Jaipur News : राजस्थान विधानसभा स्पीकर को आया गुस्सा कहा- ऐसे शब्द आपके तकिया कलाम, उन्हे बाहर छोड़कर आएं
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2668708

Jaipur News : राजस्थान विधानसभा स्पीकर को आया गुस्सा कहा- ऐसे शब्द आपके तकिया कलाम, उन्हे बाहर छोड़कर आएं

Jaipur News : राजस्थान विधानसभा का आज का दिन एक बार फिर से सदन में असंसदीय शब्दों को लेकर स्पीकर ने नाराजगी जताई. विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहां सभी को अनुशासन का पालन करना होगा. चाहे आप पक्ष से हों या फिर विपक्ष से हो.  

Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani got angry
Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani got angry

Jaipur News : राजस्थान विधानसभा में प्रश्न काल के दौरान व्यवधान और असंसदीय शब्दों का मामला फिर उठा. प्रश्नकाल के दौरान विधायकों के मंत्रियों के पास सीटों पर पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने एतराज जताया. देवनानी ने कहा कि मेरे निर्देश के बावजूद ऐसा देखने को मिल रहा है. कार्यवाही प्रोसीडिंग में ऐसे शब्द मिले कि जिन्हें हटा दिया है. ऐसे शब्द आपके तकिया कलाम होंगे, लेकिन उन्हें बाहर छोड़कर आएं.

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि बोलते समय सावधानी रखें, अपनी बात भी कहें.  सबको अवसर दिया जा रहा है. इस तरह के शब्द निकलते हैं तो पीड़ा होती है. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में बीजेपी विधायक अविनाश गहलोत के इंदिरा गांधी पर दिए गए बयान के बाद से लंबा गतिरोध अभी खत्म ही हुआ है. लेकिन फिर भी सदन में शब्दों का चयन करते हुए सदस्य लापरवाही कर रहे हैं जो गतिरोध का कारण बन रहा है.

जयपुर सेंट्रल जेल में ठूस-ठूस कर भरे हुए है कैदी, विपक्ष के सवाल पर गृह राज्य मंत्री बेढम ने कहा- जेल शिफ्टिंग जल्द 

इससे पहले कल भी विधानसभा से अंशुमान सिंह भाटी को वापस, भेज दिया गया था. दरअसल विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व्यवस्था दे रहे थे. अध्यक्ष ने कहा - जब आसान पांव पर हो. तब कोई सदस्य सदन में ना हो दाखिल. और ना ही इस दौरान कोई  बाहर जा सकता है. अगर सदन के भीतर आएं भी, तो पहली सीट पर ही बैठ जाएं और  बोलने वाले सदस्य और आसन के बीच से भी क्रॉस ना करें.

इसी दौरान  कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी अध्यक्ष के बोलने के दौरान सदन के भीतर आ रहे थे तो निर्देशों का उल्लंघन करने पर अध्यक्ष ने उन्हे कहा कि आप एक बार वापस बाहर जाएं और बाकी सदस्यों को अनुशासन का पालन करने की हिदायत दी.

;