राम सेतु के नाम से चिढ़ है राम के नाम से चिढ़ है विधानसभा में 26 सदस्य से जिनके नाम के आगे राम आता है विपक्ष की प्रवृत्ति रही है कि अच्छे काम में रोड अटकना है

06:39 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप ERCP के लिए धज उठाने के लिए कांग्रेस सरकार ने जल संसाधन की संपत्तियों को बेचने का काम किया भजनलाल सरकार ने आते ही इस परियोजना को लागू करने के लिए विशेष प्रयास किया भारत सरकार नदी जोड़ो परियोजना को राष्ट्रीय महत्व का मानती है यह बात हमारे साथियों को समझ में नहीं आती है लेकिन इस मामले में हस्ताक्षर हो गए हैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस परियोजना का शिलान्यास भी कर दिया परियोजना के प्रथम चरण में 1060 करोड़ से काली सिंध पर बने नौनेरा बांध का लोकार्पण भी हो गया है इसी क्रम में 9416 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास हो चुका है

06:39 AM

Rajasthan Live News:  विधानसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित की गई

06:38 AM

Rajasthan Live News:  जयपुर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने नवनेरा परियोजना, परवन परियोजना को जल्द पूरा करेंगे धौलपुर लिफ्ट परियोजना कोहम जल्द पूरा करेंगे आदिवासी क्षेत्र की परियोजना को 4 साल लेकर बैठी रही कांग्रेस सरकार इस साल पोंग, भांगड़ा बांध में पिछले साल की तुलना में ज्यादा पानी संग्रहित हुआ इंदिरा गांधी नहर परियोजना में किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए सरकार प्रयासरत है राष्ट्रकवि दिनकर की पंक्तियों के साथ भाषण का समापन किया जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने

06:38 AM
Rajasthan Live News: जयपुर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा कांग्रेस ने जनता से झूठे वादे कर गुमराह करने का काम किया हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है राज्य के महत्वपूर्ण बीसलपुर बांध में 30 साल से गाद जमा हो रही है और बांध की भराव क्षमता कम हो रही है सोमकमला और अन्य बांधों की भी इसी तरह ड्रेजिंग कर रहे हैं ब्राह्मणी नदी चंबल नदी की सहायक नदी ब्राह्मणी कभी 1000 या 2000 एमसीएम पानी बंगाल की खाड़ी में चला जाता है बरसों से किसी ने यह सोचा ही नहीं की ब्राह्मणी नदी का पानी बीसलपुर में आ सकता है.
 
महाराणा प्रताप सागर में नदी पर 54.6 क्षमता का बैराज बनाने का काम शुरू कर दिया है जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने शेखावाटी क्षेत्र की जनता की पानी की समस्या के लिए कांग्रेस ने कुछ भी नहीं किया या बैठकर यमुना जल की बात कर रहे हैं हरियाणा में चुनाव के वक्त आपके पार्टी ने कहा सरकार आएगी तो यमुना समझौते को रद्द कर देगी राजस्थान की जनता की हाय लगी और आपकी सरकार नहीं आई राजस्थान में परंपरा पद्धति से जल संचय किया जाएगा
06:37 AM

Rajasthan Live News: जयपुर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने नदिया मानव सभ्यता की आधारशिला है परियोजना में शामिल 10 नदियों में से बनारस, मोरेल बाण गंगा रूपारेल, गंभीरी जैसी नदियों को जीवनदान मिलेगा इनके पुनर्जीवित होने से भूजल को पुनर्भरण होगा कुछ लोगों को राम सेतु के नाम से चिढ़ है राम के नाम से चिढ़ है विधानसभा में 26 सदस्य से जिनके नाम के आगे राम आता है विपक्ष की प्रवृत्ति रही है कि अच्छे काम में रोड अटकना है

06:37 AM

Rajasthan Live News: जयपुर जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कांग्रेस सरकार पर लगाया आरोप ERCP के लिए धज उठाने के लिए कांग्रेस सरकार ने जल संसाधन की संपत्तियों को बेचने का काम किया भजनलाल सरकार ने आते ही इस परियोजना को लागू करने के लिए विशेष प्रयास किया भारत सरकार नदी जोड़ो परियोजना को राष्ट्रीय महत्व का मानती है यह बात हमारे साथियों को समझ में नहीं आती है लेकिन इस मामले में हस्ताक्षर हो गए हैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस परियोजना का शिलान्यास भी कर दिया परियोजना के प्रथम चरण में 1060 करोड़ से काली सिंध पर बने नौनेरा बांध का लोकार्पण भी हो गया है इसी क्रम में 9416 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास हो चुका है

06:37 AM

Rajasthan Live News: भीलवाड़ा. गैंगरेप मामले में वांछित आरोपी शाहीन इंदौर से गिरफ्तार अशरफ लाला और उसके 8 साथियों पर है गैंगरेप और मामले में संलिप्त होने के आरोप प्रकरण में फरार चल रही शाहीन मंसूरी को इंदौर के एक होटल से किया दस्तयाब पूर्व में गिरफ्तार 8 आरोपी चल रहे पीसी रिमांड पर कोतवाली थाना पुलिस कर रही मामले की गहनता से जांच.

TAGS

;