Rajasthan Politics: जूली के आरोप पर राठौड़ का करारा जवाब, बोले- संघ की शाखा में आकर संस्कार लें...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2680068

Rajasthan Politics: जूली के आरोप पर राठौड़ का करारा जवाब, बोले- संघ की शाखा में आकर संस्कार लें...

Rajasthan News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को संघ की शाखाओं में आकर संस्कार लेने का सुझाव दिया है. राठौड़ ने जूली के RSS पर आरोपों को लेकर कहा कि जूली शाखाओं में आकर देखें कि वहां छुआछूत है या नहीं ? वहीं, माधुरी दीक्षित को बी कैटेगरी की एक्ट्रेस बताने पर राठौड़ ने कहा कि यह जूली ही तय कर सकते हैं.

Madan Rathore
Madan Rathore

Rajasthan News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं से होली की रामा श्यामा की. इस मौके पर राठौड़ ने प्रदेश कार्यालय में ''अधिवक्ता होली मिलन समारोह'' के पोस्टर का विमोचन किया. इस मौके पर विधि प्रकोष्ठ के संयोजक सौरभ सारस्वत व अन्य वकील मौजूद थे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने ढप बजाकर होली के धमाल की बधाइयां भी दी. राठौड़ ने कहा कि सब रंगों के इस त्योहार को मिलजुल कर मनाएं. इस दौरान किसी को चोट नहीं पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखें। मिठाइयां खाएं और खिलाएं, हुड़दंग से दूर रहें.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के आरएसएस पर लगाए आरोप को लेकर राठौड़ ने कहा कि जूली संघ शाखा में आ गए होते तो पता चल गया होता कि शाखा में क्या होता है. महात्मा गांधी भी कार्यक्रम में आए थे और उन्होंने पूछा था कि वाल्मीकि समाज के कितने लोग हैं, तो सब खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि हम सब साथ खाना खाते हैं. संघ में बरसों तक काम करने के बाद भी जाति पता नहीं होती है. हमारे दिमाग में यह भावना नहीं है, वो हमारी शाखाओं में नहीं गए, इसलिए उनको पता नहीं. उनको भी हमारी शाखाओं में आना चाहिए, संस्कार लेना चाहिए.

जूली के माधुरी दीक्षित को बी ग्रेड की एक्ट्रेस बताने पर मदन राठौड़ ने कहा कि किस अभिनेत्री को किसी कैटेगरी में डालना है, वो टीकाराम जूली ही कर सकते हैं. मदन राठौड़ ने कहा जूली ने FA को लेकर जो आरोप लगाए वे गलत. पेंशन, किसान सम्मान निधि सब समय पर दी जा रही है. राजस्थान में जहां तक कार्यक्रम होते हैं अपने अपने स्तर पर होते हैं, इन पर छींटा कसी करना ठीक नहीं है. आमोद प्रमोद के कार्यक्रम होते रहने चाहिए. हर कोई आमोद प्रमोद के कार्यक्रम करते हैं. आईफा अवार्ड्स बड़ा आयोजन है. थोड़ा खर्चा हुआ तो क्या हुआ ? रोजगार और पर्यटन के कई रास्ते खुले हैं, लेकिन कांग्रेस ने किसके संयोजन पर कितना पानी की तरह पैसा बहाया था, इसका हिसाब वह भी दे.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से विधानसभा में की गई घोषणाओ को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि भजनलाल जी ने जनता के लिए सौगातों के द्वार खोल दिए. गरीबी हटाओ के नारे लगे, लेकिन भजनलाल सरकार ने पांच हजार गांवों को गरीबी उन्मूलन के लिए चिह्नित किया है. परिवारों को गरीबी से बाहर निकालकर गरीबी उन्मूलन किया जाएगा. वहीं, 26 हजार लोगों को नौकरी और रोजगार भी दिया जाएगा. भाजपा की हर सरकार ने जानता को दिया सुशासन. युवाओं को दी नौकरी..किसानों और कर्मचारी वर्ग के लिए भी किये काम, पुलिस को सशक्त करने के लिए भी ने कई घोषणा की है. भजनलाल सरकार प्रदेश के विकास के लिए जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में होली पर फिर बिगड़ेगा मौसम, ताबड़तोड़ बारिश के साथ गिरेंगे ओले 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;