Rajasthan Crime: कोटपूतली-बहरोड़ में 50 लाख रुपये की शराब और बीयर जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2660718

Rajasthan Crime: कोटपूतली-बहरोड़ में 50 लाख रुपये की शराब और बीयर जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

Rajasthan Crime: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर की कुल 684 पेटियों को जब्त की, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है. 

Rajasthan Crime
Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: कोटपूतली-बहरोड़ जिले के शाहजहांपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये पंजाब मार्का की विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर की कुल 684 पेटियों को जब्त किया. जब्त शराब व बीयर की कीमत करीब 50 लाख रुपये आकी गई है. शराब परिवहन में प्रयुक्त आईसर बंद बॉडी कंटेनर को जप्त किया है, जिसमें 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. 

शाहजहांपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए एन.एच. 48 पर पंजाब मार्का की अवैध अंग्रेजी शराब व बीयर की विभिन्न ब्रांड की कुल 684 पेटियां मय परिवहन में प्रयुक्त आईसर बंद बॉडी कंटेनर को जब्त किया.  साथ ही अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर विक्रमसिंह पुत्र बलवीर सिंह जाति मजवी उम्र 37 साल निवासी खण्डवाला छेहरटा रोड अमृतसर (पंजाब),  नवीन उर्फ टोनी पुत्र सुन्दर जाति निवासी बांस पदमका थाना पटौदी जिला गुरूग्राम (हरि.) को गिरफ्तार किया गया. 

जप्त अवैध शराब व वाहन की कुल कीमत करीब 50 लाख रुपये आकी गई है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए वाहन आईसर बंद बॉडी कंटेनर नं. HR 55 AK 1279 मय चालक व परिचालक को डिटेन किया.  कंटेनर की तलाशी में अवैध अग्रेजी शराब / बीयर की विभिन्न ब्रांड़ की कुल 684 पेटियों को जब्त किया और 2 अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार किया.  आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया. 

पढ़िए कोटपूतली-बहरोड़ की एक और खबर 
Kotputli-Behror News: कलक्टर ने किया फार्मर रजिस्ट्री अभियान के तहत शिविरों का निरीक्षण 

 
Kotputli-Behror News: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ में एग्रीस्टैक योजनांतर्गत फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में किया गया, जिसमें कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने आयोजित शिविरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. 

कलेक्टर विराटनगर तहसील की ग्राम पंचायत तेवड़ी, पुरावाला एवं अमलोदा दुदी में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों का औचक निरीक्षण करने पहुंची, जहां शिविरों में अब तक हुए पंजीकरण की जानकारी लेते हुए शिविर प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

कलेक्टर ने कहा कि फार्मर रजिस्ट्री शिविरों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाए. राजस्व ग्रामों के लक्ष्यानुरूप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के समस्त किसानों का पंजीकरण करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार व व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से अधिकाधिक पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा.

निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायतों में जारी शिविरों में तकनीकी स्टाफ लगाने, नेट कनेक्टिविटी की उपलब्धता बढ़ाने, बैकअप प्लान रखने और आवश्यकता होने पर फॉलोअप शिविर आयोजन के निर्देश दिए. साथ ही मौके पर मौजूद कृषि पर्यवेक्षक, पटवारी, गिरदावर सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को इन शिविरों की जानकारी देते हुए उनका पंजीकरण कर लाभ दिलवाना सुनिश्चित किया जाए.

इस दौरान मौजूद उपखंड अधिकारी विराटनगर अमिता मान ने बताया कि विभिन्न ग्राम पंचायतों में जारी शिविरों में किसानों को विशिष्ट फार्मर आईडी सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है. शिविर में पंजीकरण के लिए किसान का आधार कार्ड, अद्यतन जमाबंदी और जन आधार कार्ड (मोबाइल फोन से जुड़ाव हो) साथ लाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि कलेक्टर के शिविरों में पहुंचने पर ग्रामवासियों ने कलेक्टर का स्वागत व अभिवादन किया. साथ ही शिविरों में दी जा रही सुविधाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. 

TAGS

;