Veer Tejaji Wife: वीर तेजाजी की मूर्ति तोड़ने को लेकर जयपुर में बवाल हो रहा है. वीर तेजाजी को लोक देवता के रूप में पूजा जाता है. वहीं, आज हम आपको वीर तेजाजी की पत्नी के बारे में बताने जा रहे हैं.
वीर तेजाजी महाराज की पत्नी का नाम पेमल था, जो पनेर गांव के सरदार रायमल की बेटी थी.
पेमल का जन्म बुद्ध पूर्णिमा, विक्रम संवत 1131 (1074 ई.) को हुआ था.
तेजाजी का शादी पेमल से पुष्कर में हुआ था, जब तेजाजी 9 महीने के और पेमल 6 महीने की थीं. तेजाजी की मृत्यु के बाद उनकी पत्नी पेमल सती हो गई थी.
तेजाजी का ससुराल पनेर गांव में था, जो राजस्थान के अजमेर जिले में है. पेमल की सहेली लाछा गूजरी थी, जो रंगबाड़ी में रहती थी.
वीर तेजाजी एक राजस्थानी लोक देवता हैं. उन्हें शिव के प्रमुख ग्यारह अवतारों में से एक माना जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़