Rajasthan Assembly: विधानसभा में आज फिर गूंजी गाली! कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार की सदन में फिसली जुबान, बोले...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2668116

Rajasthan Assembly: विधानसभा में आज फिर गूंजी गाली! कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार की सदन में फिसली जुबान, बोले...

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा सत्र में आए दिन गतिरोध होता हुआ दिख रहा है. इससे पहले विधानसभा में ‘दादी’ शब्द को लेकर विवाद के बाद अब कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार की टिप्पणी पर ‘बाप’ शब्द पर भी आपत्ति जताई गई है. 

 

Rajasthan Assembly
Rajasthan Assembly

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा सत्र में आए दिन गतिरोध होता हुआ दिख रहा है. इससे पहले विधानसभा में ‘दादी’ शब्द को लेकर विवाद हो चुका है. अब कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार की टिप्पणी पर ‘बाप’ शब्द पर भी आपत्ति जताई गई है. 

यह भी पढ़ें- होटल के कमरे में गांजे के साथ पकड़े गए IIT बाबा अभय सिंह, पुड़िया निकालकर बोले...

आज सोमवार को गृह विभाग की अनुदान मांगों पर विधानसभा में चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार की जुबान फिसल गई. श्रवण कुमार ने सदन में गाली दे दी. पूर्व मंत्री शांति धारीवाल पर जब श्रवण कुमार तंज कस रहे थे, तो इस दौरान ये घटना हुई. इस घटना के बाद सदन में हंगामा मच गया और बीजेपी विधायकों ने कड़ी आपत्ति जताई.

गृह विभाग पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने शांति धारीवाल की पिछली सरकार में गृह मंत्री के रूप में भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधानसभा में मोबाइल नहीं चलता, तो जेल में मोबाइल कैसे चलता है. 

जेल प्रशासन पर सवाल उठाते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि जेलों में भ्रष्टाचार चरम पर है. सरप्राइज चेकिंग होनी चाहिए, लेकिन जब पहले ही सूचना दे दी जाती है, तो चेकिंग का क्या फायदा होगा. अधिकारी पहले से ही तैयार रहते हैं, मिठाइयां रख दी जाती हैं और बीजेपी वाले बैठकर आनंद लेते हैं. बीजेपी का मतलब ‘बैठो, जीमो, पधारो’ है.

इसके अलावा श्रवण कुमार ने जेलों में अपराधियों को दी जा रही सुविधाओं पर भी सवाल उठाया और कहा कि अगर जेलों में अपराधियों को VIP सुविधाएं मिलेंगी, तो मुख्यमंत्री को जेल से धमकी मिलने जैसी घटनाएं होती रहेंगी.

"बाप" शब्द पर हुआ विवाद

दरअसल श्रवण कुमार ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी के नेता अपराधियों को बचाते हैं. बिना हेलमेट पकड़े जाने पर बीजेपी कार्यकर्ता ट्रैफिक पुलिस वाले से कहते हैं- ले, तेरे पिताजी से बात कर... इस पर संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ‘पिता’ शब्द का इस तरह का उपयोग अनुचित है और इसे कार्यवाही से हटाने की मांग की. 

सभापति ने इस शब्द को कार्यवाही से निकालने के आदेश दे दिए.विधायक श्रवण कुमार के इस टिप्पणी में गाली आने पर सदन में हंगामा हो गया. हालांकि उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधार ली, लेकिन बीजेपी विधायकों ने इस पर आपत्ति जताई और माफी मांगने की मांग की.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;