Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में भले ही पक्ष और विपक्ष के बीच में गतिरोध खत्म हो गया हो, लेकिन पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच खटास साफ नजर आ रही है. गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता टीकाराम जूली को सुपर सीड करना चाहते हैं.
Trending Photos
Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में भले ही पक्ष और विपक्ष के बीच में गतिरोध खत्म हो गया हो, लेकिन पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच खटास साफ नजर आ रही है. नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में पीछे नहीं रह रहे हैं. एक दूसरे के ऊपर तंज कसने का सिलसिला जारी है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: युवक के पेट से धड़ाधड़ निकलने लगे जीरा और राई! डॉक्टर्स ने पकड़ा माथा
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कांग्रेस नेताओं पर तंज कसा. मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता टीकाराम जूली को सुपर सीड करना चाहते हैं. विधानसभा परिसर में मीडिया से बोलते हुए जवाहर सिंह ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को आड़ हाथ लिया.
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि टीकाराम जूली को भले ही नेता प्रतिपक्ष बना दिया गया हो, लेकिन पार्टी में उनकी चलती नहीं है. सदन में हुए गतिरोध को लेकर टीकाराम जूली ने वार्ता में पहले ही स्वीकार कर लिया था कि सदन में जो गतिरोध हुआ है. उसके लिए उन्होंने गलती मान ली थी.
बेढम ने कहा कि मुझे लगता है कि कांग्रेस के कुछ नेता टीकाराम जूली को सुपर सीड करना चाहते हैं, लेकिन जब कांग्रेस के नेता जनता में एक्सपोज होने लगे तब इन कांग्रेस के नेताओं को बुद्धि आई और कल सदन में माफी मांगी. इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल की भी सराहना की.
गौरतलब है कि विधानसभा में 7 दिन के गतिरोध के बाद गुरुवार को प्रतिपक्ष सदन में आया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से क्षमा मांगी. इसके बाद गोविंद सिंह डोटासरा सहित 6 विधायकों का निलंबन समाप्त किया गया.