Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री फिर सवालों के जवाब में अटकते नजर आए. शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने बीजेपी के संकल्प पत्र में प्रसूताओं को पांच किलो घी की याद दिलाई तो चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पर जवाब नहीं दे पाए. खींवसर ने कहा कि अब तो साढ़े तीन साल बचे हैं, दे देंगे. इनके अलावा भी दूसरे मंत्री भी सवालों के जवाब ठीक ढंग से नहीं दे पाए. इधर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंत्रियों के लंबे जवाबों तथा विधायकों के सवालों को लेकर नसीहत दी.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने प्रदेश में निशुल्क एचपीवी वैक्सीन और सर्वाइकल कैंसर की जांच को लेकर सवाल लगाया. पूरक सवाल में मनीष यादव ने कहा कि सरकार ने दावा किया कि 80 फीसदी संकल्प पत्र की घोषणा पूरी हो चुकी है. भाजपा के संकल्प पत्र के अनुसार प्रदेश की हर गर्भवती महिला को 5 किलो देसी घी देने की घोषणा की गई थी, लेकिन एक भी गर्भवती महिला को देशी घी नहीं दिया गया है. डबल इंजन की सरकार है किस तारीख तक गर्भवती महिलाओं को पांच लीटर घी उपलब्ध करा दिया जाएगा.
इस पर मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि छह जिलों टोंक, धौलपुर, बारां, बांसवाड़ा, चूरू और जैसलमेर में बीपीएल परिवार की महिलाओं को फर्स्ट डिलीवरी में तीन लीटर घी दिया जाता है और दो लीटर बाद प्रसूती के बाद दिया जा रहा है, वहीं दूसरे जिलों में बीपीएल, आस्था कार्डधारी महिलाओं को सरस का कूपन देकर पांच लीटर दिया जाता है.
विधायक यादव ने कहा कि एक भी जगह पर पांच लीटर घी नहीं दिया जा रहा है, स्पष्ट जवाब दें कि कब तक घी दिया जाएगा, बजट में क्या प्रावधान किए गए हैं. मंत्री खींवसर ने कहा कि पांच लीटर दिया जा रहा है, अभी सरकार के साढ़े तीन साल और बचे हैं ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रसूताओं को घी दिया जाएगा. विधायक ने आरोप लगाया कि सदन को गुमराह किया जा रहा है, संकल्प पत्र का के वादे को लेकर जवाब नहीं दे रहे हैं. अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि दो सवाल हो गए हैं बैठ जाएं.
इस बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य की प्रत्येक महिला पांच लीटर घी देने को प्रक्रियाधीन बताया है. हम यही तो पूछ रहे हैं कि कब तक देंगे. मंत्री खींवसर ने कहा कि संकल्प पत्र में किए गए वादों को चरणों में पूरा किया जाएगा. कोई स्पेशल तारीख नहीं बताई गई है, सरकार के साढ़े तीन साल में ज्यादा समय है.
ये भी पढ़ें- डिप्टी CM का गहलोत पर पलटवार, कहा- कांग्रेस सरकार की योजनाएं कागजों तक सीमित थी...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!