Rajasthan Assembly: आदिवासी हिंदू हैं, जो नहीं मानते उन्हें ना दिए जाए टीएसपी लाभ - समाराम गरासिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2664991

Rajasthan Assembly: आदिवासी हिंदू हैं, जो नहीं मानते उन्हें ना दिए जाए टीएसपी लाभ - समाराम गरासिया

Rajasthan Assembly: राजस्थान के पिंडवाड़ा से विधायक समाराम गरासिया ने शुक्रवार को विधानसभा में आदिवासियों के हिंदू होने का मुद्दा उठाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते उन्हें टीएसपी लाभ से वंचित किया जाए.

 

MLA Samaram Garasiya
MLA Samaram Garasiya

Rajasthan News: राजस्थान के पिंडवाड़ा से विधायक समाराम गरासिया ने विधानसभा में आदिवासी धर्म कोड पर चर्चा करते हुए कहा कि आदिवासी हिंदू ही हैं और परंपरागत रूप से हिंदू धर्म का पालन करते आ रहे हैं. उन्होंने इस बात पर पीड़ा जताई कि आज तक आदिवासियों के धर्म कोड को लेकर कोई ठोस चर्चा नहीं हुई.

गरासिया ने सवाल उठाया कि जो आदिवासी खुद को हिंदू नहीं मानते, उन्हें टीएसपी (जनजातीय उपयोजना) क्षेत्र का लाभ क्यों मिलना चाहिए? उन्होंने मांग की कि ऐसे लोगों को इस लाभ से बाहर कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय को हिंदू धर्म का अभिन्न हिस्सा मानते हुए, उन्हें अन्य धर्मों की तरह अलग से कोई धर्म कोड नहीं दिया जाना चाहिए. गरासिया ने इस विषय पर सरकार से स्पष्ट नीति बनाने की मांग की, ताकि कोई भी व्यक्ति दोनों पक्षों के फायदे न उठा सके.

पढ़ें राजस्थान की राजनीति से जुड़ी एक और अहम खबर

Rajasthan Politics: गणेश घाघरा के आपत्तिजनक शब्द अस्वीकार्य- जूली 
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गणेश घाघरा के आपत्तिजनक शब्दों को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह हमारे संस्कार नहीं हैं और ऐसे शब्द पूरी तरह अस्वीकार्य हैं. जूली ने आश्वासन दिया कि इन शब्दों को सदन की कार्यवाही से विलोपित कराया जाएगा, ताकि अनुशासन और मर्यादा बनी रहे. उन्होंने कहा कि सदन में स्वस्थ और गरिमापूर्ण चर्चा होनी चाहिए, न कि इस तरह की भाषा का प्रयोग.

गणेश घोघरा के बयान पर गरमाया माहौल
बता दें कि राजस्थान विधानसभा में जनजाति और सामाजिक न्याय की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान डूंगरपुर से कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, जब विधायक गणेश घोघरा बोल रहे थे, तो एक अन्य विधायक ने उन्हें बीच में टोका. इस पर घोघरा ने गुस्से में प्रतिक्रिया देते हुए कहा- ओए, बात मत कर, नहीं तो मेरा जूता बात करेगा. बीच में डिस्टर्ब मत कर..."

ये भी पढ़ें- पहले शादी... फिर पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचा पति, हैरान कर देगी वजह 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;