महवा नगर पालिका के कर्मचारी को 15 दिन में बकाया वेतन दें, वरना... हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2666108

महवा नगर पालिका के कर्मचारी को 15 दिन में बकाया वेतन दें, वरना... हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश

Rajasthan High Court: राजस्थान हाई कोर्ट ने महवा नगर पालिका के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का 15 महीने का बकाया वेतन 15 दिन के भीतर देने के आदेश जारी किए हैं। अदालत ने यह भी निर्देश दिया है कि यदि निर्धारित समय में भुगतान नहीं किया गया तो पंचायती राज आयुक्त, स्थानीय निकाय निदेशक और नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी का वेतन रोक दिया जाएगा.

Rajasthan High Court
Rajasthan High Court

Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट ने महवा नगर पालिका के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का पन्द्रह महीने का बकाया वेतन 15 दिन में देने के आदेश दिए हैं. ऐसा नहीं करने पर अदालत ने पंचायती राज आयुक्त, स्थानीय निकाय निदेशक और नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी का वेतन रोकने को कहा है. वहीं, अदालत ने कहा कि यदि प्रमुख स्वायत्त शासन सचिव आदेश की पालना में फेल हुए तो मुख्य सचिव को निर्देश दिए जाते हैं कि वे प्रमुख स्वायत्त शासन सचिव का वेतन रोक लें. जस्टिस अनूप कुमार ढंड की एकलपीठ ने यह आदेश संतराम शर्मा की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए.

राज्य सरकार की ओर से कोई भी वकील नहीं हुआ पेश
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता केपी सिंह ने कहा कि अदालत ने गत 18 फरवरी को राज्य सरकार को आखिरी मौका देते हुए पूछा था कि याचिकाकर्ता का बकाया वेतन क्यों रोका गया है. इस पर सरकारी वकील ने इस संबंध में दिशा-निर्देश प्राप्त करने के लिए समय मांगा. अदालत की ओर से समय देने के बावजूद राज्य सरकार की ओर से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ. 

15 दिन में प्रार्थी का बकाया वेतन देने के निर्देश
इस पर अदालत ने कहा कि आदेश के बाद भी राज्य सरकार ने यह नहीं बताया है कि याचिकाकर्ता वेतन क्यों रोका गया है. इसलिए याचिका निस्तारित कर राज्य सरकार को निर्देश दिया जाता है कि वह 15 दिन में प्रार्थी का बकाया वेतन दे. वहीं ऐसा नहीं होने पर प्रमुख स्वायत्त शासन सचिव संबंधित अफसरों का वेतन रोकें. याचिका में कहा गया कि था कि राज्य सरकार ने बिना किसी कारण याचिकाकर्ता का वेतन दिसंबर, 2023 से रोक दिया था. 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: पड़ोसन के प्यार में 'पागल' अधेड़, 4-5 साल चला अफेयर, फिर... 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;