Rajasthan News: राजस्थान के मंत्री मदन दिलावर ने हाल में ही बच्चों के कम नंबर आने पर बड़ा बयान दिया है. मंत्री दिलावर ने कम नंबर पर बच्चे को नहीं...बल्कि मास्टर साहब के फेल होने की बात कही है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षामंत्री मदन दिलावर हाल में ही नागौर दौरे पर रहे. यहां उन्होंने बच्चों की शिक्षा को लेकर कई बातें की हैं. वहीं बच्चों के 40 से कम नंबर आने पर उन्होंने शिक्षकों को जिम्मेदार बताया है. मंत्री जी ने बच्चों के कम नंबर आने पर कहा कि- ऐसी स्थिति में बच्चे नहीं बल्कि मास्टर साहब फेल होंगे.
मंत्री दिलावर ने हाल में ही दिए बयान में कहा कि यदि किसी स्टूडेंट के बोर्ड परीक्षा में आधे से भी कम अंक आ जाते हैं, तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ शिक्षक जिम्मेदार माने जाएंगे. उन्होंने चेतावनी भदेते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में शिक्षकों को दूसरे स्थान पर ट्रांसफर कर दिया जाएगा. अगर शिक्षक गंगानगर में कार्य कर रहा है, तो उसे बांसवाड़ा भेजा जाएगा. वहीं बांसवाड़ा में होगा, तो गंगानगर भेज दिया जाएगा. इससे शिक्षकों में जिम्मेदारी का एहसास बढ़ेगा और वह बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए मोटीवेट करेंगे.
इतना ही नहीं शिक्षामंत्री ने ऐसान भी किया कि नए नियमों के मुताबिक बोर्ड परीक्षाओं में उत्तर पुस्तिकाओं की री-टोटलिंग के साथ री-चेकिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस घोषणा से पहले सिर्फ दो बार ही री-टोटलिंग कर सकते थे, लेकिन अब पायलट प्रोजेक्ट के रूप में गणित विषय से री-चेकिंग शुरू होगी.
उन्होंने कहा कि इस सुविधा से विद्यार्थियों को अपने अंकों को लेकर किसी तरह का शक नहीं रहेगा. इसके अलावा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रश्न पत्रों को तीन से चार खंडों में डिवाइड किया जाएगा. विभिन्न विषयों के पेपर को विशेषज्ञों की सहायता से तैयार किया जाएगा, जिससे नकल माफिया पर लगाम कस सके.
ये भी पढ़ें- IIFA 2025 Looks: आईफा 2025 में दिखा सितारों का अतरंगी स्टाइल, उर्फी को देख बोले लोग- शुक्र है यहां तो पूरे कपड़े...
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!