Rajasthan News: मुख्यमंत्री निवास पर हुआ होली स्नेह मिलन समारोह, भजनलाल शर्मा ने आमजन के साथ खेली होली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2680743

Rajasthan News: मुख्यमंत्री निवास पर हुआ होली स्नेह मिलन समारोह, भजनलाल शर्मा ने आमजन के साथ खेली होली

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मुख्यमंत्री निवास पर होली का पर्व बड़े हर्षाल्लास के साथ मनाया. मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में लोक कलाकारों ने ब्रज की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.

 

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज मुख्यमंत्री निवास पर होली का पर्व बड़े हर्षाल्लास के साथ मनाया. मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस दौरान बड़ी संख्या में आए आमजन से आत्मीय मुलाकात कर फूलों और प्राकृतिक रंगों से होली खेली. मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में लोक कलाकारों ने ब्रज की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी.

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: जोश और उत्साह के साथ डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा ने खेली होली, बोले...

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को होली के पर्व की बधाई देते हुए कहा कि रंगों का यह पर्व बेहद ही निराला है. हमें आपसी कटुता को भुलाते हुए एक-दूसरे को गले लगाने की सीख देता है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर के लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. 

CM भजनलाल शर्मा ने युवा, किसान, महिला और मजदूर सहित पूरे प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना की. समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की धर्मपत्नी गीता शर्मा भी मौजूद रहीं. इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में आमजन ने CM भजनलाल शर्मा के साथ होली मनाई.

पढ़ें भीलवाड़ा की बड़ी खबर

भीलवाड़ा शहर सहित जिले भर मे रंगोत्सव पर्व होली बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. लोग जमकर रंग गुलाल अबीर लगाकर नाचते गाते त्योहार का आंनद ले रहे हैं. सुबह से ही लोग समूह बनाकर एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

कहीं होली के धमाल पर लोग होली की मस्ती में झूमते नाचते दिखाई दे रहे हैं. घुलंडी के पर्व पर बच्चे बुढ़े जवान और महिलाएं आज सभी होली के रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं और त्योहार के अवसर पर एक दूसरे के घर जाकर नाचते गाते होली की बधाई दे रहे हैं.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;