Rajasthan News: विधानसभा में CM भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा, इन पदों पर निकलेंगी 25750 भर्तियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2679546

Rajasthan News: विधानसभा में CM भजनलाल शर्मा की बड़ी घोषणा, इन पदों पर निकलेंगी 25750 भर्तियां

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आगामी वित्त वर्ष में 10 हजार स्कूली शिक्षकों और 4 हजार पटवारियों की भर्ती की घोषणा की है. भजनलाल ने पूर्ववर्ती सरकार के समय में हुए समस्त अविवेकपूर्ण कार्यों की जांच करवाने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने की भी घोषणा की.

 

Rajasthan News
Rajasthan News

Rajasthan News: भजनलाल शर्मा ने 12 मार्च बुधवार को विधानसभा में वित्त तथा विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए आगामी वित्त वर्ष में 10 हजार स्कूली शिक्षकों और 4 हजार पटवारियों की भर्ती की घोषणा की है. भजनलाल ने कहा कि राजस्थान दिवस अब चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: हत्या या आत्महत्या... चार दिन से लापता युवक का सरसो के खेत में मिला शव

उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के समय में हुए समस्त अविवेकपूर्ण कार्यों की जांच करवाने के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने की भी घोषणा की. CM भजनलाल शर्मा ने आगामी वर्ष में वन विभाग में 1750 कार्मिक, 4 हजार पटवारी, 10 हजार स्कूली शिक्षकों की भर्ती और 10 हजार पदों पर पुलिस में भर्ती की घोषणा की है. 

भजनलाल शर्मा ने संगठित निजी क्षेत्र में 50 हजार रुपये तक के मासिक वेतन की नौकरी करने वाले युवाओं को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से सहायता के रूप में 10 हजार रुपये उपलब्ध कराने के लिए 'मुख्यमंत्री युवा रोजगार प्रोत्साहन योजना' प्रारंभ करने की घोषणा की. 

साथ ही CNG एवं PNG पर वैट दर घटाकर 7.5 प्रतिशत किए जाने की भी घोषणा की. गरीबी मुक्त राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने के लिए 'पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना' प्रारंभ किए जाने की भी घोषणा की. 

यमुना का पानी लाने के ल‍िए DPR तैयार

विधानसभा में CM भजनलाल शर्मा के भाषण के बाद राजस्थान विनियोग विधेयक-2025 और राजस्थान वित्त विधेयक-2025 को ध्वनिमत से पारित कर दिया. इन विधेयकों पर चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुना जल को राजस्थान में लाने के लिए संयुक्त DPR तैयार करने के लिए कार्यबल का गठन किया है.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;