Kirodi Lal Phone tapping: मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पिछले कुछ दिनों से फोन टैपिंग वाले बयान से सुर्खियों में हैं. दरअसल किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि सरकार उनका फोन रिकॉर्ड करवा रही है और उनके पीछे CID लगाई गई है.
Trending Photos
Kirodi Lal Phone tapping: भजनलाल सरकार में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पिछले कुछ दिनों से फोन टैपिंग वाले बयान से सुर्खियों में हैं. दरअसल किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि सरकार उनका फोन रिकॉर्ड करवा रही है और उनके पीछे CID लगाई गई है. किरोड़ी लाल के इस बयान के बाद से सियासत में एक हलचल सी मच गई जिसका मुद्दा विपक्ष ने भी विधानसभा सत्र में उठाया.
यह भी पढ़ें- नाबालिग भतीजी से अधिकारी रोज करता था छेड़छाड़, एक दिन पत्नी ने किया विरोध...
बीते रविवार को किरोड़ी लाल ने जालोर में एक कार्यक्रम के में सम्मिलित होने के दौरान फिर से यही बात दोराई. किरोड़ी लाल जालोर में एक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और वहां उन्होंने कहा कि मेरा फोन रिकॉर्ड किया जा रहा है और मेरे पीछे CID छोड़ गई है. किरोड़ी लाल के दोबारा इस बयान के बाद एक बार फिर से सियासी गलियारों में हलचल मच गई.
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को लंबे समय के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ एक मंच पर दिखाई दिए. इसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक और कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. कार्यक्रम के बाद किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से अधिकारियों फोन टैप करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार में जो अधिकारी लगे थे, वे आज भी वहीं जमे बैठे हैं. वो लोग ही मेरा फोन टैप करवा रहे हैं. किरोड़ी लाल ने कहा कि मेरा फोन आज भी टैप हो रहा है. CID को मेरे पीछे लगाया गया है. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि फोन टैपिंग को लेकर मैंने जो बयान दिया था.
वह इस आधार पर दिया था कि पिछली सरकार में मैंने जब-जब आंदोलन किया. तब-तब मेरा फोन टैप हुआ. CID को मेरे पीछे लगाया गया. भले ही प्रदेश में सरकार बदल गई, लेकिन आज भी गहलोत सरकार के अधिकारी लगे हुए हैं. वे अधिकारी ही मेरा फोन टैप करवा रहे हैं.
किरोड़ी लाल ने आगे कहा कि लोकेश शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी फोन टैपिंग के बारे में बात कर चुके हैं. हालांकि किरोड़ी लाल मीणा ने ये भी कहा कि टैपिंग को लेकर मुझे पार्टी फोरम पर बात करनी चाहिए थी, लेकिन जो पहले के लगाए हुए अधिकारी हैं वे अब तक नहीं हटे हैं. वो ही फोन टैप कर रहे हैं.