राजस्थान में इन रास्तों से सफर करना हुआ मंहगा! आज रात 12 बजे से बढ़ जाएगा टोल रेट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2701221

राजस्थान में इन रास्तों से सफर करना हुआ मंहगा! आज रात 12 बजे से बढ़ जाएगा टोल रेट

Rajasthan News: राजस्थान में सफर करना अब महंगा हो जाएगा. आधी रात 12 बजे से विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर टोल रेट बढ़ा दिए जाएंगे. नई दरें कार, बस, ट्रक समेत सभी वाहनों पर लागू होंगी, जिससे यात्रियों को अधिक खर्च करना पड़ेगा.

 

Symbolic Image
Symbolic Image

Rajasthan News: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) और राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (RSRDC) ने प्रदेश के विभिन्न हाईवे और रिंग रोड पर टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें सोमवार रात 12 बजे से लागू हो गई हैं, जिससे जयपुर से दिल्ली, कोटा, सीकर और अन्य जगहों पर आने-जाने का सफर महंगा हो गया है. टोल टैक्स की यह बढ़ोतरी विभिन्न टोल बूथों पर कार, बस, ट्रक और हल्के कॉमर्शियल वाहनों पर लागू की गई है.

NHAI ने जयपुर रिंग रोड के सीतारामपुरा टोल प्लाजा, अजमेर-दिल्ली बाइपास पर दौलतपुरा बूथ, जयपुर-दिल्ली ओल्ड हाईवे पर मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल बूथों पर दरें बढ़ाई हैं. शाहजहांपुर टोल पर कार चालकों को अब 190 के बजाय 200 रुपए देना होगा. दौलतपुरा टोल पर कार के लिए रेट 75 से बढ़ाकर 80 रुपए कर दी गई है जबकि बस-ट्रक के लिए यह दर 260 से 265 रुपए हो गई है. हालांकि, मनोहरपुर टोल बूथ पर कार के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

जयपुर-फागी और मालपुरा जाने पर भी टोल दरें बढ़ाई गई हैं. कार चालकों के लिए टोल रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन हल्के कॉमर्शियल व्हीकल को अब 160 की जगह 165 रुपए और बस-ट्रक चालकों को 330 की जगह 335 रुपए का टोल देना होगा.

जयपुर रिंग रोड पर भी टोल दरें बढ़ाई गई हैं. आगरा बाइपास से अजमेर बाइपास तक के 47 किलोमीटर लंबे रिंग रोड पर अब सीतारामपुरा टोल प्लाजा पर कार चालकों को 60 के बजाय 65 रुपए देना होगा. इसी प्रकार, बस-ट्रक चालकों को 205 के बजाय 215 रुपए टोल देना होगा.

जयपुर-कोटा हाईवे और जयपुर-सीकर बाइपास पर भी दरों में बढ़ोतरी हुई है. शिवदासपुरा टोल बूथ और टाटियावास टोल बूथ पर भी वाहनों के लिए टोल टैक्स बढ़ाया गया है. दो दिन पहले ही NHAI ने जयपुर-किशनगढ़ हाईवे पर टोल दरों में 5 से 70 रुपए तक की बढ़ोतरी की थी, जिससे अजमेर जाने का सफर भी महंगा हो गया है. इन नई टोल दरों से यात्रियों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा, खासकर उन लोगों पर जो इन मार्गों पर नियमित रूप से यात्रा करते हैं. 

ये भी पढ़ें- गणगौर पूजा के दौरान आग लगने से झुलसीं पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा, अहमदाबाद रेफर 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

;