राजस्थान विधानसभा में गूंजा बच्चों के गायब होने का मामला, कांग्रेस MLA सुरेश मोदी बोले संगठित गिरोह का हाथ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2688540

राजस्थान विधानसभा में गूंजा बच्चों के गायब होने का मामला, कांग्रेस MLA सुरेश मोदी बोले संगठित गिरोह का हाथ

Rajasthan News : राजस्थान विधानसभा में आज कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी ने एक गंभीर विषय की तरफ सदन का ध्यान आकर्षित किया. मामला है नीम का थाना से बच्चों के अपहरण और गायब होने का...

 

Rajasthan News
Rajasthan News

Rajasthan News : राजस्थान विधानसभा में नीम का थाना इलाके गुमशुदा  बच्चों के अपहरण की आशंका को लेकर सदन का ध्यान आकर्षित किया गया. कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी ने शून्यकाल में सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया और कहा कि  यह एक गंभीर मामला है.

सुरेश मोदी ने कहा कि मैं बच्चों की गुमशुदगी के कुछ मामले आपके माध्यम से सरकार के संज्ञान में लाना चाहता हूं और शीघ्र कार्रवाई का आग्रह करता हूं. FIR नंबर 67 कोतवाली थाना नीम का थाना में हिमांशु पुत्र मुरारी लाल उम्र 17 साल 4 मार्च से गायब है. इस बच्चे के पास मोबाइल भी नहीं है और यह घर से चाट खाने के लिए निकला था, आज तक वापस नहीं आया है.

कांग्रेस विधायक सुरेश मोदी ने आगे कहा कि सदर थाना निवासी 17 वर्षीय विष्णु सैनी पुत्र नानगराम भी 4 मार्च से गायब है. वही  तीसरा मामला कोतवाली थाना का है. यहां  दिनेश कुमार मीणा नीम का थाना का रहने वाला है ये 19 तारीख से लापता है. पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

विधायक ने बताया कि पुलिस की अब तक की गयी कार्रवाई से कोई भी परिवार संतुष्ट नहीं है. विधायक ने कहा पुलिस के लिए भले ही यह लास्ट पार्टी का मामला हो सकता है,  परंतु जिस परिवार का जवान बच्चा गायब हुआ है, उनकी तो दुनिया ही अंधेरी हो गई है.

विधायक ने कहा कि गृह राज्य मंत्री से निवेदन है कि इन तीनों मामलों में टीम गठित कर जल्द से जल्द कार्रवाई करावे के साथ ही दिखाएं कि यह कोई संगठित गिरोह की अपहरण की साजिश तो नहीं है. कहीं अपहरण करके इन बच्चों को अनैतिक कार्यों में तो नहीं लगता रहा है. बच्चे अलग-अलग जाति के हैं अलग-अलग जगह से के रहने वाले हैं.

विधायक ने बताया कि  इन तीन में से दो तो एक ही समय एक ही तारीख पर गायब हुए हैं.  सरकार इस मामले की गंभीरता को ध्यान से लेवे और इस पर शीघ्र कार्रवाई करावे कोई स्पेशल टीम इसके लिए लगाएं.

TAGS

;