Rajasthan Live News: "आईफा के 25 साल होने का जश्न जयपुर में मनाया जा रहा है! आज कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, शाहरुख खान, करण जौहर, श्रेया घोषाल और सचिन-जिगर जयपुर पहुंचेंगे!
Trending Photos
Rajasthan Live News: आईफा के 25 साल होने का जश्न जयपुर में मनाया जा रहा है, जिसकी थीम 'सिल्वर इज़ द न्यू गोल्ड' है. फिल्मी सितारों का जयपुर पहुंचना जारी है, जिनमें आज कार्तिक आर्यन, शाहिद कपूर, शाहरुख खान, करण जौहर, श्रेया घोषाल और सचिन-जिगर शामिल हैं. ये सितारे आज सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक जयपुर पहुंचेंगे. आईफा के 25 वर्षों का जश्न 8-9 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा.