Rajasthan Politics: कांग्रेस केवल मुद्दे बनाने और हंगामा खड़ा करने का काम करती है- सतीश पूनिया
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2668077

Rajasthan Politics: कांग्रेस केवल मुद्दे बनाने और हंगामा खड़ा करने का काम करती है- सतीश पूनिया

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पूनियां ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया. पूनियां ने कहा कि वह केवल मुद्दे बनाने और हंगामा खड़ा करने का काम करती है. कांग्रेस की इस प्रवृत्ति से सदन की गरिमा प्रभावित हो रही है.

 

Rajasthan Politics
Rajasthan Politics

Rajasthan Politics: राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरियाणा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया. विशेषाधिकार हनन मामले में सदन से वॉक आउट करने पर उन्होंने कांग्रेस नेताओं की प्रवृत्ति चुगलखोर पड़ोसन जैसी बताई, जो केवल बिना बात हल्ला करती है. 

यह भी पढ़ें- होटल के कमरे में गांजे के साथ पकड़े गए IIT बाबा अभय सिंह, पुड़िया निकालकर बोले...

इसके साथ ही पूनियां ने रीट और आरएएस परीक्षा के निर्विघ्न सफल आयोजन के लिए भी भजनलाल सरकार को बधाई दी. प्रदेश में हाल ही में आरएएस प्री और रीट परीक्षा का आयोजन किया गया. दोनों परीक्षाओं के निर्विघ्न सफल आयोजन को सरकार भुनाना चाहती है. 

यही कारण है कि अलग-अलग माध्यम से सरकार इस मुद्दे को जनता और खासकर नौजवानों के सामने रखना चाह रही है. सरकार चाहती है कि जिस पेपरलीक के मुद्दे को लेकर बीजेपी सत्ता में आई है. वहीं इन दोनों परीक्षाओं में पेपरलीक होना तो दूर अफवाह या सूचना तक नहीं आई.

BJP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने की प्रेस कांफ्रेंस

BJP प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूनिया ने कहा कि इन दोनों परीक्षाओं के निर्विघ्न आयोजन से नौजवानों के प्रति सरकार का संवदेन प्रकट होता है. सरकार ने आरएएस प्री और रीट की परीक्षा में बिना किसी नेटबंदी से कानून व्यवस्था से सुचारू आयोजित कर प्रदेश के नौजवानों को सपनों को पूरा करने का काम किया. 

पूनिया ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि जम्मू कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को लेकर नेटबंदी को कांग्रेसी नेता मुद्दा बनाते थे, लेकिन बाद में कांग्रेस परीक्षाओं में नेट बंदी करवाती थी. पूनिया ने कहा कि राजस्थान में आरएएस प्री और रीट परीक्षा बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हुई. 

इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार को साधुवाद. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में 16 जगहों पर पेपरलीक के 144 केस दर्ज किए गए. इनमें एसओजी ने 98 मामले दर्ज किए. एसओजी ने करीब 57 केस में 329 गिरफ्तार किए तथा अभी भी 146 लोग जेल में है.

पूनियां ने कहा कि कांग्रेस हार के 10 बड़े कारणों में एक पेपर लीक 

डॉ सतीश पूनिया ने कहा कि 2018 से 2023 तक कांग्रेस पार्टी की सरकार थी, उनके पापों का दंड राजस्थान की जनता ने सत्ता से बेदखल करके दे दिया. कांग्रेस के शीर्ष नेता चुनाव परिणामों पर ईवीएम को दोषी ठहराते हैं. मेरी नजर में कांग्रेस का सत्ता से बेदखल होने में दस कारणों में से पेपरलीक पहले नंबर पर है. 

सदन में भी बाहर भी व्यापक आंदोनल, लेकिन कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं होता था. रीट का इतिहास और पृष्ठभूमि विकृत थी, सबकी निगाह थी. पार्टी ने निविघ्न रूप में युवाओं को राहत देने का काम किया. कितने परिवारों में जानमाल आर्थिक संकट आया. जान मामला ऐसा जैसे अराजकता था. 

पुलिस भर्ती से लेकर परीक्षा पटवारी लाइब्रेरियन एसआई परीक्षाओं की लंबी फेरिहस्त है पेपर लीक हुआ. राजस्थान में पेपरलीक की गूंज प्रदेश के जिलों के साथ ही प्रदेशभर होगी. सतीश पूनिया ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में बार-बार पेपर लीक हुए, जिससे नौजवानों के सपनों को ठेस पहुंची. 

यही कारण रहा कि जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया था कि वह पेपर लीक जैसी घटनाओं को पूरी तरह समाप्त करेगी और सरकार इस दिशा में सख्ती से काम कर रही है.

प्रदेश में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को लेकर उठे विवाद पर सतीश पूनिया ने कहा कि यह कोई सियासी मुद्दा नहीं है और इस पर ज्यादा टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. वहीं विधानसभा में सुभाष गर्ग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन मामले पर उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष किया. 

पूनिया ने कहा कि कांग्रेस केवल हल्ला मचाने में विश्वास रखती है और उसके पास कोई ठोस तर्क नहीं है. उन्होंने कांग्रेस की तुलना "चुगलखोर पड़ोसन" से करते हुए कहा कि वह केवल मुद्दे बनाने और हंगामा खड़ा करने का काम करती है. कांग्रेस की इस प्रवृत्ति से सदन की गरिमा प्रभावित हो रही है.

विजयनगर हिंसा मामले को लेकर सतीश पूनिया ने कहा कि सरकार पूरी तरह सक्षम है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा कि विपक्ष मुद्दों को भटकाने में लगा है, लेकिन भाजपा सरकार अपने वादों पर पूरी तरह अमल करेगी और प्रदेश में सुशासन स्थापित करेगी.

TAGS

;