Rajasthan Live News: जयपुर में आज फिल्मी सितारों का जमावड़ा, आईफा-2025 की थीम पर राजधानी में जश्न, शाहरुख, कार्तिक समेत कई सितारे होंगे शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2671882

Rajasthan Live News: जयपुर में आज फिल्मी सितारों का जमावड़ा, आईफा-2025 की थीम पर राजधानी में जश्न, शाहरुख, कार्तिक समेत कई सितारे होंगे शामिल

Rajasthan Live News: "आईफा के 25 साल होने का जश्न जयपुर में मनाया जा रहा है! आज कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, शाहरुख खान, करण जौहर, श्रेया घोषाल और सचिन-जिगर जयपुर पहुंचेंगे! 

 

Rajasthan Live News
Rajasthan Live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News: आईफा के 25 साल होने का जश्न जयपुर में मनाया जा रहा है, जिसकी थीम 'सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड' है. फिल्मी सितारों का जयपुर पहुंचना जारी है, जिनमें आज कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, शाहरुख खान, करण जौहर, श्रेया घोषाल और सचिन-जिगर शामिल हैं. ये सितारे आज सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे. आईफा के 25 वर्षों का जश्न 8-9 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा. 

 

07 March 2025
18:09 PM

Rajasthan Live News: श्याम भक्तों का DJ बन्द करने पर आक्रोश. पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठे श्याम प्रेमी. नारेबाजी कर पुलिस के खिलाफ जताया आक्रोश. जयपुर से खाटू जा रहे थे पैदल यात्री श्याम भक्त DJ को छोड़ने की कर रहे हैं मांग.

16:58 PM

Rajasthan Live News: पिंक सिटी में सजेगा बॉलीवुड का महासंगम. IIFA 2025 के लिए सितारों का राजधानी पहुंचना जारी. कुछ ही समय में सुपरस्टार शाहरुख खान पहुंचेंगे एयरपोर्ट. करिश्मा तन्ना, श्रेया घोषाल, निमृत कौर, सचिन जिगर, शाहिद कपूर, नोरा फतेही, कैलाश खैर पहुंच चुके गुलाबी नगरी.

14:45 PM

Rajasthan Live News: IIFA-2025 की सिल्वर जुबली समारोह जयपुर में सिल्वर जुबली में शामिल होने फिल्म स्टार जयपुर पहुंच रहे. भारतीय सिनेमा की रानी ​​रेखा IIFA जयपुर में शामिल होंगी.  IIFA के सह-संस्थापक आंद्रे टिमिन्स ने कहा, “IIFA की सिल्वर जुबली पर रानी रेखा का पहुंचना सम्मान की बात है". सशक्त अभिनय के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं रेखा. एक सिनेमाई आइकन के रूप में भी जानी जाती हैं रेखा.  IIFA-2025 की थीम- 'सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड' रखी गई.

14:42 PM

Rajasthan Live News: कालीचरण सराफ ने कहा लाल कोठी क्षेत्र के लोगों ने क्या गुनाह किया था ? लालकोठी इलाके की 13 कॉलोनियों में पट्टे नहीं दिए. लोगों ने पैसे भी जमा कर दिए लेकिन यह कहकर पट्टे देने राम रोक दिया कि राज्यपाल ने कालोनियों के नियमन पर साइन नहीं किए. इसलिए नहीं दिए कांग्रेस ने पक्षपात किया लेकिन मंत्री जी बिना पक्षपात के पट्टे देने का काम करेंगे.

13:36 PM

Rajasthan Live News: रोडवेज की अनुबंधित बस में रिटायर्ड सूबेदार से दुर्व्यवहार. RPF परीक्षा का एडमिट कार्ड होने के बावजूद कंडक्टर ने की मनमानी. बस के कंडक्टर और ड्राइवर ने बदसलूकी कर बस से उतारा. पुलिस लाइन रेलवे फाटक के पास की है घटना. सुरेश कुमार रेलवे सुरक्षा बल RPF का पेपर देकर अपने गांव लौट रहे थे. संबंधित बस चालक और कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग.

13:35 PM

Rajasthan Live News: आईफा समारोह के लिए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आने का सिलसिला जारी. फिल्म अभिनेता शाहिद कपूर पहुंचे जयपुर. अभिनेत्री नोरा फतेही भी पहुंची जयपुर. एयर इंडिया की फ्लाइट से मुंबई से पहुंचे जयपुर.

12:01 PM

Rajasthan Live News: माह-ए-रमजान का पहला जुम्मा आज. मस्जिदों में अदा की जाएगी जुमे की नमाज़. नमाज़ के लिए मस्जिदों में किए गए विशेष इंतजाम. पवित्र महीना रमजान का आज है छठा रोजा. कई मासूम बच्चों ने भी रखा आज अपना पहला रोजा. शाम 6:34 बजे इफ्तार के साथ मुक्कमल होगा रोजा. रात को मस्जिदों में अदा होगी 7वीं तरावीह की नमाज़.

10:48 AM

Rajasthan Live News: टोंक में गौवंश के अवशेष मिलने का मामला घंटाघर चौराहे पर हिंदू संगठनों ने लगाया जाम आक्रोशित हिंदू संगठनों, गौसेवकों ने की कार्रवाई की मांग एएसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी सहित भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान सहित कई भाजपा नेता, गौसेवक मौके पर मौजूद

10:40 AM

Rajasthan Live News: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर रिजर्व पुलिस लाइन में आज होगा स्नेह मिलन समारोह का आयोजन. महिला कांस्टेबल से लेकर महिला ADG स्तर के अधिकारी होंगे कार्यक्रम में शामिल. आज शाम 5 बजे से 7 बजे तक किया जाएगा कार्यक्रम का आयोजन.

10:38 AM

Rajasthan Live News: टोंक शहर में फिर मिला गौवंश का अवशेष. भाजपा नेता सहित गौसेवक पहुंचे मौके पर. लगातार गौकशी की घटनाओं से हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश. सूचना पर पुरानी टोंक थाना पुलिस पहुंची मौके पर. बीएसएनएल दफ्तर के पास की घटना भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान सहित कई भाजपा नेता मौके पर.

10:38 AM

Rajasthan Live News: यूनानी चिकित्सालय के स्टाफ की लापरवाही आई सामने, अस्पताल खुलने के समय पर भी गेट पर लगा है ताला, उपचार के लिए आए मरीज हो रहे हैं परेशान, अस्पताल में आए दिन लगा रहता है ताला, विभागीय अधिकारी नही दे रहे ध्यान, पिड़ावा के राजकीय यूनानी चिकित्सालय का मामला.

08:13 AM

Rajasthan Live News: जयपुर संशोधित जयपुर, दौसा, बहरोड में आयकर विभाग की कार्रवाई कारपेट, बिल्डर, कार्गो सर्विस से जुड़े व्यापारियों पर छापेमारी एक साथ 22 ठिकानों पर कार्रवाई की सूचना

08:12 AM

Rajasthan Live News: जैसलमेर  राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े आज से 2 दिवसीय जैसलमेर दौरे पर, आज सुबह करीब 9 बजे जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पहुंचेंगे राज्यपाल,  एयरपोर्ट से सीधे तनोट माता मंदिर जाएंगे,मंदिर में करेंगे विशेष पूजा अर्चना, भारत-पाक सरहद पर जवानों से करेंगे मुलाकात राज्यपाल जिले के सीमावर्ती क्षेत्र का करेंगे दौरा,  जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे राज्यपाल,  शाम को जैसलमेर के सोनार दुर्ग का करेंगे भ्रमण, रात्रि विश्राम जैसलमेर में करने के बाद राज्यपाल 8 मार्च को सड़क मार्ग से पोकरण के लिए होंगे रवाना,

07:42 AM

Rajasthan Live News: जयपुर में आज सुबह 10 बजे राजस्थान चैंबर भवन में एक महत्वपूर्ण सम्मेलन होने जा रहा है, जिसका विषय 'एक राष्ट्र एक चुनाव' है. इस सम्मेलन में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल शामिल होंगे, जो कि इस मुद्दे पर अपने विचार साझा करेंगे. सम्मेलन की शुरुआत में एक राष्ट्र एक चुनाव के प्रदेश संयोजक सुनील भार्गव प्रस्तावना रखेंगे. यह सम्मेलन राजस्थान में एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा को बढ़ावा देने और इसके बारे में जागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया जा रहा है.

07:39 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. होली को लेकर रोडवेज प्रशासन की तैयारी. 11 से 16 मार्च तक रोडवेज प्रशासन चलाएगा अतिरिक्त बसें. यात्रियों की मांग के अनुरूप विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाएंगी बसें. इस अवधि में चेकिंग टीम को सतर्क रहने के निर्देश. 11 से 16 मार्च के बीच बनाने होंगे चेक पोस्ट. इन चेक पोस्ट पर प्रत्येक वाहनों की होगी चेकिंग. ताकि बेटिकट यात्रा कराने वाले परिचालकों पर कार्रवाई की जा सके. ऑफ रोड खड़ी बसों को दुरुस्त कराने के भी दिए निर्देश. यात्री सुरक्षा और सुविधा बनाए रखने के निर्देश.

07:38 AM

Rajasthan Live News: अभिनेत्री नुसरत भरूचा 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) में भाग लेने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं।

07:34 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान: अभिनेत्री माधुरी दीक्षित 25वें अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा) में भाग लेने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंचीं।

07:34 AM

Rajasthan Live News: सज्जनगढ़ सेंचुरीके लगी आग का मामला, 4 दिन बाद भी आग पर नही पाया जा सका पूरी तरह से काबू, आग से 100 हेक्टेयर जंगल खाक, पहाड़ी के ऊपरी हिस्से पर लग रही है आग, तेज हवाओं के कारण आग नही हो रही काबू में, हालाकि पहाड़ी के नीचे आवासीय कॉलोनी और बायलोजिकल पार्क के पास आग को काबू करने में मिली है सफलता, चार दिन पहले ट्रांसफार्मर के शार्ट सर्किट के बाद लगी थी पहाड़ी पर आग, वन विभाग के कर्मचारियों के लाख प्रयास के बाद भी आग पर नही पाया जा सका काबू,

07:33 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. होली को लेकर रोडवेज प्रशासन की तैयारी. 11 से 16 मार्च तक रोडवेज प्रशासन चलाएगा अतिरिक्त बसें. यात्रियों की मांग के अनुरूप विभिन्न मार्गों पर संचालित की जाएंगी बसें. इस अवधि में चेकिंग टीम को सतर्क रहने के निर्देश. 11 से 16 मार्च के बीच बनाने होंगे चेक पोस्ट. इन चेक पोस्ट पर प्रत्येक वाहनों की होगी चेकिंग. ताकि बेटिकट यात्रा कराने वाले परिचालकों पर कार्रवाई की जा सके. ऑफ रोड खड़ी बसों को दुरुस्त कराने के भी दिए निर्देश. यात्री सुरक्षा और सुविधा बनाए रखने के निर्देश.

06:27 AM

Rajasthan Live News: जयपुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का नागरिक अभिनंदन समारोह आज सिरसी रोड स्थित केसर बाग में आयोजित किया जाएगा समारोह शाम 7 बजे शुरू होने वाले समारोह में बजट के लिए भी आभार जाताया जाएगा भाजपा नेता प्रेम सिंह बनवास सहित प्रदेश के अन्य पार्टी नेता कार्यकर्ता रहेंगे मौजूद

06:27 AM

Rajasthan Live News: जयपुर एक राष्ट्र—एक चुनाव सम्मेलन आज कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल रहेंगे मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सुनील सिंघी प्रस्तावना एक राष्ट्र—एक चुनाव प्रदेश संयोजक सुनील भार्गव करेंगे राज.चैम्बर आफ कॉमर्स एंड इंण्डस्ट्री के अध्यक्ष केएल जैन और जयपुर व्यापार महासंघ अध्यक्ष सुभाष गोयल समेत विभिन्न व्यापार मंडल के पदाधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे सुबह 10 बजे एमआई रोड स्थित राजस्थान चैंबर भवन में सम्मेलन. 

06:26 AM

Rajasthan Live News: रोहट (पाली) स्थानीय पत्रकार - बालाराम हरावास BalaramHarawas SDM पूरण कुमार ने स्कूलों व फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का किया निरीक्षण, रोहट SDM ने दूदली व नई दूदली में विद्यालयों का निरीक्षण कर संस्था प्रधानों को किया निर्देशित, मिड-डे-मील एवं पन्नाधाय बाल गोपाल योजना का सघन निरीक्षण में पाई गई खामियां के बाद किया निर्देशित, बिठू व दूदली में आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी किया औचक निरीक्षण, बाद में SDM ने बिठू में आयोजित हो रहे शिविर का निरीक्षण कर आमजन को फार्मर रजिस्ट्री कार्ड का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक फार्मर रजिस्ट्री कार्ड बनवाने की अपील की, 06 से 08 मार्च तक रोहट क्षेत्र के वायद, ढाबर, बिठू, चेण्डा और सोनाईलाखा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर हो रहे हैं फार्मर रजिस्ट्री कैम्प आयोजित .

TAGS

;