Rajasthan : बहन के साथ लिव इन रिलेशन में था भाई, जीजा के खिलाफ लगा दी याचिका कोर्ट ने लगायी फटकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2670910

Rajasthan : बहन के साथ लिव इन रिलेशन में था भाई, जीजा के खिलाफ लगा दी याचिका कोर्ट ने लगायी फटकार


Rajasthan : राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने अपनी सगी बहन के साथ लिव इन रिलेशन रखने वाले एक शख्स की याचिका पर जीजा के खिलाफ बंदी प्रत्यक्षीकरण आदेश जारी करने से इनकार कर दिया. इस शख्स ने याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उसकी लिव इन पार्टनर जो उसकी बहन है, उसकी शादी किसी और से हुई, जीजा ने बहन को अवैध हिरासत में रखा है.

Rajasthan High Court On brother and sister live in relationship
Rajasthan High Court On brother and sister live in relationship

Rajasthan : राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने अपनी सगी बहन के साथ लिव इन रिलेशन रखने वाले एक शख्स की याचिका पर जीजा के खिलाफ बंदी प्रत्यक्षीकरण आदेश जारी करने से इनकार कर दिया. इस शख्स ने याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उसकी लिव इन पार्टनर जो उसकी बहन है, उसकी शादी किसी और से हुई, जीजा ने बहन को अवैध हिरासत में रखा है.

लाइव लॉ की रिपोर्ट के मुताबिक हाईकोर्ट ने कहा कि किसी भी शख्स को किसी दूसरे शख्स से कानूनी रूप में विवाहित महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने का कोई मौलिक अधिकार नहीं है. वो भी तब जब वो महिला उसकी अपनी बहन लगती हो.

कोर्ट ने ये भी कहा कि भारत का संविधान अनैतिक कृत्य को पवित्र नहीं करता. कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामले में अपनी असाधारण विवेकाधीन शक्तियों का प्रयोग नहीं कर सकता जो समाज में अनैतिकता को ही पवित्र करता हो. हाईकोर्ट ने इस मामले में याचिका लगाने वाले शख्स पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है.

मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रशेखर और जस्टिस मदन गोपाल व्यास की बेंच ने कहा कि बंदी प्रत्यक्षीकरण के मामले में लोकस स्टैंटाई के पांरपरिक सिद्धांत में छील दी गयी हो लेकिन जो शख्स अपनी विवाहित बहन के साथ ही लिव इन रिलेशनशिप में होने का दावा कर रहा हो, वो कभी भी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर नहीं कर सकता है. जिसमें दावा हो कि उसकी बहन अपने ही पति की अवैध हिरासत में हैं.

आपको बतादें कि याचिकाकर्ता ने एक विवाहित महिला के लिए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को उससे ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक क्रूरता के आधार पर दायर की थी. शख्स ने महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने का दावा किया और पाया गया कि वो उसका अपना सगा भाई है.
 

Rajasthan Weather Update: पहाड़ो पर हो रही बर्फबारी से कांप रहा राजस्थान, बर्फीली हवा से ठंड से लिया यू-टर्न, पढ़ें वेदर अपडेट
 

राजस्थान में 14 करोड़ की बोली ने उड़ाए होश, मायरे की दौलत ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 80 बीघा जमीन के साथ सोना-चांदी का खजाना...

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;