Rajasthan Assembly: कांग्रेस MLA गैसावत ने तोड़ा मंत्री बाबूलाल खराड़ी का रिकॉर्ड, 78 सेकंड तक ढूंढते रहे पन्ना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2670373

Rajasthan Assembly: कांग्रेस MLA गैसावत ने तोड़ा मंत्री बाबूलाल खराड़ी का रिकॉर्ड, 78 सेकंड तक ढूंढते रहे पन्ना

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में बुधवार को मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत अपने क्षेत्र की पानी संबंधी मांगों को सदन में रख रहे थे, तभी उनका कागज़ कहीं खो गया, जिसके बाद 78 सेकंड तक वह कागज खोजते नजर आए.

Makrana MLA Zakir Hussain Gesawat
Makrana MLA Zakir Hussain Gesawat

Rajasthan Assembly: राजस्थान विधानसभा में मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत (MLA Zakir Hussain Gesawat) का अनोखा वाकया देखने को मिला, जब वे पानी की अनुदान मांगों पर बोलने के दौरान अपना लिखा हुआ पन्ना ढूंढते रहे. पूरे 1 मिनट 18 सेकंड तक वे इधर-उधर कागज़ तलाशते रहे, लेकिन आखिरकार खाली हाथ रह गए. इससे पहले मंत्री बाबूलाल खराड़ी (Minister Babulal Kharadi) का रिकॉर्ड था, जो अब जाकिर हुसैन ने तोड़ दिया.

सदन में मौजूद सदस्यों ने चुटकी
विधायक जब अपने क्षेत्र की पानी संबंधी मांगों को सदन में रख रहे थे, तभी उनका कागज़ कहीं खो गया, जिससे वे असहज हो गए. उन्होंने बिना कागज़ के बोलने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. इस दौरान सदन में मौजूद कुछ सदस्यों ने चुटकी भी ली. किसी ने पूछा, "क्या पेपर खो गया?" तो सभापति फूल सिंह मीणा ने मज़ाक में कहा, "बाद में मिल जाए तो भेज देना."

78 सेकंड तक कागज़ खोजते रहे कांग्रेस MLA गैसावत
78 सेकंड तक कागज़ खोजने के बाद भी जब उन्हें सफलता नहीं मिली. इसी बीच आसन से सभापति ने समय खत्म होने की घंटी बजा दी, तो गैसावत बोले कि शायद पन्ना नीचे अंदर घुस गया. इसी बीच एक अन्य सदस्य ने हंसी में कहा कि पर्चा लीक हो गया क्या?. अंततः कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन ने संक्षेप में अपनी बात रखी और बैठ गए.

मंत्री बाबूलाल खराड़ी का भी खोया था पन्ना
बता दें कि 28 फरवरी में राजस्थान विधानसभा में सामाजिक न्याय और जनजातीय क्षेत्रीय विकास (TAD) विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान मंत्री बाबूलाल खराड़ी भगवान बिरसा मुंडा के इतिहास पर बोल रहे थे, लेकिन अचानक उनका पन्ना खो गया. मंत्री जी करीब 65 सेकंड तक कागज़ तलाशते रहे, लेकिन अंततः उन्हें वह नहीं मिला, जिससे उनकी बात अधूरी ही रह गई थी.

ये भी पढ़ें- लव जिहाद के मामलों को प्रेम-प्रसंग बताकर टालने का प्रयास, विहिप ने लगाए गंभीर आरोप 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;