Rajasthan Job Vacancy: राजस्थान सरकार ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्तियां, 50 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2688679

Rajasthan Job Vacancy: राजस्थान सरकार ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर भर्तियां, 50 हजार से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

Rajasthan Job Vacancy: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 53749 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज 21 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल 2025 है. इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए  इस भर्ती में 19 अप्रैल तक आवेदन करने का समय है.  

 

Rajasthan Job Vacancy
Rajasthan Job Vacancy

Rajasthan Job Vacancy: राजस्थान में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 53749 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आज 21 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी rssb.rajasthan.gov.in और पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल 2025 है. 

यह भी पढ़ें- पहले साथ में की पार्टी, फिर मोबाइल को लेकर हुआ विवाद, घर के बाहर युवक की हत्या

इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए  इस भर्ती में 19 अप्रैल तक आवेदन करने का समय है. इस भर्ती के लिए आवेदन से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) शुल्क जमा करना आवश्यक है. साथ ही आवेदन पत्र में अभ्यर्थियों को एक महीने से अधिक पुरानी फोटो अपलोड नहीं करनी है और विजिबल मार्क भरना अनिवार्य है.

इस भर्ती के तहत पहले 52453 पद भरे जाने थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 53749 पदों के लिए आवेदन लिए जाएंगे. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने संशोधित नोटिफिकेशन जारी कर दी है. इसमें 668 पदों की बढ़ोतरी हुई है. अब नॉन-टीएसपी श्रेणी के लिए 48199 और टीएसपी श्रेणी के लिए 5550 पद निर्धारित किए गए हैं.

इस भर्ती के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष तक की तय की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 से की जाएगी. आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के लिए विशेष छूट दी गई है. SC/ST/OBC/EWS पुरुष के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है. SC/ST/OBC/EWS महिला के लिए 10 वर्ष की छूट और सामान्य वर्ग की महिला के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है. 10वीं पास अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने 18 से 21 सितंबर 2025 के बीच इस परीक्षा को आयोजित करवाएगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT), टैबलेट आधारित (TBT) या ऑफलाइन (OMR शीट) में से किसी भी माध्यम से आयोजित हो सकती है, यदि परीक्षा अलग-अलग चरणों में कराई जाती है, तो नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाई जाएगी.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;