Rajasthan News: राजस्थान में मूंगफली खरीद पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. राजफैड ने तीसरी बार समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद की तारीख बढ़ाई है. पहले मूंगफली बेचने की अंतिम तारीख 15 फरवरी थी, फिर इसे बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में मूंगफली खरीद पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. किसान वक्त पर समर्थन मूल्य पर मूंगफली का बेचान नहीं कर पा रहे है. क्या इसकी सबसे बड़ी वजह बारदाना नहीं मिलना है? सहकारिता विभाग बार-बार खरीद की तारीख बढ़ाए जा रहा है.
मूंगफली खरीद पर संकट!
राजस्थान के किसानों मूंगफली खरीद पर संकट....क्या नहीं मिल रहा किसानों को बारदाना...? क्या सहकारिता का सिस्टम फेल हो गया...? राजफैड ने तीसरी बार समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद की तारीख बढ़ाई है. क्या तारीख बढ़ाने की पीछे सबसे बड़ी वजह बारदाना नहीं मिलना है?
क्या किसानों को वक्त पर बारदाना नहीं मिलने से उपज का बेचान नहीं कर पा है. पहले मूंगफली बेचने की अंतिम तारीख 15 फरवरी थी, फिर इसे बढ़ाकर 28 फरवरी किया. अब 10 मार्च तक समर्थन मूल्य की अंतिम तारीख बढ़ाई है. राज्य में मूंगफली के लिए 6783 रुपये प्रति क्विंटल की रेट पर खरीद की जा रही है.
किसान कब कर पाएंगे जीन्स का विक्रय?
खरीद की अवधि बढ़ाये जाने से पंजीकरण करवा चुके किसान जिन्स का विक्रय कर पाएंगे. सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने अधिकारियों को सभी पात्र किसानों से नियमानुसार तुलाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. जिससे मूंगफली विक्रय के इच्छुक किसान तुलाई से वंचित नहीं रहे. किसानों को तुलाई केन्द्रों पर कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए भी सभी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.
क्या 10 दिन में हो जाएगी बारदाने की व्यवस्था?
अब सवाल ये है कि क्या 10 दिनों में बारदाना समय पर मिल पाएगा? क्या एक बार फिर से सहकारिता विभाग तारीख बढाएगा? क्या सभी किसान समय पर मूंगफली की उपज का बेचान कर भी पाएंगे या नहीं?