राजस्थान विधानसभा में टीकाराम जूली ने माधुरी दीक्षित को बताया सेकेंड ग्रेड एक्ट्रेस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2678983

राजस्थान विधानसभा में टीकाराम जूली ने माधुरी दीक्षित को बताया सेकेंड ग्रेड एक्ट्रेस

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में एप्रोप्रिएशन बिल पर चर्चा हुई. इसी के चलते नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि IIFA पर आपने 100 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए गए. टीकाराम जूली ने कहा कि आजकल माधुरी दीक्षित भी सेकेंड ग्रेड में ही है. 

Rajasthan News
Rajasthan News

Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में एप्रोप्रिएशन बिल पर चर्चा हुई. इसी के चलते नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि IIFA पर आपने 100 करोड़ से अधिक खर्च कर दिए गए, लेकिन आपने खाटूश्याम जी और गोविंददेव जी के लिए 100 करोड़ नहीं दिए गए. आप लोगों ने आईफा के लिए फाइल को बुलेट ट्रेन की तरह चला दिया. 

वहीं,  प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि  IIFA में राजस्थान का प्रमोशन का आयोजन किया गया. इस दौरान आपने सात लाख रुपये के गोल्डन पास जनता की गाढ़ी कमाई पर बांटे लेकिन ये पास मंत्रियों को नहीं मिले. आप लोग विपक्ष का नाम तो भूल ही जाएं. 

प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि IIFA में कोई भी फर्स्ट ग्रेड का एक्टर नहीं आया. यहां पर केवल सेकेंड ग्रेड वाले एक्टर आए. फर्स्ट ग्रेड एक्टर में सिर्फ शाहरुख खान थे. 

साथ ही टीकाराम जूली ने कहा कि आजकल माधुरी दीक्षित भी सेकेंड ग्रेड में ही है, उनका समय गया. जूली ने कहा कि आईफा के पोस्टर में फोटो किसकी थी और तवज्जो किसको मिला यह बात तो सबको पता है. 

टीकाराम जूली ने कहा कि महिला वित्त मंत्री होते हुए भी हमारी सरकार की स्मार्टफोन योजना को आपकी सरकार ने  बंद कर दी. इस योजना में महिलाओं को स्मार्टफोन दिए जाने थे. एक रिसर्च रिपोर्ट है कि इंटरनेट यूजर बढ़ाने पर जीडीपी बढ़ती है. आपकी सरकार के समय हर राजस्थानी पर एक लाख रुपये का कर्ज हो चुका है. 

सदन में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के परिवार ने भी जूली का संबोधन सुना. नेता प्रतिपक्ष का संबोधन सुनने जूली का परिवार विधानसभा पहुंचा था. इस दौरान टीकाराम जूली की पत्नी गीता, जूली के भाई मुकेश भी पहुंचे. टीकाराम जूली की बेटी वर्षा, चंचल, बेटा रोहित और हर्ष विधानसभा में मौजूद रहे. इसके साथ ही 
जूली का संबोधन गवर्नर दीर्घा में भी सुना. 

TAGS

;