Police Boycott Holi: होली बहिष्कार करने वाले पुलिसकर्मियों को मिला अशोक गहलोत का समर्थन, CM भजनलाल को दी नसीहत!
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2681491

Police Boycott Holi: होली बहिष्कार करने वाले पुलिसकर्मियों को मिला अशोक गहलोत का समर्थन, CM भजनलाल को दी नसीहत!

Rajasthan Police Boycott Holi: पुलिसकर्मियों द्वारा होली के बहिष्कार पर राजनीति शुरू हो गई है. ऐसे में अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी होली का बहिष्कार करने वाले पुलिसकर्मियों के समर्थन में उतर गए. अशोक गहलोत ने CM भजनलाल शर्मा से पुलिसकर्मियों की मांगों पर सकारात्मक फैसला लेने की अपील की है. 

 

Rajasthan Police Boycott Holi
Rajasthan Police Boycott Holi

Rajasthan Police Boycott Holi: राजस्थान में कई जिलों में राजस्थान पुलिस के जवानों ने अपनी मांगों को लेकर होली का बहिष्कार किया. पुलिसकर्मियों द्वारा होली के बहिष्कार पर राजनीति शुरू हो गई है. ऐसे में अब पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी होली का बहिष्कार करने वाले पुलिसकर्मियों के समर्थन में उतर गए. 

यह भी पढ़ें- ये परंपरा है या सजा? अनहोनी से बचने के लिए लोग बहाते हैं खून, नहीं देखी होगी...

अशोक गहलोत ने CM भजनलाल शर्मा से पुलिसकर्मियों की मांगों पर सकारात्मक फैसला लेने की अपील की है. पुलिसकर्मियों द्वारा होली का बहिष्कार किया गया. इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बयान सामने आया है. 

अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि कल प्रदेशभर में उल्लासपूर्ण एवं शांतिपूर्वक होली मनाने में योगदान देने के बाद आज पुलिसकर्मी होली का बहिष्कार कर रहे हैं. मेरी मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से अपील है कि अविलंब इस मामले में दखल दें एवं पुलिसकर्मियों को होली खेलने के लिए उनकी मांगों पर सकारात्मक फैसला करें.

सरकार के समक्ष तमाम लंबित मांगों जैसे डीपीसी से प्रमोशन, मैस भत्ता बढ़ाने, साप्ताहिक अवकाश इत्यादि मांगों को लेकर पुलिसकर्मी आज होली का बहिष्कार कर रहे हैं. पूर्व में हमेशा बजट में पुलिसकर्मियों के हित में घोषणा होती थीं.

होली सालभर में आने वाला त्यौहार है. हमारे नेता प्रतिपक्ष एवं कई विधायकों ने विधानसभा में भी आपकी इन मांगों को उठाया है एवं आगे भी हम मजबूती से सरकार के समक्ष आपकी मांगों को रखेंगे. मेरा सभी पुलिसकर्मियों से निवेदन है कि बहिष्कार पर पुनर्विचार कर आप अपने साथियों एवं परिजनों के साथ होली का त्यौहार मनाएं.

किरोड़ी लाल मीणा ने किया ट्वीट

पुलिसकर्मियों द्वारा होली बहिष्कार पर मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर लिखा कि आपकी मांगे मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर पूर्ण कराऊंगा. होली वार्षिक पर्व है, जो आनंदप्रदायक है. इसका पालन और इस पर उत्सव आयोजित करना धर्म है. 

प्रदेश के पुलिसकर्मियों से मेरा आग्रह है कि आपकी जो भी मांगें हैं, वह मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर पूर्ण कराऊंगा. आप सभी विपरीत परिस्थितियों में सदा जनसेवा में प्रतिबद्ध पुलिसकर्मियों से मेरा विनम्र आग्रह है कि वैदिक पर्व होली पूरे उल्लास के साथ मनाएं.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;