Rajasthan News: भजनलाल सरकार ने पेपर लीक मामले में जांच के लिए दिसंबर 2023 में एक SIT का गठन किया था. अब SIT की जांच के दौरान कई लोक सेवकों की निलंबन और बर्खास्त किया गया है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक मामले में लगातार भजनलाल सरकार एक्शन में नजर आ रही है. एक के बाद एक लोक सेवकों को निलंबित और बर्खास्त करने प्रक्रिया चल रही है. भजनलाल शर्मा की सरकार बनने के बाद ही पेपर लीक मामलों की जांच पर तगड़ा एक्शन लिया गया. इस संदर्भ में सरकार ने दिसंबर 2023 में एक SIT का गठन किया, जिसके बाद पेपर लीक मामले की जांच की गई. जांच के दौरान कई लोक सेवकों की केस में मिली भगत होने के कारण उन्हें निलंबन और बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू हुई. अब तक की कार्रवाई में प्रदेश में कुल 86 लोक सेवक बर्खास्त किए जा चुके हैं. ये निलंबन और बर्खास्त अलग-अलग पेपर लीक मामलों में हुए हैं.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस-एसओजी) वीके सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर SIT गठित होने के बाद कुल 86 लोक सेवकों को बर्खास्त कर दिया गया है, जिनमें SI भर्ती परीक्षा 2021 में चयनित 45 प्रशिक्षु उप निरीक्षक के नाम भी शामिल है.
इस मामले में अब दौसा जिले के निलंबित पटवारी पर गाज गिरी है. उसे बर्खास्त कर दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एटीएस-एसओजी) वीके सिंह ने बताया कि आरोप सिद्ध होने के बाद दौसा जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार ने शुक्रवार को पटवारी हर्षवर्धन मीणा को सेवा से बर्खास्त किया. ये कार्रवाई JEN भर्ती परीक्षा 2020 के पेपर लीक मामले में हुई है.
सिंह ने कहा कि जेईएन भर्ती परीक्षा 2020 के प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरफ्तारी से पहले दौसा जिले के महवा में पटवारी के पद पर रहे हर्षवर्धन मीणा के खिलाफ तीन आरोपों जांच हुई. आरोप सही साबित होने के बाद शुक्रवार को उसे बर्खास्त कर दिया गया.
हर्षवर्धन 2 जनवरी 2024 से ड्यूटी पर नहीं थे. उसे पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) जयपुर ने 18 फरवरी 2024 को पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश में भारत-नेपाल सीमा से हिरासत में लिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपने और अपने परिवार के नाम पर विभिन्न प्रकार की चल-अचल संपत्ति एकत्र की है, जिसका उल्लेख वार्षिक कार्य मूल्यांकन रिपोर्ट में नहीं है.
अधिकारी ने यह भी बताया कि यही उनकी सरकारी सेवा समाप्ति का मुख्य कारण थे. सिंह ने बताया, हर्षवर्धन की पत्नी सरिता मीणा को भी पिछले साल दिसंबर में इसी मामले के तहत बर्खास्त किया गया था. वह भीलवाड़ा में पटवारी के पद पर कार्यरत थी.
ये भी पढ़े- Rajasthan Temple: इस मंदिर के घड़े से असुर आज भी पीते हैं पानी, लेकिन दूध डालते ही हो जाता है ये चमत्कार
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!